Month: February 2021
सिरसा, 2 फरवरी। -जिला में लिंगानुपात सुधार व अंत्योदय सरल केंद्र की बेहतर सेवाओंं के लिए प्रशासन की थपथपाई पीठ -मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी योजना के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी योजना के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर व पारदर्शी रूप से योजनाओं का अविलंब लाभ पहुंचाने व पेपर लैस कार्य की दिशा में सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि किसी भी फाइल का मूवमेंट बिना ई-ऑफिस के न…
खाद्य कारोबारी व दुकानदार गुणवत्ता का रखें ध्यान, खाद्य सामग्री की होगी जांच : एसडीएम
ऐलनाबाद, 2 फरवरी। एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि उप मंडल में खाद्य कारोबार से जुड़े व्यापारी व दुकानदार गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखें। खाद्य पदार्थ सीधे आमजन के स्वास्थ्य से जुड़े हैं, इसलिए गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। शहर में औचक निरीक्षण कर दुकानों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को जांचा जाएगा। कहीं पर भी मिलावट या स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। For Detailed News- उन्होंने बताया कि नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य उपलब्ध करवाने के…
जिला के 60 आंगनवाड़ी केंद्र होंगे प्ले स्कूल में तबदील, खेल के साथ पढाई की भी होगी व्यवस्था : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 2 फरवरी। For Detailed News- -आंगनवाड़ी वर्करों को प्ले स्कूल संचालन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण, खेल-खेल में पढाई करवाने के सिखाए जाएंगे गुर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की महत्वपूर्ण पहल की है। योजना के तहत अब आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में तबदील किया जाएगा। जिला के 60 आंगनवाड़ी केंद्र जोकि स्कूलों में चलाए जा रहे, उन्हें प्ले स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। अपग्रेड आंगनवाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की तर्ज पर खेल व पढाई की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी,…
सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। For Detailed News- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। यह 2 फरवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि, वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इसका बोझ आम आदमी पर नहीं आने दिया जाएगा। https://propertyliquid.com इसके लिए बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में FDI की लिमिट 49% से बढ़ाकर 74% कर दी…
उद्योग, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को मजबूती प्रदान करेगा बजट – दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़, 1 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किए आम बजट का स्वागत करते हुए इसे रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान, स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी, कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरी और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला डिजिटल बजट पेश हुआ जिसमें केंद्र सरकार ने कोरोना काल की चुनौतियों के बावजूद हरेक वर्ग का ध्यान रखते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’…
चंडीगढ़, 1 फरवरी For Detailed News- विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को संतुलित और विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया है, जिसका हरियाणा को विशेष लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत मिशन योजना पर 64184 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अलग है। इसलिए इसका खर्च भी अलग होगा। इसमें हर जिले में पब्लिक हेल्थ यूनिट लगाई जाएंगी। https://propertyliquid.com गुप्ता ने कहा कि 2021-22 का…
Chandigarh February 1, 2021 Prof. V.R.Sinha, University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University, Chandigarh, took over charge of Dean of University Instructions from Prof. R.K. Singla, Computer Centre, here today for a period of one year. Dean of University Instructions is the academic head of PU. For Detailed News- Similarly, Prof. Rajesh Gill, Department of Sociology, took over the charge of Dean Research from Prof. V.R.Sinha, here today for a period of one year or till she attains the age of 60 years or whichever is earlier. Dean Research will look after all activities related to research in PU. https://propertyliquid.com
स्वामित्व योजना : 281 गांव की निशानदेही व 222 गांवों का ड्रोन सर्वे कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 01 फरवरी। For Detailed News- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना के तहत जिला में तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब तक जिला के 281 गांवों की निशानदेही का व 222 गांवों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है और इससे संबंधित अन्य कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग संजीव कौशल को वीसी में…
– बजट में सामाजिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में खर्च के बीच सही संतुलन रखा गया है- 2.87 लाख करोड़ के बजट के साथ जल जीवन मिशन (शहरी) की घोषणा- 2.33 लाख करोड़ के आवंटन के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र के आवंटन में 130ः तक वृद्धि- उज्जवला योजना का विस्तार 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों तक किया जाएगा- पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के लिए राज्यों और स्वायत्त निकायों को प्रोत्साहन- केन्द्र सरकार हमेशा से किसान समर्थक है और भविष्य में भी रहेगी- बजट में राष्ट्र की नब्ज को समझा गया है पंचकूला 1 फरवरी- केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया…
जिला के गांव खटौली में महाराजा पोल्ट्री फार्म, तारा पोल्ट्री फार्म -1 व 2 बतौड़ तथा सिंगला पोल्ट्री फार्म मौली को एवियन इन्फलूएंजा एच5एन8 से प्रभावित घोषित किया है।
पंचकूला 1 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर पशु संक्रामक एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम अधिनियम 2009 के तहत जिला के गांव खटौली में महाराजा पोल्ट्री फार्म, तारा पोल्ट्री फार्म -1 व 2 बतौड़ तथा सिंगला पोल्ट्री फार्म मौली को एवियन इन्फलूएंजा एच5एन8 से प्रभावित घोषित किया है। इसके अलावा इन उपकेन्द्रों की एक किलोमीटर आने वाले पोल्ट्री फार्म को प्रभावित जाॅन तथा इनसे आगे 1-10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले उपकेन्द्रोें को अलर्ट जाॅन सर्विलांस जाॅन में घोषित किया है। For Detailed News- उपायुक्त ने आदेश जारी कर पोल्ट्री फार्म परिसर में व्यक्तिगत वाहनों को…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.