Month: January 2021
सिरसा, 16 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया और टीकाकरण के दौरान बरती जा रही सावधानियां व सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। चिकित्सकों की टीम की निगरानी में सबसे पहला कोरोना वैक्सीन का टीका सफाई कर्मचारी अंजली को लगाया गया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने भी नागरिक अस्पताल पहुंच कर किए जा रहे टीकाकरण कार्य की जानकारी ली और जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, उनसे बातचीत भी की। इसके उपरांत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल ने भी…
Chandigarh January 15, 2021 University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, (UIFT & VD) and Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh organized a webinar titled “Sustainable Life Style and Entrepreneurship” today. For Detailed News- Dr Namita Gupta, Chairperson, Centre for Human Rights & Duties welcomed the speaker Ms. Ritika Sadana, founder of Eco Karma, Uttarakhand, Dehradun. Introducing the resource person Dr Anu H. Gupta, Chairperson of UIFT & VD, spoke about the accomplishments of Ms Ritika Sadana, a young social entrepreneur, a strong team player with outstanding team building, communication and interpersonal skills, analytical bent of…
सिरसा, 15 जनवरी। राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि बच्चों के मन में जिज्ञासा वश उत्पन्न सवालों का समय रहते समाधान जरुरी है और यह तभी संभव है जब घरेलू वातावरण सौहार्दपूर्ण, मित्रवत हो परिवार के सभी सदस्यों के लिए संवाद के अवसर खुले हो। For Detailed News- मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक व राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक शुक्रवार को वेबीनार के माध्यम से आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव झिड़ी के शिक्षार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। वेबीनार का आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महत्वाकांक्षी राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श व…
Chandigarh, January 15:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today met with Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and discussed various issues of revenue generation for Municipal Corporation Chandigarh. For Detailed News- While sharing information after the meeting, the Mayor said that deliberated discussions were held during the meeting on various issues and assurance for following issues has been given by the Adviser: · Release of grant in aid amounting to Rs. 100 crores. · Rs. 30 crore special grant for development of 13 villages will be released upto March,…
शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है।
पंचकूला 15 जनवरी- शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को कैरियर संबधी जानकारी देने के साथ साथ विशेषकर आर्मी से जुड़े हुए कैरियर विकल्प को शामिल किया जाएगा। For Detailed News- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे उम्मीद कैरियर प्रोग्राम का युवाओं का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें आगे बढने के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही छात्रोें की गाईडेंस के लिए युटूब लाईव सेशन भी आयोजित करेगा ताकि युवाओं…
पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकासपरक योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि उन्हें नष्चित समय पर पूरा कर नागरिकों को लाभ दिया जा सके। For Detailed News- उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना के चलते काफी योजनाएं एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब अधिकारी कार्यो को पूरी सजगता के साथ लें और इस साल के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी…
पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशन में गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी ने सैक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में भिन्न दूकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 4 दूकानों पर 7 बच्चे कार्य करते हुए पाए गए। For Detailed News- इस संबध में जानकारी देते हुए एएलसी नवीन शर्मा ने बताया कि इनमें 2 बच्चे 14 वर्ष से कम आयु तथा 5 बच्चे 14 से 18 वर्ष आयु के बीच के पाए गए। इन सभी बच्चों को बाल सरंक्षण समिति के समक्ष पेश किया तथा बाद में उनका मेडिकल करवाया गया। उन्होंने बताया कि दोषी दूकानदारों के…
Chandigarh January 15, 2021 For Detailed News- Dr. Anupreet Kaur, Assistant Professor (Biotechnology), University Institute of Engineering and Technology(UIET) Panjab University, Chandigarh has been awarded the “Best Presentation Award” in the Green and Sustainable Chemistry Session held Under Catalysis Research Scholars Meet 2020 organized by Catalysis Society of India on 19th and 20th December 2020. She is working in the area of enantiopure drugs through bio catalysis in collaboration with Prof. Jaspreet Kaur of UIET and Prof. Ranju Bansal of UIPS. https://propertyliquid.com
सिरसा, 15 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश दिए कि सक्षम हरियाणा (शिक्षा) के तहत बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए योजना बनाएं, जिन खंडों की योजना के तहत परफोर्मेंस में सुधार की जरुरत है, उन स्कूलों का चयन करें तथा अध्यापक व मैंटरों से तालमेल स्थापित कर इस कार्य में तेजी लाई जाए। इसके अलावा बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें ताकि बच्चों के परीक्षा परिणाम अच्छे रहें। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक…
सिरसा, 15 जनवरी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अब नागरिक आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से भी बनवा सकते हैं। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। सीएससी के माध्यम से 300 से अधिक सुविधाएं व योजनाओं के फार्म भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.