Month: April 2021
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्रद्धालु चैत्र नवरात्र मेले में टोकन से ही कर सकेंगे माता के दर्शन-अतिरिक्त उपायुक्त
पंचकूला, 8 अप्रैल- आज जिला सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में आगामी 13 से 21 अप्रैल 2021 तक श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चै़त्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। For Detailed News- उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति प्रदान की जायेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180…
हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।
पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार द्वारा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग की वैबसाईट http://tcpharyana.gov.in/uac को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप उपरोक्त वर्णित वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसी काॅलोनियो में लोगों की क्या-क्या जरूरतें है या उन्हें क्या-क्या सुविधायें चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस डाॅटा को अपलोड करने…
Chandigarh April 8, 2021 For Detailed News- On the occasion of World Health Day, Panjab University Alumni Association (PUAA) organised a webinar to discuss the theme of 2021, ‘Diabetes: A Disease or a Lifestyle Problem’. This was the opening lecture of Webinar series “PUAA Wellness Initiative”, wherein the aim is to conduct a campaign that raise awareness and improve knowledge of common diseases, their symptoms and treatment options in an interactive and engaging format. The broad theme of these webinars will be on prevention, diagnosis, treatment options and aiming towards healthy life style. The Chief Guest, Dr. Sanjay Bhadada,…
बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम की दिशा में कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 8 अप्रैल। -दस टीमें गठित, लो परफॉर्मिंग विद्यालयों के अध्यापकों का कर रही मार्गदर्शन-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम को लेकर अधिकारी योजनाबद्ध तरीके कार्य करें। लो परफॉर्मिंग विद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। For Detailed News- उपायुक्त बुधवार गत सायं लघुसचिवालय स्थित सभागार में सक्षम हरियाणा(शिक्षा) योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने अवसर…
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।
For Detailed News- पंचकूला, 8 अप्रैल- उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके। https://propertyliquid.com ये टीम…
IGNOU – Post B. Sc. Nursing, Openmat-xlviii & B.Ed. Programme Entrance Test on Sunday, 11th April, 2021
For Detailed News- Indira Gandhi National Open University (IGNOU) is conducting Entrance Tests for Management Programmes (Openmat-xlviii), B.Ed. Programme and Post Basic B.Sc.Nursing Programme on Sunday, 11th April, 2021 (10:00 AM to 1:00 PM). The Entrance Test is being organized at 120 Examination Centres of IGNOU across the country accommodating 40,170 candidates. Under Chandigarh Regional Centre the Entrance Test will be organized at Lajpat Rai Bhawan, Sector – 15B, Chandigarh accommodating 280 candidates. The Hall-Tickets have already been UPLOADED ON the University website www.ignou.ac.in . The candidates are advised to download the hall ticket by entering the Control No. OR Mobile no. and date…
Chandigarh April 7, 2021 For Detailed News- “Brevity is the soul of short stories,” said Prof. Pankaj Malvia of the Department of Russian languages, Panjab University, Chandigarh, while addressing budding story writers of the Department of Urdu here today. Speaking at the first ever online story telling contest organized by the Urdu Department, Prof. Malvia explained that a short story always looked life as a complete whole. Prof. Malvia said that being a keen observer of men and their manners sorrunding him, a story writer always tried be very close to the real facts of life. “A reader always see…
Panchkula , April 7- A state wide event was organized by State TB cell to Reteriate National TB elimination program by Dr. Veena Singh DGHS Haryana, Chaired by H’ble ACS Health Haryana Sh. Rajiv Arora IAS in presence of W/S MDNHM Haryana Sh. Prabhjot Singh IAS the event was Hybrid with virtual participation of stakeholders such as district officers & officials of Health Haryana, IMA members from all over the state, Rotary members and other NGO’s. For Detailed News- Dr. Veena Singh informed that Health department is putting a tough fight despite COVID pandemic & National TB elimination program is…
सिरसा, 7 अप्रैल। For Detailed News- सीटीएम गौरव गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने व अन्य आर्थिक सहयोग के दृष्टिगत विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं। सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समयावधि में मिले। सीटीएम बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में देरी न करें और निर्धारित मापदंडों अनुसार योग्य पात्रों को इन योजनाओं…
अधिकारी ई-ऑफिस में न बरतें ढिलाई, फाइलों का ई-ऑफिस से ही हो मूवमेंट : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 7 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ई-ऑफिस सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय में फाइलों का मूवमेंट ई-ऑफिस से ही हो और कोई भी फाइल बिना ई-ऑफिस के स्वीकार न की जाए। उपायुक्त बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने ई-ऑफिस, सीएम विंडो, सोशल मीडिया, सरल पोर्टल, पीएनडीटी एक्त, पोक्सो एक्ट,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.