Month: April 2021
तीन दिवसीय 15वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन चेंपियनशिप सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में शुरू
For Detailed News- पंचकूला, 2 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय 15 वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन चेंपियनशिप का उद्घाटन किया। अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट और जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित की जा रही इस चेंपियनशिप में करीब 125 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिनमें 2019 की अंडर 17 की नेशनल चेंपियन देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर और 2015 राष्ट्रीय खेलों के सिल्वर विजेता अक्षित महाजन भी शामिल है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता,…
5 व 6 अप्रैल को खुलेगा पोर्टल, किसान फसल का जरूर करवा लें पंजीकरण : एसडीएम दिलबाग सिंह
ऐलनाबाद, 2 अप्रैल। For Detailed News- एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि किसानों की सुविधा के मद्देनजर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को 5 व 6 अप्रैल को खोला जाएगा। जो किसान फसल का पंजीकरण नहीं करवा सके, वो इस अवधि में अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लेंं, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। फसल का पंजीकरण नजदीकी कामन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से करवा सकते हैं। https://propertyliquid.com उन्होंने कहा कि मंडी में फसल बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण होना जरूरी है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे…
सिरसा, 2 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कोरोना गाइडलान की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारी बिना मॉस्क वालों के चालान करेंगे और हर माह की 5 तारिख को चालान की रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित एसडीएम ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे, जोकि समय-समय पर निरीक्षण करते हुए जारी दिशा-निर्देशों अनुसार…
जिला को नशा मुक्त बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी, जज्बे व जुनून से करना होगा काम : उपायुक्त प्रदीप कुमार
रानियां, 2 अप्रैल। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिलावासियों ने जिस प्रकार सिरसा को लिंगानुपात, स्वच्छता आदि में प्रदेशभर में अव्वल बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग दिया है। उसी प्रकार जिला को नशामुक्त बनाने में भी जिम्मेवारी से अपनी भागीदारी निभाएं, ताकि एक स्वस्थ व सभ्य समाज का निर्माण हो और हमारी युवा पीढी नशे की बीमारी से दूर रह सके। For Detailed News- उपायुक्त वीरवार को देर सांय रानियां के दीप प्लेस में नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित वर्कशॉप कम…
Chandigarh April 1, 2021 For Detailed News- University Business School, Panjab University, Chandigarh is proud of Mr. SubhashKumar, who completed the Master of Commerce programme of Panjab University withdistinction in 1983, for having assumed the additional charge of the Chairman andManaging Director of Oil and Natural Gas Corporation(ONGC) today, shared Prof. V.R.Sinha, Dean of University Instructions, PU and Chairman, UBS. He also expressed thatit is a moment of pride for PU also. Mr. Kumar is Director (Finance) of ONGC, one of the Global 500 companies, sinceJanuary 2018. Previously, he had a brief stint as Director (Finance) at Petronet LNGLtd, a…
Chandigarh April 1, 2021 For Detailed News- Due to sudden rise in COVID-19 patients, Dr. Harvansh Singh Judge Instituteof Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh continues to work butas per the decision taken, all the patients visiting the dental college fortreatment are advised to come with their RTPCR test done and onlyessential/emergency managements would be done, informed Dr. Hemant Batra, Principal. https://propertyliquid.com
पंचकूला, 1 अप्रैल- उतर भारत के खजुराहो कहे जाने वाले पिंजौर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक भीमा देवी मंदिर और संग्रहालय को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने आज भीमा देवी मंदिर का दौरा किया और वहां इस दिशा में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री महावीर सिंह यादव व एसडीएम कालका श्री राकेश संधु भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने मंदिर परिसर व संग्रहालय में सभी ऐतिहासिक स्मारकों का निरीक्षण किया व उनके बारे में…
For Detailed News- Chandigarh, April 1: -A meeting of Road Committee, Municipal Corporation, Chandigarh was held today in the committee room of Municipal Corporation under the Chairmanship of Sh. Dalip Sharma attended by the Special Invitee Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh along with the other members of the committee namely Sh. Bharat Kumar, Sh. Anil Kumar Dubey, Smt. Raj Bala Malik, Smt. Heera Negi, Sh. Haji Mohd. Khurshid Ali and concerned officers of Municipal Corporation, Chandigarh. Mayor asked the concerned officers to prioritise the re-carpeting work and complete it by the end of October. The concerned Junior Engineers for all the ward to keep a…
जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव भूर्टवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन, 53 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
सिरसा, 01 अप्रैल। For Detailed News- जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गौ-रक्षा दल भुर्टवाला के सहयोग से आज ग्राम सचिवालय भुर्टवाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 53 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। शिविर में गौशाला प्रधान रणधीर सिंह खोड ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, रैडक्रॉस कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, गौशाला के सचिव शिशपाल कुलड़ीया भी मौजूद थे। शिविर में सामान्य अस्पताल सिरसा के रक्तबैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।…
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना, ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑनलाइन जमाबंदी व जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की कि समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 01 अप्रैल। For Detailed News- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से स्वामित्व योजना, ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑनलाइन जमाबंदी व जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों बारे समीक्षा लेते हुए इन सभी विषयों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एजेंडे में रखे बिंदुओं बारे विस्तार से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश में किए जा रहे…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.