Month: January 2021
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग सेक्टर-1 लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
पंचकूला, 8 जनवरी- लघु सचिवालय के सभागार में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिले के विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले से दो महीने के अंदर बेसहारा पशुओं को पकड़कर गउशाला को सौंपे। For Detailed News- उन्होंने अधिकारियों से बेसहारा गौवंश गउशाला में बायोगैस और सोलर प्लांट और पंचायती और शामलाती जमीनों के केस निपटाने और गायों की नस्लों में सुधार के लिये नई गउशाला खुलवाने के स्टेटस के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निगम और पशुपालन के अधिकारियों को सर्वें कर जिले में बेसहारा गायों…
ग्राम सचिव परीक्षा : पारदर्शिता, शांति पूर्ण व कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया जाएगा परीक्षा का सफल आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 08 जनवरी। -परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी रखें मधुर व्यवहार : उपायुक्त-जिला में बनाए गए 78 परीक्षा केंद्र, 51 हजार 863 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई। परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल…
पंचकूला, For Detailed News- हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्व विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकृति शिक्षा के अध्याय को साकार करने के लिए वन विभाग हरियाणा विशेष कार्य योजना तैयार किया है। इस अभियान के तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम नागरिकों के लिए वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत की और, जन संचार के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को प्रकृति रक्षा का सहयात्री बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी की प्रेरणा से वन-वन्यप्राणी एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा श्री…
सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से करें निपटान : नगराधीश गौरव गुप्ता
सिरसा, 07 जनवरी। For Detailed News- नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया व सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी विभाग पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निपटारा कर पेंडेंसी को जीरो करने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को नियमित रूप से चैक करें। नगराधीश गौरव गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे…
अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।
For Detailed News- पंचकूला, 7 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू मीटिंग को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि ई-आॅफिस मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजैक्ट है, और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजैक्ट की मोनेटरिंग कर रहे है। इस काम को सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए काम में तेजी लाये और सभी विभाग ई-आॅफिस से जल्दी से जल्दी जुड़े। https://propertyliquid.com उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य है, सभी विभागों को ई-आॅफिस से जोड़कर कागजी कार्य को खत्म…
नगर निगम पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल का पदग्रहण करने पर बड़ी गरमजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत
पंचकूला, 7 जनवरी- नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया। For Detailed News- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ साथ निगम के पार्षदों ने भी उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान…
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राजकीय स्कूलों के बारे में आमजन को करें जागरुक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 07 जनवरी। For Detailed News- – लिंगानुपात में निरंतर सुधार के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से करें कार्य : उपायुक्त- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर कि गतिविधियों की समीक्षा उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बेहतर शिक्षा जीवन में आगे बढऩे व सफलता पाने का आधार है। राजकीय स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बहुत ऊपर है और सरकारी स्कूलों के छात्र विभिन्न प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आंगनवाड़ी वर्कर गांवों में अभिभावकों को बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और सरकार…
सिरसा, 07 जनवरी। -उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिविल अस्पताल का दौरा कर लिया ड्राई रन का जायजा-कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी, तीन चरणों में लगेगी वैक्सीन : डीसी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन चरणों में वैक्सीन दी जाएगी। पहले चरण में करीब 7000 हैल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा। For Detailed News- कोविड-19 की वैक्सिनेशन के प्रबंधन के लिए जिला में गुरूवार को ड्राई-रन का सफल आयोजन किया गया, जिसका स्वयं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जायजा लिया। जिला में छह…
पंचकूला, 6 जनवरी कई फीचर ऐसे होंगे जो दुनिया में अभी तक कहीं भी नहीं 24 एकड़ भूमि चिह्नित, 6 एकड़ में बनेगा मैरिज पैलेस, 18 एकड़ में विश्व स्तरीय पार्क ज्ञान चंद गुप्ता बोले- पंचकूला आने वाला हर शख्स इसे जरूर देखेगा पंचकूला में ऐसा पार्क विकसित होने जा रहा है जो न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर सुंदरता और विशिष्टता के लिए जाना जाएगा। पार्क के अंदर ध्यान की गहराइयों में उतारने वाला मेडिटेशन गार्डन होगा तो एडवेंचर की सैर कराता संकन गार्डन अपनी गहराई के लिए विख्यात होगा। इसमें ऐसा टोपेरी गार्डन भी होगा जो अभी…
Chandigarh January 6, 2021 For Detailed News- The Panjab University has allowed stay in the Hostels of Sector 14 Campus for all the eligible research scholars only, who have experimental work in the laboratories and have completed 2 years after enrolment/registration and who were staying in the hostels in the session 2019-20, with the consent of their respective supervisor, informed Prof Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare(W). Research Scholars of hostels of Sector-25 will be adjusted in Sector-14 hostels. She added that the residents will have to follow the following conditions: https://propertyliquid.com a) Covid-19 test is must for research scholars, done within a week…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.