Month: January 2021
Chandigarh, January 13:- The Municipal Corporation Chandigarh has celebrated Lohri at Moonlit Park, Sector 22, here today. Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh was the Chief Guest and Sh. K.K. Yadav, IAS, was Guest of Honour during the colorful function. The people danced to the beats of dhol and sung songs of Lohri after lighting ceremonial bonfire. The Mayor and Commissioner wished citizens a very happy Lohri. https://propertyliquid.com Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Senior Deputy Mayor, Smt. Farmila, Deputy Mayor, Sh. Arun Sood, president, BJP, Sh. Sanjay Tandon, Independent Director of Gail, India and other senior officers & Councillors of MCC…
पंचकूला 13 जनवरी। प्रदेश के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सिन की पहली खेप पहंुच गई है। चण्डीगढ स्थित हवाई अडडे पर पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन डा. बी के राजोरा ने कोरोना वैक्सिन को रिसिव किया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूना से सिरम कम्पनी की कोरोना वैक्सिन आई है इसे रिसिव कर कुरूक्षेत्र के राज्य स्तरीय भण्डारण केन्द्र में भेजा गया है। इसके बाद यह वैक्सिन क्षेत्रीय भण्डारण केन्द्र हिसार, गुरूग्राम, रोहतक में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों से कोरोना वैक्सिन को जिला स्तर पर भेजा जाएगा और 16…
पंचकूला 13 जनवरी – कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकुला के तत्वाधान मे जिला के गांव शाहपुर मे सरसो खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे गांव के प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया। For Detailed News- केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.आर.एस.चैहान ने इस अवसर पर किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसान कृषि विश्वविधालय हिसार द्वारा विकसित तकनीको का प्रयोग करेंगे तो निश्चित तौर पर फसलों का उत्पादन बढेगा। कम लागत से वे अपनी फसलो से अधिक आय प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि इस प्रकार के आयोजनो के माध्यम…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया।
पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने बताया कि इस गौशाला में एक हजार से 1200 तक गौवंश को रखने की व्यवस्था है। सरकार की मंशा है कि कोई भी गाय सड़क पर ना घुमें। जिले के सभी बेसहारा व घायल गौवंश को नगर निगम द्वारा लाकर नवनिर्मित गौशाला में रखा जायेगा। For Detailed News- नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल ने बताया कि कल मकर सक्रांति के दिन इस गउशाला का विभिन्न डिगनिटरी द्वारा हवन व गौपूजन से माधव गौशाला का शुभारंभ किया जायेगा।…
पंचकूला, 13 जनवरी- उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 2021-22 नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में होने वाली चयन परीक्षा 13.02.2021 को आयोजित होनी थी, उसकी तिथि बढ़़ाकर 24.02.2021 बुधवार को कर दी गई है। For Detailed News- जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसीपल संजु जोशी ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वायंत संगठन है। उन्होंने बताय कि जिला के मौली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं…
ऐलनाबाद, 13 जनवरी। हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : एसडीएम दिलबाग सिंह 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर एसडीएम दिलबाग सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने और गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियोंं को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा। For Detailed News- उन्होंने कहा कि स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियां…
सिरसा, 13 जनवरी। लोहड़ी के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए बाल भवन में कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने की शिरकत मानसिक, दिव्यांग व जरूरतमंदों की सेवा करना ही सही मायनों में सच्ची मानवता है, समाज के हर व्यक्ति को दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को हमेशा साथ देना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए, जिससे वह समाज की मुख्य धारा में अपनी कार्यक्षमता से और अधिक कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि स्वयं के लिए सभी कार्य करते हैं लेकिन जब समाज के किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कार्य किया जाता है उस व्यक्ति के चेहरे की खुशी आपको…
डबवाली, 12 जनवरी। हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : एसडीएम अश्वनी कुमार For Detailed News- 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर एसडीएम अश्वनी कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने और गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियोंं को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सिरसा रोड पर स्थित श्री गुरू गोबिंद सिंह खेल परिसर में गणतंत्र दिवस…
पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा गणतन्त्र दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
पंचकूला, 12 जनवरी- For Detailed News- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह के दौरान थर्मल स्केनिंग, सोशल दूरी, मास्क व सेनेटाईज का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।उपायुक्त गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर…
पंचकूला 12 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य जी अध्यक्षता मेंस्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस कासमापन किया गया। For Detailed News- समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मेंविधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा ने समापन सत्र में दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुएविधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सम्पूर्ण विश्व में भारत को विश्व गुरु बनाने की आधारशिला शिकागो, अमेरिका में रखी थी। उन्होंने योग एवं अध्यात्म को बहुत गहरे से समझा था…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.