Month: January 2021
Chandigarh January 6, 2021 For Detailed News- Prof. Devinder Singh, Department of Laws, Panjab University, Chandigarh will look after the work of Secretary to Vice Chancellor in addition to his own duties with immediate effect during leave period of Dr. Muneeshwar Joshi. https://propertyliquid.com
ग्राम सचिव परीक्षा पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के करें पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 06 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम जरुर हो। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के तहत नियमों की पालना व सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित की जाए। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप…
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।
पंचकूला 6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। For Detailed News- उपायुक्त नेे बताया कि कालका, पिंजौर व बरवाला, सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में जिला व उपमण्डल स्तर पर वैक्सिन के रखरखाव बारे सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका…
पल्स पोलियो एवं ईसंजीवनी ओपीडी को लेकर आयोजित चिकित्सकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला 6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए। For Detailed News- उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में ई-संजीवनी ओपीडी की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी बेहतरीन योजना है। इसके लिए अस्पताल में हैल्पडेस्क भी बनाया गया है जिससे रोगी को पूरी जानकारी देने के साथ साथ परामर्श देकर मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ईसंजीवनी के माध्यम से नागरिकों…
जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पंचकूला 6 जनवरी- जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। For Detailed News- यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा दो सब राउण्ड भी चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों के कारण यह रोग न…
सिरसा, 06 जनवरी। 22 व 23 जनवरी को होगा कार्यक्रम की रिहर्सल का आयोजन उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। For Detailed News- उपायुक्त बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में सिटीएम गौरव गुप्ता, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित…
सिरसा, 06 जनवरी। केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं पूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मिकों के आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। For Detailed News- यह जानकारी देते हुए सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल डा. दीप डागर ने बताया कि आवेदन पत्र केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू केएसबी डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के कुल 5500 वार्डों…
सिरसा, 06 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी बीपीएल / एएवाई / ओपीएच राशन कार्डधारकों को माह जनवरी, 2021 में डिपूधारकों के माध्यम से आवश्यक खाद्य वस्तुऐं वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुलाबी रंग के कार्डधारकों को 25 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलो, 10 किलोग्राम बाजरा प्रति कार्ड एक रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर तथा नमक 6 रुपये प्रति किलो शुल्क पर दिया जाएगा। For Detailed News- …
Chandigarh January 5, 2021 For Detailed News- This is for the information of public in general and students in particular that the guidelines / instructions for the students appearing in the Online Examinations commencing w.e.f. 15.01.2021 for Re-appear – Professional Courses, Deficient Subjects, Environment Education and students of intermediate semesters whose result is cancelled, have been released and uploaded on the University website, informed Prof Jagat Bhushan, Controller of Examinations, Panjab University. The students can access these instructions at the notice board: https://propertyliquid.com https://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php and datesheets at: https://exams.puchd.ac.in/datesheet.php
CHANDIGARH, 05.01.2021 For Detailed News- Prof. V K Sinha, Dean Research, Panjab University, launched an online book on “Basic Computational Techniques for Data Analysis” organized by Panjab University Alumni Association today. This book has been jointly published by D. Narayana, Former Director, Gulati Institute of Finance and Taxation, Thiruvananthapuram, Sharad Ranjan Associate Professor of Economics at Zakir Husain Delhi College (Evening), University of Delhi and Ms Nupur Tyagi Assistant Professor at Gargi College, University of Delhi. Dr. Sharad Ranjan is an alumni of Economics Department, Panjab University, Chandigarh, 1991 batch. https://propertyliquid.com Prof. Sinha congratulated the authors and outlined the importance…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.