*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीआईए सिरसा की टीम पर जानलेवा हमला करने के प्रयास में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

For Detailed News-

सिरसा : जिला की सीआईए सिरसा की टीम पर चैकिंग के दौरान टाटा सफारी गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से गाड़ी चढाने के प्रयास में दो व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है । जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि कल सीआईए सिरसा की एक टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रानिया चुंगी पर मौजूद थे। टीम को सूचना मिली की एक गाड़ी टाटा सफारी नम्बर HR 22G 9400 जिस में दो व्यक्ति सवार है गाड़ी के अन्दर गैर कानूनी सामान है । सूचना मिलने पर सीआईए टीम ने बांदरा वाली पुलिया पर नाका बन्दी शुरु की थोड़ी देर बाद भम्भूर गांव की तरफ से एक टाटा सफारी गाड़ी HR 22G 9400 आती दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे । सीआईए टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवारों ने सीआईए कर्मचारी हवलदार सुनील कुमार को जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मारनी चाही। हवलदार सुनील कुमार ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई जिसे गिरने के कारण चोटें लगी है। सीआईए टीम द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में हत्या के प्रयास व सरकारी डयूटी में बाधा डालने पर धारा 307,332,353,186 भारतिय दण्ड संहिता के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान उक्त टाटा सफारी गाड़ी को बरामद कर लिया है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़- धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी

चंडीगढ़-

आज रविवार को चंडीगढ़ एवं इसके आसपास के इलाको में इस मौसम की पहली धुंध पड़ी। धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी। धुंध का असर सड़क यातायात पर भी देखने को मिला। आलम यह था कि सड़क पर चलने वाले ज्यादातर वाहनों की फाग लाइट आन थी और स्पीड भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम थी। रविवार होने की वजह से सड़क पर यातायात कम था, इसलिए वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।

For Detailed News-

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे घनी धुंध पड़ेगी, इसके साथ ही ठंड का भी प्रकोप बढ़ेगा।  मौसम विभाग के निदेशक के सुरेंद्र पाल ने बताया कि रविवार इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन के समय में शहर का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि यह किसी तरह का रिकार्ड नहीं है, लेकिन फिर ठंड काफी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी की वजह आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। इसलिए लोग अपना ध्यान रखें। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैट-2 इंस्टाल है। इसलिए फ्लाइट संचालन के लिए 350 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए होती है, लेकिन रविवार को एयरफोर्स की टीम सुबह आठ बजे से डेढ़ बजे तक रनवे की मेंटेनेंस करती है। इसलिए फ्लाइट संचालन बंद रहता है। हालांकि सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का समय पर संचालन हुआ और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई।

https://propertyliquid.com

https://youtu.be/PloPB-G35EU

https://youtu.be/InwjkD7ryOs

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीआईए सिरसा की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही

लाखों रुपए कीमत की 2 किलो 800 ग्राम अफीम सहित दो तस्कर काबू

सिरसा : जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने करीब पांच लाख रुपऐ कीमत की अफीम बरामद कर दो तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुपेन्द्र सिंह ने बताया कि सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार की पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो अफीम तस्करों को काबू कर उनके कब्जा से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि प्रथम घटना में सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिलने पर गांव माधोसिघाना क्षेत्र से कार सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है । उन्होंने बतलाया की पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दिलप्रीत सिहं उर्फ गोना पुत्र सुखदेव सिहं वासी मल्लेकां के रुप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर इस संबंध में सदर थाना सिरसा में सप्लायर समेत दो व्यक्तियो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।

https://propertyliquid.com

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी घटना में सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक औमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रानियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है । उन्होंने बतलाया की पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरोतम कुमार उर्फ बब्बू पुत्र मुलखराज वासी वार्ड न. 5 रानियां के रुप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर इस संम्बंध में थाना रानियां में दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके बारे में भी कार्यवही की जाएगी।