Month: January 2021
अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पंचकूला 5 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। For Detailed News- अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए इस योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़कर योजना को सफल बनाएं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक…
पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल
सिरसा, 05 जनवरी। For Detailed News- जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि देशभर में 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिला में कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप्स से वंचित न रहे, इसके लिए अर्बन व ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। इसके अलावा सभी विभाग पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। विशेषकर आंगनवाड़ी वर्कर सरपंच के सहयोग से यह सुनिश्चित करें कि 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाए। …
नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदो को अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने दिलवाई शपथ-
पंचकूला, 5 जनवरी- अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे। For Detailed News- इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त ने श्री कुलभूषण गोयल को महापौर की शपथ दिलवाई। इसके साथ-साथ उन्होंने वार्ड नंबर एक के पार्षद नरिन्दर पाल सिंह लुबाना, वार्ड नंबर दो के सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 की श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 की श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 के जय…
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।
पंचकूला 5 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा राज्य स्टीरिंग कमेटी एवं राज्य टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य सचिव को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के कालका, पिंजौर व बरवाला तथा शहरी क्षेत्र के सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्यि केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया…
सिरसा, 5 जनवरी। डोर स्टेप सर्विस आमजन के लिए होगी लाभदायक साबित, भ्रष्टचार व बिचौलियों पर लगेगा अंकुश : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल शहरवासियों को नगर परिषद से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब नगर परिषद कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिषद की ओर से अब डोर स्टेप सर्विस सेवा शुरू की है। डोर स्टेप सर्विस पर व्हाटसअप या फोन करके नगर परिषद से जुड़ी सेवाओं की सुविधा घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। शुरूआती चरण में नगर परिषद की चार सेवाओं को इसमें शामिल किया गया है, अगले माह से परिषद की सभी…
सिरसा, 05 जनवरी। For Detailed News- खान एवं भूविज्ञान विभाग के खनन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि हरियाणा लघु खनिज रियायत, खनिज स्टाकिंग, परिवहन और अवैध खनन निवारण नियम 2012 के तहत खनिज लाइसैंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी धारक कोई भी खनिज एकत्रित करने से पहले खनिज विभाग से लाइसैंस अवश्य प्राप्त कर ले। इसके अतिरिक्त जो लाइसैंस धारी है वे अपने स्टॉक स्थल पर किसी भी वाहन में निर्धारित मात्रा से अधिक स्टॉक न डाले और न ही किसी वाहन से प्रस्तावित खनिज की मात्रा से अधिक खनिज न…
सिरसा, 05 जनवरी। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्द मौसम के चलते आमजन के लिए बचाव संबंधी आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। जिलावासी सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतें और जहां तक संभव हो चारदीवारी के भीतर रहना चाहिए ताकि सर्द हवाओं से बचाव हो सके। इसके अलावा मीडिया तंत्र के माध्यम से मौसम संबंधी अपडेट लेते रहें तथा अपने आसपास रहने वाले अकेले व्यक्तियों, विशेषकर वृद्घजनों की देखरेख करें। घर व शरीर को गर्म रखने के संभावित उपाय जरूर सुनिश्चित करें। इसके लिए…
Chandigarh January 4, 2021 The online portal i.e. transcript.puchd.ac.in for verification of academic qualifications/transcripts was inaugurated today by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University. PU VC lauded the efforts put in by the examination branch especially Mrs. Nishi Goyal, System Manager, Computer Unit who played an instrumental role in development of this portal. For Detailed News- Prof. Jagat Bhushan, Controller of Examinations highlighted the salient features of this online portal and appreciated the hard work put up by the staff members of his branch in development of this software which has been developed totally in-house. Prof. Jagat Bhushan, COE highlighted the advantages…
पंचकूला 4 जनवरी- जिला में ई-वाहनों को बढावा देने एवं प्रदूषण रहित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए न्यू मिनी सचिवालय से ई-वाहन को हरी झण्डी दिखाकर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा ने किया।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में ई वाहन उपलब्ध हो जाने से ग्रीन एनर्जी को बढावा मिलेगा और प्रदूषण से भी लोगों को निजात मिलेगी। इसलिए सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से पंचकूला में पहले ई-वाहन की शुरूआत की गई है। For Detailed News- अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि देश में सौर ऊर्जा का प्रर्याप्त ओर असीमित भण्डार है। जिनका पर्याप्त मात्रा में उपयोग…
वहनों की आवाज के साथ प्रदूषण भी कम होगा। पंचकूला 4 जनवरी। पैट्रोलियम एवं नैचूरल गैस मंत्रालय भारत सरकार के सचिव तरूण कपूर व अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा टी सी गुप्ता की उपस्थिति में अक्षय ऊर्जा भवन पंचकूला में इलेक्ट्रोनिक्स गाड़ियों के प्रचलन को बढावा देने के लिए प्रदेश के पहले ई-चार्जिंग स्टेशन का उदघाटन किया। इसमें सभी प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहनों को फ्री चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है। For Detailed News- इस मौके पर उनके साथ महानिदेशक एवं सचिव अक्षय एवं नवीनीकरणीय विभाग के डा. हनीफ कुरेशी, महानिदेशक परिवहन आर आर फुलिया, उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.