उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

गांव-गांव में उठी नशा विरोधी आवाज, ग्रामीणों ने ली गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ

सिरसा, 11 सितंबर।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिला के गांवों में सरपंचों ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने प्रशासन की इस मुहिम की सराहना करते हुए जिला को नशा मुक्त बनाने में हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। सरपंचों ने कहा कि यह अभियान केवल मात्र सरकार या प्रशासन का नहीं है बल्कि युवा पीढ़ी के हित के लिए हम सबका सामूहिक अभियान है। अपने जिला और गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के खिलाफ इस यज्ञ में हर आदमी अपनी संपूर्ण आहुति दे और यह संकल्प ले कि हम अपने गांव में नशे में लिप्त लोगों को इस दलदल से निकालेंगे। इसके साथ-साथ हमें यह भी संकल्प लेना होगा कि हमारे गांव में नशे की बिक्री न हो।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देशन में जिला में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को ग्राम पंचायतों ने प्रशासन का सराहनीय कदम बताया है। सभी ग्राम पंचायतें नशा को खत्म करने की इस मुहिम में हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तैयार हैं। नशा मुक्ति को लेकर प्रशासन की इस मुहिम के बारे में गांव रामगढ के सरपंच जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि नशा को खत्म करने के लिए लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है और इस दिशा में प्रशासन की नशा मुक्ति मुहिम कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि गांव की तरफ से नशा मुक्त अभियान को पूरा सहयोग दिया जाएगा। ग्रामीण भी चाहते हैं कि गांव से नशा खत्म हो और इसके लिए ग्रामीण विशेषकर युवा गांव में नशा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर होकर खेल व अन्य रचनात्मक कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर अपने परिवार, गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें।


                  गांव मीरपुर के सरपंच जसवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन का नशा मुक्त अभियान गांव से नशा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगा। प्रशासन की ओर से गांव के नशा मुक्त होने पर अतिरिक्त विकास कार्यों के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने जो पहल है, इससे नशा मुक्ति की मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। प्रत्येक ग्रामीण चाहता है कि उसके गांव का युवा नशा से दूर हो और गांव का विकास हो। इस दौरान ग्रामीणों ने सां यकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार से कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत वे प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com/


                  गांव मोरीवाला के सरपंच सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि नशे से धन, स्वास्थ्य, समाज प्रतिष्ठा की हानि तो होती है, इसके अलावा नशे करने वाले लोगों के घरों में क्लेश भी होता है। इसलिए नागरिक नशे जैसी बुराइयों को छोड़कर नशामुक्त जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई से दूर रहें। अगर युवा बचेगा तो देश बचेगा, और युवा बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। इस अवसर पर तहसीदार चुनाव हनुमान दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


                  गांव खैरेकां के सरपंच निशांत ने कहा कि नशे से युवा शक्ति बर्बाद हो रही है, जिसका असर न केवल उसके परिवार पर बल्कि पूरे गांव व समाज पर पड़ रहा है। नशा को खत्म करने में ग्राम पंचायत की ओर से जो भी सहयोग होगा, दिया जाएगा। नशा को खत्म करने में सभी को अपना सहयोग करना होगा तभी जिला के नशा मुक्ति का सपना साकार होगा। जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में अगर हर घर से एक व्यक्ति जुड़ेगा तो हम जरुर कामयाब होंगे।


                  गांव ढुकड़ा के सरपंच सीता राम ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा मानसिक व सामाजिक समस्या है और इसके इलाज के लिए व्यक्ति, परिवार, दोस्त, समाज और कानून को एक साथ मिलकर एक दिशा में काम करना पड़ेगा तभी हम इस नशा नामक बुराई को समाज से अलग कर सकते हैं। अपने देश को नशा मुक्त कर सकते हैं। यदि कोई परिवार नशे से बर्बाद होगा तो उसका प्रभाव समाज पर भी पड़ेगा। जब समाज ही नहीं रहेगा, तो देश भी बिखरता चला जाएगा। देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लोगों को नशे के जाल से निकालना होगा। इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा। यदि हम मिलकर प्रयास करें, तो निश्चित ही हम अपने समाज और देश को नशा मुक्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने कहा कि कोई भी अभियान सामूहिक योगदान के बिना अधूरा होता है। सामूहिक प्रयास से हम नशे की बीमारी को जड़मूल से खत्म कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे में लिप्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें।


                 गांव बणी के सरपंच राम सिंह ने कहा कि युवाओं को युवा की तरह सोचना होगा कि जिस बुराई को वह खरीद रहे हैं कहीं उसका प्रभाव उनके स्वास्थ्य, परिवार व समाज पर तो नहीं पड़ रहा है। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से पुलिस द्वारा अंकुश लगाए जाने में सहयोग की अपील भी ग्रामीणों से की। उन्होंने ग्रामीणों को अपने गांव के लोगों को नशा मुक्त करने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह ने कहा कि नशा छुड़वाने के लिए ईलाज के साथ-साथ निरंतर संवाद भी बेहद जरुरी है। नशे के आदी युवाओं को उनके अभिभावक उनसे प्यार से संवाद करें और उनकी परेशानी समझते हुए सकारात्मक व्यवहार करें। इसके अलावा ऐसे युवाओं को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र लेकर आएं और उनके भविष्य को सही दिशा देने के लिए उनका सहयोग करें।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 11 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में गांव चत्तरगढ़पट्टïी झोपड़ा रोड़ चक्की वाली गली (94169-24113), डीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), फ्रेंडस कॉलोनी गली नंबर एक हिसार रोड़ (01666-243459), ग्रेवाल बस्ती गली श्री राम मेडिकल स्टोर वाली गली नंबर एक (94162-57609), एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), कीर्ति नगर गली नंबर 4 (94162-57609), शिव चौक इंद्रपुरी मौहल्ला मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे (01666-240555), कोर्ट कॉलोनी नजदीक नगर परिषद कार्यालय (01666-220525), कीर्ति नगर राम गली (94162-57609), डबवाली रोड़ पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर (01666-241140/220101), अग्रसेन कॉलोनी एसबीआई वाली गली (01666-237908), रानियां में वार्ड नंबर 4 कालरा फोटोस्टेट वाली गली (01698-250316), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 7 ममेरा रोड़ (नजदीक ममेरा चौक), वार्ड नंबर 8 नजदीक गुरूद्वारा मुख्य बाजार व वार्ड नंबर 17 देश राज ढाणी हरीश की दुकान के नजदीक (01698-220352/93066-78952), गांव डबवाली नजदीक स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र (94165-82217), वार्ड नंबर 8 एकता नगर टेक चंद छाबरा वाली गली (01668-223902) व मंडी डबवाली वार्ड नंबर 12 सरस्वती स्कूल के पीछे (01668-227253), गांव ओढां स्टाफ क्वार्टर जवाहर नवोदय विद्यालय (01696-251247), माता हरकी देवी कॉलेज (01696-251247), ग्रीन मार्केट नजदीक बस स्टैड (सरपंच 95419-15944/ग्राम सचिव 90448-19000), खंड ओढ़ां के गांव जंडवाला जटान (सरपंच 98125-00022/ग्राम सचिव 98126-06333) व गांव ख्योवाली (सरपंच 98140-55541/ग्राम सचिव 90448-19000) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

आईटीआई के चयन में छात्रों की मदद करेगा स्टार रेटिंग पोर्टल : प्राचार्य लाल चंद

सिरसा, 11 सितंबर।


                  सरकार द्वारा युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इच्छुक विद्यार्थियों के हितों को ध्यान मेंं रखते हुए आईटीआई स्टार रेटिंग पोर्टल लांच किया गया है। आईटीआई रेटिंग पोर्टल गत 4 सितंबर को कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा ने लांच किया था।

For Detailed News-

                 यह जानकारी देते हुए प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि आईटीआई स्टार रेटिंग पोर्टल का उद्देश्य प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आईटीआई के लिए चयन करते समय इच्छुक उम्मीदवारों की मदद करना है। यह पोर्टल कई मापदंडों जैसे प्लेसमेंट, ट्रेनर्स और मशीन की उपलब्धता, पास प्रतिशत और औद्योगिक कनेक्ट के आधार पर आईटीआई को रैंक करता है और भावी छात्रों को अपने जिले में व बाहर के आईटीआई की तुलना करने का विकल्प भी प्रदान करता है। ऐसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहां ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रैनिंग (डीएसटी) के ट्रैड्स चल रहे है, उन्हें अतिरिक्त पॉइंट्स दिए गए है ताकि वे इसे और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रैनिंग (डीएसटी) छात्र को अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही उद्योग में काम करने का अवसर देता है। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग में एडमिशन लिए हुए छात्र एक निर्धारित समय तक आईटीआई में थ्योरिटिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तथा शेष समय उद्योगों में नवीनतम मशीनों पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग के माध्यम से आईटीआई को अधिक उद्योगों को अपने साथ जोडऩे और छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में व्यवसाय वैल्डर तथा कारपेंटर एक वर्षीय कोर्स के एक-एक यूनिट का ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग स्कीम के अंतर्गत सत्र 2020-21 में दाखिला होगा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

21 सितंबर को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 11 सितंबर।


                  फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में आगामी 21 सितंबर को प्रात: 11 बजे किन्नुं, मालटा, ईजरायली वैरायटी (मालटा), मालटा, ईजरायली वैरायटी (संतरा), नींबू, बेर फलों की नीलामी की जाएगी। नीलामी वर्ष 2020-21 नीलामी प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के सदस्य व ठेकेदार भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


                  उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि इस प्रक्रिया में 9 वर्ष आयु के 14 एकड़ में 1421 किन्नों के पौधे, 13 वर्ष आयु के एक एकड़ में 101 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 40 ईजरायली वैरायटी (मालटा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 2.5 एकड़ में 281 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 92 ईजरायली वैरायटी (संतरा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 33 नींबू के पौधे व 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 101 बेर के पौधे फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह / ठेकेदार को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में समायोजित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य व ठेकेदार को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94166-62510 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

भजन मंडलियां गीतों व भजनों से जगाएंगे नशा मुक्ति की अलख, उपायुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सिरसा, 11 सितंबर।


जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों व इसके नुकसान बारे जागरूक करेंगी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने वीरवार को कैंप कार्यालय से भजन मंडलियों को झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, संजय बिश्नोई आदि मौजूद थे।  

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए गीत व भजनों का अपना महत्व है। ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से किसी भी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता संदेश अच्छा प्रभाव डालता है। इसलिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को अपने गीतों व भजनों से नशा न करने के लिए प्रेरित करें और नशा से होने वाले दुष्परिणामों के लिए भी आगाह करें। उन्होंने कहा कि गांव में लोग बड़े ही चाव से आज भी कलाकारों को सुनते हैं। इस प्रकार से एक कलाकार व्यक्ति को नशा न करने के लिए प्रेरित कर सकता है। उन्होंने भजन मंडली के कलाकारों से कहा कि वे गांव के कम से कम पांच नशा ग्रस्ति व्यक्तियों का नशा छुड़वाएं। जो यह कार्य सफलतापूर्व करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंंने कहा कि भजन मंडलियां गांव में नशा जागरूकता में संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क का अवश्य पालन किया जाए। लोगों को भी कोरोना के बचाव उपायों व इस संबंध में सरकार व प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए जागरूक करें। आमजन को बताएं कि कोरोना को हलके में न लें और शुरूआती लक्षण में ही अपने जांच व उपचार करवाने बारे जागरूक करें। कोरोना के समय पर जांच व उपचार हो जाए तो इससे बचाव संभव है। इसके अलावा घर से बाहर जाते समय मॉस्क का प्रयोग करें और दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।


डीआईपीआरओ विरेंद्र वर्मा ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के निर्देशानुसार जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम व नुकसान के बारे में जागरूक करेंगी। इसके लिए कलाकारों ने नशे पर आधारित गीत तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभाग की तीन भजन मंडलियां बनाई गई हैं। इसके अलावा यह भजन मंडलियां लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव व प्रशासन की हिदायतों के बारे में गंभीरता से अनुपालना के लिए भी जागरूक करेंगी।