Month: February 2021
चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया
For Detailed News- सेंट सोल्जर्स स्कूल, सेक्टर-16, पंचकुला के 7 वर्षीय भाविक जिंदल ने स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा 20 फरवरी, 2021 को देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ट्राइसिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में गोल्ड मेडल और ताइक्वांडो में सिल्वर मेडल जीता। मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर, हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव और चंडीगढ़ के देव समाज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीना चोपड़ा थे। भाविक कक्षा दो में पढ़ रहा है। वह 2018 से ओनेक्स ताइक्वांडो अकादमी…
Chandigarh February 20, 2021 For Detailed News- The fifth day of the seven-day long Faculty Development Program (FDP) titled ‘Enhancing Visibility & Perception of the Self as a Brand’ started on an enthusiastic note. Mahima Singh, Advocate, Supreme Court of India, opened the day with her everlasting words, ‘Between handshakes and farewells, relationships are built.’ The key to successful development lies in interpersonal communication. Between ignorance and knowledge lies enlightenment or awakening. She used a number of exercises and anecdotes to explain the concept of self branding. Sharing an image wherein one person is looking at number six from its…
हरियाणा के परिवहन तथा खनन एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा पंचकूला में आयोजित 82वी टेबल टेनिस पुरुष चैम्पियनशिप के शुभारंभ पर संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 20 फरवरी- हरियाणा के परिवहन तथा खनन एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहनों की बदौलत खेल अब सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गए हैं। राज्य सरकार ने ओलम्पिक के लिए चयन होने पर खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। ऐसी सुविधा देने वाला हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है। For Detailed News- श्री मूलचंद शर्मा आज पंचकूला में 82वी टेबल टेनिस पुरुष चैम्पियनशिप के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस…
भारत की मुकुट महिमा सुश्री मनिका श्योकंद को आयोग के पंचकूला स्थित मुख्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।
For Detailed News- पंचकुला, 20 फरवरी- राज्य महिला आयोग के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय था। आज के ’भारत की मुकुट महिमा सुश्री मनिका श्योकंद को आयोग के पंचकूला स्थित मुख्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया। उनका जोरदार स्वागत राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल और पूरे स्टाफ ने फूलों की वर्षा करए माथे पर का रोली का टीका, हाथ में चंदन का लेप और कलाई पर पारंपरिक मोली बांधकर हलवा खिलाकर किया। मनिका 25 वर्ष की केमिकल इंजीनियर अपने पूरे परिवार के साथ आयोग में आई। मनिका ने अपनी मां ममता, अपनी बहन…
Preview in new tab For Detailed News- -सिंह द्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक भव्य लाईटे होगी श्रद्धालुओं के लिये आर्कषण का केंद्र -माता मनसा देवी मंदिर में पहले की तरह कल से भंडारे की व्यवस्था पंचकूला, 20 फरवरी- इस वर्ष 13 से 21 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जायेंगे। जहां उनके स्वागत के लिये सिंह द्वार से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक भव्य लाईटिंग की व्यवस्था की जायेगी, वहीं इस बार श्रद्धालुओं के लिये भंडारे की शुरूआत कल से पुनः की जा रही है। लक्ष्मी…
Chandigarh February 20, 2021 For Detailed News- The Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Vivekananda Kanyakumari branch Chandigarh, Punab organised a web lecture by Sh.C.S.Talwar IAS (Retd)on “Why Swamiji is a Youth Icon”. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor appreciated the endeavours of ICSVS in organising various programs from time to time for the students and faculty of Panjab University. He stressed that we should emulate the teachings of Swami ji which will bring end to our sufferings. Prof.Renu Thakur Coordinator ICSVS, introduced the speaker. Shri C.S.Talwar distinguished speaker enlightened on the life and teachings…
फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना में आधुनिक फल उत्पादन प्रोद्योगिकी प्रदर्शन फील्ड-डे कार्यक्रम आयोजित
सिरसा, 20 फरवरी। For Detailed News- फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना में आधुनिक फल उत्पादन प्रोद्योगिकी प्रदर्शन एवं केंद्र भ्रमण के लिए चार दिवसीय फील्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं भिवानी से लगभग 115 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक उद्यान एवं उद्यान प्रशिक्षण संस्थान करनाल के प्रधानाचार्य डा. जोगिंद्र सिंह ने की। इस दौरान किसानों को विभिन्न फलों के आधुनिक फल उत्पादन तकनीक के प्रदर्शन के लिए केंद्र का भ्रमण भी करवाया गया। …
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा खंड रानियां के गांव गिंदड़ा में नशा मुक्ति सेमिनार किया आयोजित
सिरसा, 20 फरवरी। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर नशा मुक्ति सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को खंड रानियां के गांव गिंदड़ा के ग्राम सचिवालय में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारिया के प्राचार्य सदीव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्य अध्यापक मदन वर्मा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। सेमिनार में जिला रेडक्रॉस…
Chandigarh For Detailed News- In view of increasing number of Covid cases, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh, today, visited University School of Open Learning and Department of Evening Studies and advised all to maintain social distancing and wear masks. He urged all to maintain cleanliness in and around their work places. https://propertyliquid.com
सिरसा, 19 फरवरी। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान तकनीक का युग है, इसलिए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिïकोण होना समय की मांग व आवश्यक है। शिक्षक सामान्य शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी शिक्षा के बारे में भी शिक्षित करें। इस दिशा में गांव गुडिया खेड़ा के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ वैज्ञानिक सोच विकसित करने में टिंकरिंग लैब कारगर साबित होगी। उपायुक्त शुक्रवार को उक्त लैब के उदघाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.