Month: January 2021
Chandigarh January 27, 2021 The Centre for Human Rights and Duties in collaboration with The University Institute of Fashion Technology and Vocational Development(UIFT&VD), Panjab University organized a Webinar titled ‘Is Sustainable Building a Practical Solution or just a Fad?’ on January 27 given by Ms Shagun Singh, the founder of Gilli Mitti Farms and Gilli Mitti Foundation. For Detailed News- Dr Anu H.Gupta, Chairperson, UIFT&VD introduced the theme of the webinar. Dr. Namita Gupta, Chairperson, Centre for Human Rights and Duties introduced the speaker Ms Shagun Singh, an MBA graduate in Marketing and Finance who left an enthralling entrepreneurial…
कालकाध्पंचकूला 27 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह स्थानीय अनाज मण्डी कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें एसडीएम राकेश संधु ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। For Detailed News- उपमण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड व एनसीसी लडके व लड़कियों की प्लाटूनों ने मार्च पास्ट में भाग लिया। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने बैण्ड की मधुर धुन बजाई। उपमण्डल स्तर पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में सफाई कर्मियों के अलावा बाॅम्बे नेचूरल हिस्ट्री सोसायटी के उपनिदेशक विभु प्रकाश को भी सम्मानित किया गया जो शिकारी पक्षियों के प्रवास पर लगातार 40 वर्षो से कार्य…
नगर निगम की बैठक सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।
पंचकूला 27 जनवरी। नगर निगम की बैठक में विभिन्न विकास व अन्य कार्यो पर खर्च करने के लिए 115.65 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया, जबकि विभिन्न मदों मंे निगम को आगामी वितिय वर्ष 2021-22 के 23 हैड के माध्यम से 119.37 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। For Detailed News- यह निर्णय सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर कुलभूषण गोयल व नगर आयुक्त आर के सिंह ने की। बैठक…
नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक में नागरिकों को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया
For Detailed News- पंचकूला, 27 जनवरी- नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, निगम मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त आर. के. सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप-नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री धर्मपाल, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता, निगम के एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई अधीक्षक साधु राम सहित 20 वार्डों के पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक श्री…
नए सत्र से पहले स्कूलों को भव्य रुप देने के लिए करवाई जाए वॉल पेंटिंग : चेयरमैन रेणू बाना
सिरसा, 27 जनवरी। जिला परिषद की चेयरमैन रेणू बाना ने कहा कि नए सत्र में स्कूल खुलने से पहले नरेगा के माध्यम से स्कूलों की अच्छी तरह से सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। स्कूल की सफाई होने से विद्यार्थियों को न केवल स्वच्छ वातावरण मिलेगा बल्कि पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल भी मिल सकेगा। इसके अलावा स्कूलों के भवनों को भव्य रुप देने के लिए संदेशात्मक वॉल पेंटिंग करवाने के साथ-साथ स्कूल कैंपस, छतें, बाथरूम, टॉयलेट, पीने वाली पानी की टंकियां, क्लास रूम, लेबोरेटरीज आदि…
राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा बेहतरीन झांकियों प्रदर्शन किया।
For Detailed News- पंचकूला 26 जनवरी। राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह मेें 26 जनवरी को सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा बेहतरीन झांकियों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली झांकियांें का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अव्वल रहने वाली झांकियों की सराहना की। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा सोलर से चलने वाली गाड़ी व सौर ऊर्जा उपकरणों की बेहतरीन झांकी का प्रदर्शन किया। इसके अलावा पुलिस विभाग की झांकी में दुर्गा शक्ति एप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने तथा डीआईटीए की झांकी…
सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड के राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने जिला की 4 युद्व वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानी के सपुत्र सुरेन्द्र जोशी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।
पंचकूला 26 जनवरी- सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड के राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला की 4 युद्व वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानी के सपुत्र सुरेन्द्र जोशी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा शिक्षा, खेल, सामाजिक व सरकारी सेवा में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। For Detailed News- समारोह में मुख्यमंत्री ने युद्व वीरांगना दर्शन कौर, स्वर्णदेवी, रामप्यारी व संतोष को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृति स्कूल सैक्टर 20 के सुरेन्द्र प्रजापति, पिंजौर की हिमानी व रायपुररानी की…
महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय परिसर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ऐलनाबाद ,26 जनवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक ऐलनाबाद में उप मंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। एसडीएम दिलबाग सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। For Detailed News- एसडीएम दिलबाग सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान सभा के सदस्यों ने लगभग 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह संविधान तैयार किया। इसी संविधान की बदौलत छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग,…
महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय परिसर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
For Detailed News- डबवाली। महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय परिसर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज कमेटी के प्रमुख सदस्य सुभाष गुप्ता व नरेश मित्तल ने ध्वजा रोहण किया जबकि अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डा. पूनम वधवा ने की। ध्वजा रोहण के बाद उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सुभाष गुप्ता ने कहा शहीदों की शहादत की बदौलत हमें जहां आजाद फिजा में में सांस लेने का मौका मिला तो वहीं आज के दिन देश का मजबूत स्तंभ के रूप में गणतंत्र की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र की मजबूती…
उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया ध्वजारोहण
सिरसा, 26 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा और समारोह में पीटी शो, परेड व मार्च पास्ट भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.