Month: January 2021
डबवाली ,24 जनवरी। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने किया ध्वजारोहण व परेड का किया निरीक्षण मार्च पास्ट की ली सलामी खंड स्तर पर 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से रविवार को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम मैं फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मैं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान ,डंबल ,लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। For…
सिरसा, 24 जनवरी। -उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों परिवार वालों को दी सिरसा संवाद व सौवेनिर मग भारत-पाक युद्ध में शहीदों के शौर्य, बहादुरी, जज्बे की प्रतीक विजय मशाल के सिरसा आगमन पर सैनिक परिवार भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सैनिक परिवार भवन की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों के परिवार वालों को सिरसा संवाद व एक सौवेनिर मग भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सैनिक बोर्ड कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर भी मौजूद रहे।…
Chandigarh January 23, 2021 For Detailed News- The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organised Alumni Meet in virtual mode. Prof. I. V. Malhan, former Dean Academics, Central University of Himachal Pradesh and alumnus of the department was the chief Guest and Mr. V. K. Grover, former Deputy Librarian was the guest of honour. The department hounered two eminent alumni, Prof. R. L. Raina, Vice Chancellor, JK Lakshmipat University, Jaipur and Prof. Jagtar Singh, Former Dean Faculty, Education and Information Science, Punjabi University, Patiala for their contribution. In the second session, the memories and experiences were shared…
हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।
पंचकूला 23 जनवरी- हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. सुषील कुमार व अध्यक्षता कालेज प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने की। For Detailed News- प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने कहा कि इन महान देशभक्तों के जीवन से आज का युवा प्रेरणा ले रहा है। नेताजी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय भूमिका निभाते हुए युवाओं से कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इसके अलावा जयहिंद का नारा दिया। उनका कठोर जीवन व त्याग वर्तमान भी युवाओं को प्रेरित कर…
Chandigarh January 23, 2021 The one-week long Training School under UGC Networking Resource Centre in Pharmaceutical Sciences on the theme “Training Pharmacy Professionals to Accomplish Mission – Make in India: Step Forth to Promote Academic Entrepreneurship” conducted by University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, from January 18 to 23, 2021 successfully concluded today virtually via Cisco WebEx Events. For Detailed News- During the Programme, a group of 31 faculty and research scholars from 12 states of the country was trained. A total of 19 lectures and 5 sessions were conducted by 25 eminent speakers from various academic institutions,…
उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में 11वां जिला स्तरीय मतदाता दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा।
पंचकूला 23 जनवरी । उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में 11वां जिला स्तरीय मतदाता दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला के अन्य अधिकारी भी वर्चुअल तौर पर जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक मनाया जाएगा जिसमें मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में राज्य में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का दो बार विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण किया गया।…
पंचकूला 23 जनवरी। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘सब मिषन आॅन एग्रीकल्चर मेकेनैजिम समेम स्कीम के अंतर्गत किसानों को विभिन्न कृषि यन्त्रों एवं मषीनें पर 40ः से 50ः अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत पंचकूला जिलें में व्यकितगत किसान श्रेणी में सामान्य, लघु एवं सीमांत, अनुसूचित जाति के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों के लिए 31 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि किसानों को स्ट्रा बेलर, हेेरेक, श्रब मास्टर , रोटरे स्लेसर, पीटीओ…
कालका/पंचकूला 23 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में पोषण ज्ञान विषय पर पोस्टर, प्रश्नोतरी एवं व्याखान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सरकार की नंदिनी आरोग्य योजना के तहत विद्यार्थियों ने पाष्ेाण पर मनभावक एवं लुभावने पोस्टर बनाए। For Detailed News- इस संबध में जानकारी देते हुए प्रो0 बिन्दु ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावुक धीमान, किस्मत तिवारी, निकिता, रूपा गुप्ता, हर्ष, यश अव्वल रहे। प्रतियोगिता गृह विभाग की डा. सोनाली की अध्यक्षता में हुई। पोषण आहार विशेषज्ञ शिवानी गुलाटी ने पोेषण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ्य जीवन शैली…
सिरसा, 23 जनवरी। सिरसा पहुंचने पर स्वर्णिम विजय मशाल का हुआ जोरदार स्वागत, 1971 की लड़ाई के शहीद जाबांजों को किया नमन भारत-पाक युद्ध के शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जांबाजों को नमन स्वरूप प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 दिसंबर 2020 को दिल्ली से शुरू की गई विजय दिवस मशाल शनिवार को सैनिक बोर्ड भवन पहुंची। हिसार से सेना अधिकारी व जवान विजय दिवस मशाल को लेकर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे, यहां से विजय मशाल को शहर से गुजारते हुए सैनिक बोर्ड भवन परिसर में लाया गया। यहां पर 1971 की लड़ाई में…
सिरसा, 23 जनवरी। For Detailed News- मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू, परिवार पहचान पत्र अनिवार्य हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण शनिवार से शुरू कर दिया है। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के सभी किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा दें। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों को ही एमएसपी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.