Month: February 2021
खेलों में बेहतर प्रशिक्षण व सही मार्गदर्शन से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 12 फरवरी। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर बच्चों को अभिभावकों का प्रोत्साहन और खेल प्रशिक्षक का सही मार्गदर्शन मिले तो वे निश्चित ही जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। अभिभावक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ न केवल खेल तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करे बल्कि उनकी रुचि अनुसार आगे बढऩे के लिए हौसला बढ़ाएं। इसके अलावा अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य और पोष्टिïक भोजन का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि यदि बच्चे शारीरिक तौर पर स्वस्थ होंगे तो खेल के साथ-साथ शैक्षणिक…
सिरसा, 12 फरवरी। स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर करना हमारा प्रयास – दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से सिरसा जिला को जल्द छह वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। इससे जिला के सरकारी अस्पताल में पांच अतिरिक्त वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ जाएगी तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में डिप्टी सीएम ने अहम कदम उठाया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वेंटिलेटर सुविधा मिले, इसके लिए ओढा सीएचसी में भी एक वेंटिलेटर उपलब्ध होगा, इससे आपातकालीन सेवाओं के दौरान गांवों के गंभीर मरीजों…
Youth Welfare, PU and RGC organized Musical Programme to Celebrate 400th Birth Anniversary of Guru Teg Bahadur Ji
Chandigarh February 11, 2021 ‘Manukhta da Rehbar Guru Teg Bahadur’, a musical program organised at Ramgarhia Girls College in association with Youth Welfare Department, Panjab University, Chandigarh For Detailed News- As a part of series of programs of Punjab Government and Panjab University, Chandigarh to celebrate the 400th birth anniversary of Guru Teg Bahadur ji , students musical program: ‘Manukhta da Rehbar Guru Teg Bahadur ‘ was organised in online as well as offline mode at Ramgarhia Girls College (RGC). Dr. V.R. Sinha, Dean University Instructions, in his inaugural address praised the efforts of RGC by saying that these kinds…
For Detailed News- चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा पर्यावरण एवं क्लाइमेट चेंज निदेशालय हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में वेटलैंड सरंक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम पर एक कार्यशाला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व और कुलसचिव डॉ जितेंद्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज कार्य विभाग के छात्रों को वैटलैंड और जल सरंक्षण पर जागरूकता व चेतना पैदा करना था। कार्यशाला के शुभारंभ में समाज कार्य के विभागाध्यक्ष प्रो.विकास कुमार ने मुख्य वक्ताओं को विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा पूर्व में…
Chandigarh February 11, 2021 For Detailed News- A cleanliness drive was conducted today in the Children Park near Teachers’ Flats, Panjab University, Chandigarh. The wardens, students and employees of Girls Hostel No. 1 and Boys Hostel no. 3 along with NSS volunteers carried out the cleanliness of this park. Those who participated included Dr. Anju Goyal, Dr. JS Sehrawat, Dr. Amit Chauhan, Dr. Simran, Dr. Gagandeep Singh, Program Officer NSS from UIET and motivated the students and employees for keeping the University premises clean. The park was cleaned, trees and grass were pruned, public utilities were sanitized and…
एनजीटी से संबंधित हिदायतों की गंभीरता से पालना करें संबंधित विभाग : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 11 फरवरी। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर में स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करते हुए सभी कॉमर्शियल स्थानों, मुख्य बाजारों पर रात्रि में भी सफाई कार्य करवाया जाए, ताकि निर्बाध रुप से सफाई का कार्य लगातार जारी रहे और स्वच्छता बनी रहे। साथ ही वार्ड वाइज योजनाबद्ध तरीके से सफाई करवाई जाए ताकि शहर का सौंदर्यकरण बेहतर हो और वातावरण भी प्रदूषण रहित हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करें तथा अपने दायित्व का…
बच्चों में कुपोषण से बचाव के लिए एलबेंडाजोल की खुराक देना जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 11 फरवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चे का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है, क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण कर सकते हैं। बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राष्टï्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम के माध्यम से 22 से 28 फरवरी तक विशेष अभियान के तहत एक से 19 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। इस…
Chandigarh February 11, 2021 For Detailed News- Research Journal of Social Sciences, Vol. 27, Nos. 1-3, of Panjab University, Chandigarh was released today by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor. Prof. Pampa Mukherjee, Editor in Chief and Prof. Renu Thakur, Editor of the Journal were present on the occasion. This is one of the premier Journal of PU in the field of Social Sciences in the region. https://propertyliquid.com
Chandigarh, February 11:- The Rose Festival Committee constituted to celebrate 49th Rose Festival and decide the upgradation of Rose Garden, has decided to spend 25 lacs to upgrade the Rose Garden including flower beds and landscaping etc. For Detailed News- In this regard, a meeting of sub committee to organize symbolic Rose Festival was held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by other councilor & officer members namely Smt. Asha Kumari Jaswal, Sh. Shakti Prakash Devshali, Ms. Shipra Bansal, Sh. Tilak Raj, Additional Commissioner, Sh. K.P. Singh, Superintending Engineer (Horticulture & Electrical) and other concerned…
जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
For Detailed News- पंचकूला 12 फरवरी- जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है जिसकी लगातार मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जा रही है। इसलिए सभी अधिकारी व संस्थाए पूर्ण सहयोग कर जिला के सभी नागरिकों के पहचान पत्र बनवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ी गई है। इनमें वृद्धावस्था, पैंशन,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.