Month: April 2021
Chandigarh April 5, 2021 For Detailed News- ‘God handed over the holy sermon of Japuji Sahib to Guru Nanak Dev Ji for the benefit of humanity as a whole and not for any particular caste, colour or creed’, said Dr. Ali Abbas, Chairperson, Department of Urdu, while speaking at the 2nd meeting of Bazam-e-Adab. He added that the essence of all the spiritual literature stressed on the oneness of God and oneness of mankind. This message is the Central theme of Quran Sharief, Gita, Guru Granth Sahib, Bible and other religious scriptures, he added. Presiding over the meeting, Prof.…
टीकाकरण में भागीदारी निभाकर, कोरोना बीमारी को हराने में बनें सहयोगी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 05 अप्रैल। अब तक ले चुके 97 हजार 531 लाभार्थी कोरोना की डोज, 45 वर्ष से ऊपर वालों के सभी को लगाया जा रहा कोरोना टीका उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार बताया कि जिला में अब तक 97 हजार 531 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के 69 हजार 129 व 45 से 60 वर्ष आयु तक के 14 हजार 874 लाभार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 13 हजार 528 फ्रंट लाइन वर्कर व हैल्थ वर्कर…
सिरसा, 05 अप्रैल। For Detailed News- जिलाधीश प्रदीप कुमार ने दंड प्रक्रिया नियमावाली 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत आदेश पारित करके जिला सिरसा में तुरंत प्रभाव से रबी (गेहूं व सरसों) फसल की कटाई के बाद बचे अवशेष/भूसे को जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला सिरसा की सीमा में गेहूं व सरसों फसल की कटाई के बाद बचे हुई अवशेष/भूसे को जलाने से उत्पन्न धुआं आसमान में चारों ओर फैल जाता है…
Chandigarh April 5, 2021 For Detailed News- Panjab University, Chandigarh, in collaboration with Heartful Campus of Heartfulness Institute, Hyderabad initiated its 7th International online Self Development Programme (SDP) on 9th January 2021 which is offering a unique opportunity to participants for shaping their personalities as it focuses on character formation and inculcation of core values to strengthen Inner-Self. The programme is uniquely designed by integrating the knowledge of the ancient Indian philosophical wisdom of Yoga with Heart centric approach of meditation. In the series of online session, the 18th session was held on 4th April, on Soft Skills Development by using the…
कोरोना के प्रति न बरतें लापरवाही, मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी करें प्रेरित : एसडीएम दिलबाग सिंह
ऐलनाबाद, 5 अप्रैल। For Detailed News- -मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता रखना संक्रमण से बचाव के अचूक उपाय-टीकाकरण में निभाएं भागीदारी, उपमंडल में 9162 लाभार्थियों को लग चुकी कोरोना वैक्सीन की डोज एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रति थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। मॉस्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इससे संक्रमण के फैलाव पर भी रोक लगेगी। इसलिए आमजन जिम्मेवारी के साथ कोरोना महामारी से लडऩे में सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं…
आयुष्मान भारत योजना के लाभ के लिए पात्र परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 05 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम है, जिसका हर लाभार्थी को लाभ उठाना चाहिए। सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब आयुष्मान भारत पखवाड़े को 30 अप्रैल तक कर दिया है, ताकि हर पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सके। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सूचि में शामिल पात्र परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। …
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला, किसान आज से ही करवा सकेंगे फसल पंजीकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 03 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जो किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए थे, उनके लिए सरकार ने एक अवसर और उपलब्ध करवाते हुए आज से ही पोर्टल खोल दिया गया है। जिला के जो किसान अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए थे, वे किसान उक्त अवधि में अपनी फसलों का पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करवा लें, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसान अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से फसल का…
भजन पार्टी कलाकारों द्वारा गांव साहुवाला में ग्रामीणों को बताएं कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी दी जानकारी
सिरसा, 03 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों द्वारा गांवों में जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव तथा हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन को कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर लालाराम व सदस्य कुलदीप सिंह ने गांव साहुवाला में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं…
जिला के नितिन धनूर का युवा पुरस्कार के लिए हुआ चयन, प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपये की राशि से होंगे पुरस्कृत
सिरसा, 2 अप्रैल। For Detailed News- जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि जिला के गांव धनूर निवासी नितिन का चयन सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इसके लिए नितिन को प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा हर साल युवा कल्याण व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को राज्य युवा पुरस्कार से नवाजा जाता है। पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर प्रदेशभर में पांच युवाओं का चयन किया जाता है। इस बार सर्वेश्रेष्ठ राज्य युवा…
सिरसा, 2 अप्रैल। For Detailed News- -16 अप्रैल को प्रारंभिक प्रकाशन तथा 7 जून को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि जिला की सभी नगर परिषद व नगर पालिकाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज पुन: निरीक्षण किया जाएगा। मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण 15 जनवरी 2021 को प्रकाशित विधानसभा की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर किया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अप्रैल को किया जाएगा, जबकि अंतिम प्रकाशन 7 जून को होगा। https://propertyliquid.com उन्होंने बताया कि नगर परिषद सिरसा, डबवाली व नगर पालिका ऐलनाबाद तथा कालांवाली की मतदाता सूचियों का…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.