सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

30 टीमों ने जिला के पचास से अधिक गांवों में दिशा नशा न करने का संदेश

सिरसा, 21 सितंबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जिला के गांवों में नशा मुक्ति के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सौ से अधिक गांवों में एक साथ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि जिला में स्काउट, एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रॉस, सेंट जॉन एंबुलेंस आदि की 30 टीमों ने अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। गठित टीमों ने सिरसा शहर के अतिरिक्त रानियां, संत नगर, खारियां, तलवाड़ा, पोहड़कां, ऐलनाबाद, बाजेकां, बेगू, जमाल, डिंग, बड़ागुढा, नागोकी, पीपली, ओढां, कालांवाली, डबवाली, डबवाली गांव,  देसूजोधा, अबुबशहर, गंगा आदि गांवों में टीमों ने जागरूकता अभियान चलाया।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने गांव गंगा में अपने नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली तथा गांव के मुख्य स्थानों पर जागरूकता संगोष्ठियों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि अकेला प्रशासन नशा बंद नहीं कर पाएगा हम सबको मिलकर एक साथ कार्य करना होगा । गांव के मुख्य बाजार में गांव के लोगों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने नशा छोडऩे के लिए सबको प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आज नशे के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है।


                सिरसा में स्काउट मास्टर पवन, सुशील ने, रानियां में लखविंदर, बलवीर, श्यामावतार ने, ऐलनाबाद में स्काउट मास्टर नीरज, कुलदीप, चौपटा में तिलक राज, हनुमान ने लोगों को नशा के परिवार, समाज व देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा बड़ागुढ़ा में जगदीश, जसपाल, ओढां में सिकंदर सिंह, तरसेम सिंह, डबवाली में सुरेश, नवजोत, बबीता,अंजू ने अभियान में अपना योगदान दिया। इस दौरान जिला स्काउट सेक्रेटरी सुखदेव सिंह ढिल्लों एवं डीओसी डा. इंद्रसेन का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जन आंदोलन से ही जिला से नशे का खात्मा संभव : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 21 सितंबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। अभियान में गैर सरकारी संस्थाओ, पंचायती राज संस्थाओं तथा युवा वर्ग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।


                उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें गांव स्तर पर 11 सदस्यीय समितियों का गठन, अधिकारियों द्वारा गांव को गोद लेना, समाजसेवियों का सहयोग, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से लोगों में नशे के प्रति जागरुकता लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान गत 15 अगस्त से शुरु हुआ था और यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे इस मुहिम के साथ तन मन से जुड़ें और जिला को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com


लोक संपर्क विभाग की भजन पार्टियों ने दर्जनों गांवों में दौरा कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

– गीतों व भजनों के माध्यम से दी नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दे रही है। इसी कड़ी में लाला राम एंड पार्टी ने खंड बड़ागुढा के गांव छतरियां में लोगों को नशे के गीत ‘नशा नाश का खेल बतावै, मानो दुनिया सारीÓ के माध्यम से नशे के व्यक्ति के जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण बुजुर्गों से कहा कि युवा देश का भविष्य है इसलिए वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। इसी प्रकार जुगती राम एंड पार्टी ने खंड डबवाली के गांव रसूलपुर में ग्रामीणों को ‘बदनामी तै बचले ओ पिया, कह री दुनिया सारी, धन माया और जान चली जा घर मै मुसिबत भारीÓ गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को आर्थिक तौर पर कमजोर कर देता है। यह परिवार की तरक्की में बाधक है और इससे परिवार पिछड़ जाता है। विभागीय भजन पार्टी जुगतीराम व लाला राम एंड पार्टी द्वारा अबतक जिला के गांव साहरणी, मल्लेवाला, बुढाभाणा, किराड़कोट, नागोकी, झिड़ी, पंजमाला, थिराज, भीवां, बीरुवाला गुढा, ढाबां, बुर्ज, भंगु, बड़ागुढा, छतरियां, गांव खैरेकां, बनसुधार, चामल, ढाणी-400, झोरडऩाली, दड़बी, रसूलपुर आदि में प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।