Month: January 2021

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग को नए वित्त वर्ष से पहले एडवांस तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा ताकि हरियाणा का यह मॉड्यूल देशभर में अव्वल व अनुकरणीय बन सके। इसके अलावा, उत्कृष्टड्ढ कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री पंचकुला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा ‘जीएसटी के रजिस्ट्रेशन, रिफंड तथा इन्वेस्टिगेशन’ के मुद्दों पर आयोजित सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव…

Read More

Chandigarh January 19, 2021 For Detailed News- University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh is organizing a National Poster Making Competition to celebrate National Youth Day under the aegis of Prof. (Dr.) Raj Kumar, the Vice-Chancellor of Panjab University, Prof. (Dr.) Rajinder Kaur, Director of UILS, PU and Dr. Pushpinder Kaur, Associate Professor (Law), UILS, PU, Chandigarh. National Youth Day is celebrated on January 12, every year in India to honor the birth anniversary of Swami Vivekananda, one of India’s greatest leaders and believers of youth power. He pushed for national integration in colonial India. The object of National Youth…

Read More

सिरसा 19 जनवरी।               उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की समावेशी शिक्षा योजना के तहत जिला के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सामान्य बच्चों के समान अवसर उपलब्ध करवाते हुए उनके समग्र विकास की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को विभिन्न भत्तों के रूप में आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। जिला के 2307 दिव्यांग बच्चों को योजना के तहत वित्त वर्ष 2019-20 में 18 लाख 33 हजार रुपये की राशि भत्तों के रूप में प्रदान की है।…

Read More

सिरसा, 19 जनवरी। For Detailed News-               जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए मंगलवार को एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में स्थानीय जीआरजी स्कूल के ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के विद्यार्थियों ने रिहर्सल की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, जीआरजी स्कूल की प्रिंसिपल किरण, डीपी सुभाष, प्रेम कंबोज, विक्रम कुमार, नवप्रीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।            …

Read More

For Detailed News- अश्वनी बठला प्रधान व गुलशन गाबा महासचिव बने सिरसा : श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक सूर्या होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अश्वनी बाठला ने की। बैठक में सर्वप्रथम ट्रस्ट हाकम राय मैहता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। हाकम राय मैहता ने 46 सालों तक रामलीला में भगवान राम का किरदार अदा किया था। बैठक में महासचिव गुलशन गाबा ने पिछली बैठक की कार्रवाई से अवगत करवाया। कोषाध्यक्ष सुरेश अनेजा द्वारा गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात…

Read More

चण्डीगढ़, 17 जनवरी- हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भवन एवं सन्निर्माण श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों की बेटी की शादी के लियेे 51,000 रुपये की राशि कन्यादान के रूप में दी जा रही है। यह राशि श्रमिक की तीन बेटियों तक दी जाती है। इसी तरह, मकान की खरीद अथवा निर्माण हेतु 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण तथा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमिक की मृत्यु पर 5 लाख रुपए सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। For Detailed News-…

Read More

पंचकूला – राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी का चुनाव आज खण्ड बरवाला के मट्ठा वाला स्कूल में किया गया।इस चुनाव प्रक्रिया में अमित छाबड़ा जिला प्रधान अम्बाला,राजिंदर  सुरकी ,पूर्व प्रधान  पानीपत,रविंदर कुमार जिला प्रधान पानीपत बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। For Detailed News- इस कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के सविधान अनुसार  करवाया गया और यह कार्यकारिणी आगामी  तीन वर्षों के लिए प्राथमिक शिक्षको के हित एवम उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कार्य करेगी।सबसे पहले जिला प्रधान का चुनाव किया गया जिसमें मोरनी खण्ड प्रधान राजेश भँवरा ने गोपी चंद  को  पुनः  जिला प्रधान…

Read More

पंजाब में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयुक्त पंजाब जगपाल सिंह संधू ने 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव / उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है| वहीँ कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है| चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। For Detailed News- बतादें कि, चुनाव कराने के लिए 145 रिटर्निंग ऑफिसर और 145 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। 30 IAS / PCS अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा…

Read More

पंचकूला 16 जनवरी । मोदी है तो मुमकिन है,जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी उसके लिए वो बधाई के पात्र है यह शब्द जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहे। For Detailed News- पूरे देश में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए शानिवार से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई ,केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लडाई में भारत की स्वदेशी वैक्सीन तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की भूमिका रही है उनका आज…

Read More

प्ंाचकूला 16 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में कोरोना वैक्सिन टीकाकरण का राज्यस्तरीय महाअभियान पंचकूला सैक्टर 4 के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शुरू किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की देखरेख में सफाई कर्मी सरोजबाला ने सबसे पहले टीका लगवाया।महाटीकाकरण अभियान शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रदर्शन दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संम्बोधन में देशवासियों को कोरोना की दो-दो वैक्सिन मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पहले चरण में देश के तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीके लगाए जाएगें। For Detailed News- तत्पष्चात मुख्यमंत्री श्री मनोहर…

Read More