Month: January 2021
Chandigarh January 20, 2021 “Effective Communication involves Consciousness” Prof. Nandita Singh “Communication shapes your persona, requires logic and precision” Prof. Tomar The seven day online Faculty Development Program on the theme ‘Effective Communication in the Digital Era’ organized by HRDC, Panjab University concluded today. The course was attended by 36 participants representing 22 disciplines including sciences, social sciences, humanities and eight states including Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, Karnataka, Assam, Rajasthan, Madhya Pradesh, Rajasthan and Chandigarh. Prof. Nandita Singh, from Dept of Education, PU was the key note speaker and Prof. S.K. Tomar, honorary Director, HRDC, PU was the chief guest…
Chandigarh January 20, 2021 For Detailed News- Nearly 70 Alumni of the University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University participated in the first of its kind Virtual “Reconnect 2021” Meet hosted by the institute. Two former students, Surbhi Singla, a leading model who has walked the ramp for leading brands and fashion designers, and Anupreet Sidhu, who runs her fashion label ‘Sidhuji’, were awarded at the virtual Meet. “It is due to all teachers’ support that I reached this position. Sometimes I had to miss classes to walk the ramp or to receive an…
DOCTORS AT FORTIS HOSPITAL, MOHALI SAVE A SEPTUAGENARIAN PATIENT FROM A DEADLY STROKE
Mandi, January 20 For Detailed News- Stroke is one of the most common causes of mortality and handicap in the elderly population but miracles do happen: Dr. Amit Shankar Singh A 73-year elderly male patient Mr. Gian Chand from Mandi district of Himachal Pradesh (HP) reached Fortis Hospital Mohali with a history of headache for the last 4 days and inability to speak since morning. The patient was evaluated in detail by Associate Consultant Neurology, Fortis Hospital, Mohali Dr. Amit Shankar Singh. On diagnosis, it was found that the patient had Aphasia (inability to speak), right facial weakness, and right-sided…
लॉजिस्टिक हब क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा – दुष्यंत चौटाला
– दक्षिण हरियाणा में विकास एवं रोजगार के खुलेंगे नए द्वार – डिप्टी सीएम ने महेंद्रगढ़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के निर्माण को लेकर की समीक्षा – संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य शुरू करने के दिए निर्देश चंडीगढ़, 20 जनवरी। दक्षिणी हरियाणा में विकास व रोजगार के नए द्वार खोलने की दिशा में राज्य सरकार ने तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिला के नांगल चौधरी में प्रस्तावित उत्तर भारत के बड़े मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के निर्माण कार्य शुरू करने बारे अधिकारियों के साथ मंथन किया…
सिरसा, 20 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) द्वारा 23 जनवरी को संस्थान के नाकारा वस्तुओं की नीलामी की जाएगी। नीलामी की शर्तें मौके पर ही सुना दी जाएगी। इच्छुक बोलीदाता दो हजार रुपये प्रतिभूति राशि के रुप में जमा करवा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। For Detailed News- यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) के प्रधानाचार्य हरीश ने बताया कि संस्थान की नाकारा वस्तुओं जिनमें सिलाई मशीन, मशीन स्टैंड, यूपीएस, कुर्सियां, पाईप पीड़ी, ग्रीन बोर्ड आदि शामिल हैं, की निलामी 23…
बच्चों के सपनों को ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के माध्यम से साकार कर रही परिषद : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
चंडीगढ, 20 जनवरी। – ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत- ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में 5 लाख बच्चों के शिरकत करने को बताया ऐतिहासिक- मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित- बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के लिए स्वैछिक कोष से 5 लाख देने की घोषणा की हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में तीसरे दिन के दोपहर के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शिरकत…
उद्योग आधार मैमोरेंडम पंजीकरण होगा रद्ïद, उद्यमी ऑनलाईन करवाएं रजिस्ट्रेशन : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 20 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की जा रही है। योजनाओं का पारदर्शी एवं सीधे लाभ देने के लिए अब एमएसएमई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। जिला के सभी उद्यमी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। For Detailed News- उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई, 2020 से ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण शुरु किया जा चुका है। उद्यमी अपना पंजीकरण…
Chandigarh January 19, 2021 Panjab University Alumni Association triumphantly surmounting all odds in these tempestuous times and keeping upbeat and orchestrating “Global Alumni Meet”. One of the idiosyncrasies of this event is the agglomeration of the alumnus from across the globe that too in virtual mode. Day 1 of the global alumni meet witnessed the ‘Tryst with illustrious alumni: Reminiscences and roadmap’, a journey from the “Portals of PU” to eminence by some acclaimed doers of the society. For Detailed News- Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations said that this is fortuitous and momentous occasion for PUAA to have the eminent…
उपायुक्त ने बताया कि मण्डीकरण बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है।
पंचकूला 19 जनवरी। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मण्डीकरण बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है। उपायुक्त ने बताया कि पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मण्डी मार्केट पर 175 करोड़ रुपये की राशि व्यय करके बनाई जा रही है। लगभग 78.33 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही मण्डी में सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। इस मार्केट के दूसरे चरण निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में…
उपायुक्त- हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए ‘परिवार पहचान-पत्र’ का होना अनिवार्य कर दिया है।
पंचकूला 19 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए ‘परिवार पहचान-पत्र’ का होना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए सभी किसान अपना परिवार पहचान पत्र जल्द से जल्द बनवा लें ताकि मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल योजना का लाभ आसानी स ेले सकें। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित इस योजना के तहत 16 जनवरी 2021 से ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। इसलिए किसान मण्डियों में अपनी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.