Month: January 2021
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा ने सैक्टर 4 स्थित डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर किए जा रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और अधिकारियों को बधाई दी।
पंचकूला 2 जनवरी – अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा ने सैक्टर 4 स्थित डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर किए जा रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूर्वाभ्यास बहुत ही सफल रहा और वे पूर्ण रूप संतुष्ट है तथा हरियाणा इस तरह नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में अग्रणीय प्रदेश है। For Detailed News- अतिरिक्त मुख्य सचिव डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सिन के पूर्वाभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एनआरएचएम के…
केंद्र सरकार व किसान संगठनों के बीच हो रही सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता : रणजीत सिंह
सिरसा, 02 जनवरी। प्रदेश के बिजली, ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर जारी एक ब्यान में कहा कि केंद्र की सरकार किसानों का मन से हित चाहती है। किसानों द्वारा रखी जा रही कई मांगे जायज हैं। किसानों की 50 प्रतिशत मांगों को सरकार ने सहमती दी है और अब भी सरकार किसानों के साथ चर्चा कर रही है। उम्मीद है कि 4 जनवरी को सरकार व किसान संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में होने वाली वार्ता से एक सुखद हल निकलेगा। For Detailed News- बिजली मंत्री ने कहा कि वे स्वयं किसान के…
Chandigarh January 1, 2021 Dr. Sonal Chalwla, Professor, Department of Computer Science and Applications, PanjabUniversity, Chandigarh has taken over as Honorary Director of the Centre for IAS andOther Competitive Examinations. For Detailed News- Centre for IAS and Other Competitive Examinations at PU aims to help the aspirants whocompete in various national and state level competitive examinations including UPSC,State Judicial Services and UGC-NET. Dr. Sonal Chawla said her priority as Director isto strengthen the Centre for IAS and Other Competitive Examinations and make it vibrantso that the aspirants of the region in general and PU in particular are benefitted fromthe courses…
सिरसा, 01 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि असहाय व जरूरमंद की सेवाभाव के साथ मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है। जिन लोगों को मानव सेवा करने का अवसर मिला है, चाहे वह किसी भी रूप में हो, वो सौभाग्यशाली हैं। हर व्यक्ति को अपने साम्र्थय अनुसार मानव सेवा के लिए अपना सहयोग देना चाहिए। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। For Detailed News- उपायुक्त ने शुक्रवार को भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन स्थानीय कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट में मनाया…
हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थापना 1 नवंबर 1967 को हुई
पंचकूला 1 जनवरी- हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थापना 1 नवंबर 1967 को हुई, जब इसकी शुरुआत हुई उस समय कॉरपोरेशन के पास केवल 7000 मैट्रिक टन क्षमता के ही गोदाम थे। वर्तमान में कॉर्पोरेशन के पास 111 वेयर हाउस है, जिनकी क्षमता 19.77 लाख मैट्रिक टन है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि वेयरहाउस कॉरपोरेशन अपने उन्नत कार्य के लिए हरियाणा भर में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा जब वह वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नियुक्त हुए…
पंचकूला 1 जनवरी- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों के परिणाम जारी किए गए है। For Detailed News- जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक क्लासिकल वाॅकल सोलो में पंचकूला की प्रीति तिवारी ने पहला, कालका की चन्द्र कांत ने दूसरा तथा पंचकूला की ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल वाॅकल सोलो सितार में शुभम प्रथम, निलेश द्वितीय तथा हार्दिक ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल साॅंग ग्रुप में ज्योति चैहान समूह प्रथम स्थान पर रहा। इंडियन म्यूजिक बैण्ड ग्रुप में शुभम ग्रुप ने पहला…
जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।
पंचकूला 1 जनवरी- जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी। For Detailed News- यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि इन विकास परियोजनाओं के बन जाने से किसी भी आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं पर चल रहे कार्याे की समीक्षा करने के बाद संबधित एसडीएम को इन परियोजनाओं का मौका…
जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार – 2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की, 10 फरवरी, 2021 तक कर सकते हैं आवेदन : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 01 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उदाहरणीय कार्य कर रहे व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहन देने के लिए जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में 2020 के तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा श्रेष्ठ राज्य, श्रेष्ठ जिला (5 जोन में दो – दो पुरस्कार, कुल 10 पुरस्कार), श्रेष्ठ ग्राम पंचायत (5 जोन में तीन – तीन पुरस्कार, कुल 15 पुरस्कार), श्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, श्रेष्ठ…
सिरसा, 1 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि जिला में दो व तीन जनवरी को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। For Detailed News- उपायुक्त शुक्रवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए राजपत्रित एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.