Year: 2020
Chandigarh, January 1:- In pursuance of the approval accorded by the principal secretary local government, Chandigarh Administration, the MCC has constituted 12 committees to recommend the development works in the 13 villages (namely Kishangarh, Mauli Jagran, Daria, Raipur Kalan, Makhan Majra, Behlana, Raipur Khurd, Dhanas, Sarangpur, Khuda Alisher, Khuda Jassu, Lahora & Kaimbwala) transferred to the Municipal Corporation Chandigarh. Village Dhanas 1. Ms. Shipra Bansal (Chairperson) 2. Sh. Kuljet Singh 3. Sh. Hardev Singh 4. Sh. Angrej Singh 5. Sh. Harbhajan Singh 6. Sh. Deepak Uniyal 7. Sh. Bhim Singh 8. Sh. Dalwinder Singh 9. Sh. Kesar Singh 10. Sh. Harjinder Singh 11. Sh. Gurpreet Singh 12. Sh. Satwinder Singh 13. Executive Engineer, MCPH…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें और अपराध व अपराधियों से सख्ती से निपटे। गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान में तेजी लाए और थानों में फरियाद लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित गश्त को तेज करें और संदिग्ध मार्गों पर…
सिरसा, 1 जनवरी। सर्द मौसम के मद्देनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिलावासियों के लिए बचाव संबंधी हिदायतें जारी की है। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश में चल रहे सर्द मौसम के मद्देनजर जिलावासियों को सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, चारदीवारी के भीतर रहना चाहिए ताकि सर्द हवाओं से बचाव हो सके। मीडिया तंत्र के माध्यम से मौसम संबंधी जानकारी लेते रहें। अपने आसपास रहने वाले अकेले व्यक्तियों, विशेषकर…
सिरसा, 1 जनवरी। जिला स्तरीय कमेटी गठित, डीसी चैयरमेन, जन-प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हर घर में नल – हर घर में जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत जिला के सभी गांवों में पेयजल एवं सीवरेज समितियों का गठन किया गया है। सरकार ने वर्ष 2022 तक हर घर मे नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। जिला प्रशासन ने जिला के हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्लान बनाकर कार्य शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर जिला जल एवं…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.