Month: February 2021
Chandigarh February 22, 2021 For Detailed News- A one-week web faculty training school under the initiative of UGC NetworkingResource Centre (UGC-NRC), on “Fundamentals, Advances and Innovative Platforms forDrug Delivery and Pharmaceutical Technology” from 22 to 27 February 2021 wasinaugurated today via Cisco WebEx at the University Institute of PharmaceuticalSciences (UIPS), Panjab University Campus, for pharma faculty participants acrossthe country by Professor B. R. Mittal, Director, Institute of Medical Sciences,Banaras Hindu University, Uttar Pradesh. A total of 40 participants were selected for training, hailing from variousColleges/Universities, representing 13 different states of India. The trainingschool intends to provide superior understanding to the…
Chandigarh February 22, 2021 For Detailed News- Panjab University, Chandigarh today allotted rooms to around 20 Ph.Dstudents against single occupancy at present on the first day of hostel allotment.Also, exit semester students of Nuclear Medicine, Medical Physics, MDS and M.Pharmaare allowed to stay in hostels, informed Dr. Sukhbir Kaur, Dean StudentWelfare(Women), PU. https://propertyliquid.com She further informed that the students who are having their departments inSector -14 Campus, are allotted the hostels in Sector-14, while those in Sector-25Campus, are allotted in South Campus. At present, the mess of Girls Hostel No. 4 isworking which is catering to…
Chandigarh February 22, 2021 For Detailed News- University Institute of Fashion Technology and Vocational Development,Panjab University, Chandigarh celebrated Matribhasha Diwas by organizing an onlinePoem Reciting Competition and Slogan Writing Competition on February 22, 2021. Theidea behind such a day was to inspire solidarity and to promote, preserve andprotect the cultural diversity of languages. For Poem Writing Competition, participants were given an opportunity torecite any poem in his/her style and in any of their native language. 10 minuteswere given to each participant to present. The performances were judged by facultyof UIFT&VD and winners were chosen. Nitika Sharma,…
अलीपुर नग्गल में प्रवासी पक्षियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वेटलैंड्स {झील} से सटे क्षेत्र को एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) से संक्रमित घोषित किया है।
For Detailed News- पंचकूला, 22 फरवरी- पशु अधिनियम, 2009 में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण (2009 की 27), की धारा 7 की उप-धारा (1) और (2) के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 6 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने गाँव अलीपुर नग्गल में प्रवासी पक्षियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वेटलैंड्स {झील} से सटे क्षेत्र को एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) से संक्रमित घोषित किया है। उन्होंने बताया कि उपकेंद्रों से 1 किलोमीटर के दायरे के भीतर के क्षेत्र (ग्राम अलीपुर नग्गल में प्रवासी पक्षियों…
वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट नहीं, अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 22 फरवरी। For Detailed News- -उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लगवाई वैक्सीन, कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित -अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह व सिटीएम गौरव गुप्ता ने भी वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह के बारे में ध्यान न देते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग…
2020-21 में बोई गई फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें।
पंचकूला, 22 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के किसानों से आग्रह किया है कि वे रबी 2020-21 में बोई गई फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। For Detailed News- उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपुर्ण स्कीम हैं, जिसके तहत किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियों में बेचने एंव कृषि या बागवानी विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने के लिये अपनी फसलांे का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा में करवाना अनिवार्य है। https://propertyliquid.com उन्होंनेे कहा कि पंजीकरण के लिए किसान अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क…
सिरसा, 22 फरवरी। For Detailed News- सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह को सिरसा के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एम.एस.एम.ई) केंद्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गुरप्रताप सिंह ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके अलावा इन्हें फतेहाबाद व हिसार के एमएसएमई केंद्र का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गुरप्रताप सिंह ने बताया कि किसी भी देश के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों(एमएसएमई) का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी उद्ेश्य के तहत एमएसएमई को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर एमएसएमई सैंटर स्थापित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सैंटर की सभी प्रकार की…
महिला सवारी की मदद करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सिरसा, 22 फरवरी। For Detailed News- महिला बस सवारी से पर्स छीनकर भागने वाले को पकडऩे के बहादुरी कार्य के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रोडवेज के निरीक्षक व चालक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और इस कार्य के लिए दोनों की सराहना करते हुए पीठ भी थपथपाई। इस दौरान सिटीएम गौरव गुप्ता व रोडवेज महाप्रबंधक के.आर कौशल भी मौजूद थे। गत दिनों सिरसा बस स्टैंड पर महिला बस सवारी से एक व्यक्ति पर्स छीनकर भाग रहा था। महिला द्वारा मदद मांगने पर वहां पर मौजूद रोडवेज में निरीक्षक पद पर कार्यरत सुरेंद्र पाल सिंह व किलोमीटर स्कीम बस…
For Detailed News- सीएम जयराम ठाकुर ने मतृकों के परिजनों के लिए की 4-4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार को चट्टान खिसकने से 4 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। ये लोग एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया। मंडी जिले के कल्हणी में शनिवार देर शाम एक धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें शामिल श्रद्धालु जंजली…
-विभाग ने जिला मौलिक अधिकारियों से लंबित मामले मंगवाए-पांच वर्ष से एंटीडेटेड पदोन्नति के इंतजार में हैं ये हिन्दी शिक्षक-वर्ष 2016 की पीजीटी हिन्दी सूचि में रह गए थे पदोन्नति से वंचित For Detailed News- पंचकुला। पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि में लेफ्टआउट रहे सीनियर हिन्दी शिक्षकों को जल्द ही एंटीडेटेड पदोन्नति मिलेगी। विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके कहा है कि लेफ्टआउट रहे प्रदेश के 180 हिन्दी शिक्षकों के पदोन्नति मामले तुरंत भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। ये हिन्दी शिक्षक पिछले पांच वर्ष से अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति होने का इंतजार कर रहे हैं। केन्द्रीय…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.