*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नशे के दुष्परिणामों को समझें युवा, समाज हित में लगाएं अपनी ऊर्जा : डीएसपी संजय बिश्रोई

सिरसा, 4 सितंबर।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार जिला में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश व नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। इस मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाएं भी सहयोग कर रही है। इसके अलावा नशा को जड़मूल से खत्म करने व अभियान को सफल बनाने के लिए विभागों द्वारा भी एक-एक गांव को गोद लिया जा रहा है। इन गांवों में गोद लेने वाले विभाग की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंच-सरपंच के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने के लिए पे्ररित किया जाएगा।

For Detailed News-


                  इसी कड़ी में जिला मत्स्य विभाग द्वारा गांव खैरेकां में वीरवार देर सांय गांव के पंचायत भवन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई, सरपंच निशांत कंबोज, पंचायत सदस्य सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।


                  उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई ने बताया कि युवा शक्ति अपनी ऊर्जा सकारात्मक व समाजहित के कार्यों में लगाएं जिससे स्वस्थ व सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में सभी वर्गों के लोग अपना पूरा सहयोग व योगदान करें। कोई भी अभियान आपसी सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सेवा भाव से नशे में लिप्त युवाओं को इस दलदल से निकालने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी ज्ञान दें और बच्चों से निरंतर संवाद के साथ-साथ उनकी रुचि व देखभाल का भी ख्याल रखें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण योगदान व सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा तीन टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 जारी किए गए हैं, इन नंबरों पर नशा बेचने वालों की सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है।

https://propertyliquid.com/


                  जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव में जागरुकता कैंपों, योग शिविरों व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमें आज ही संभलना होगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी नशे से दूर रहते हुए अपने जीवन को सही दिशा दे सके। इसके अलावा नशे से पीडि़त युवाओं व उनके परिवारों को भी मुख्यधारा में लाने के लिए अपना दायित्व समझते हुए हर नागरिक को सम्पूर्ण योगदान देना होगा। नशे में लिप्त लोगों को न केवल नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें बल्कि उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रो में लाएं। उन्होंने गांव के मौजिज व्यक्तियों, बुर्जुगों से कहा कि जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा नशा आज बेहद गंभीर विषय है और हमें अपने जिला व गांव को नशामुक्त बनाने के लिए गंभीरता से चिंतन करना होगा। इसके साथ-साथ समय-समय पर युवाओं को प्यार से समझाते हुए नशे की ओर न बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। ग्रामीणों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आयुर्वेदिक औषधि व नियमित योग कोरोना से बचाव में कारगर : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 4 अगस्त।


               आयुष विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर विभिन्न कनटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरित की जा रही हैं। आयुष विभाग सिरसा द्वारा अब तक जिला में 43 हजार 793 किट वितरित की जा चुकी है। आयुष विभाग द्वारा दी जा रही किट में आयुष क्वाथ (इम्यूनिटी बुस्टर) व गुडुची घन वटी नामक गोलियां शामिल है।

For Detailed News-


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आयुष विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सभी को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए। एकजुटता व संकल्प से ही हम इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग का रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरण कार्य सराहनीय है और विभाग इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। कोरोना महामारी की इस चुनौती का सामना करने के लिए स्वस्थ शरीर व व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होना बहुत जरूरी है। आयुर्वेदिक औद्यधि का उपयोग व नियमित योग करने से शरीर के साथ-साथ व्यक्ति का बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव भी बहुत जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया है कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कोविड-19 के उपायों की गंभीरता से पालना करें। जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम छह फिट की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और घर वापिस आने पर नहा-धोकर ही अपने परिवार के सदस्यों से मिलें। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com/


                   जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा शीघ्र ही यह औषधि किट आयुष विभाग के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायकों, एएनएम, आशा वर्करों के लिए भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा आमजन के लिए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक जिले में आयुर्वेदिक संस्थाओं के माध्यम से वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नागरिकों को सावधानी के साथ-साथ कोसा जल ताजा व सुपाचय भोजन, हल्दी, जीरा, लहसुन, धनिया का प्रयोग 150 ग्राम दूध में उबालकर उसमें तुलसी, सौंठ, दाल चीनी, काली मिर्च का काढा बनाकर प्रतिदिन लेना चाहिए। इसके अलावा प्रात: 10 ग्राम च्वनप्राश, गिलो का काढा, आंवला, हल्का व्यायाम, प्राणायाम  करना चाहिए। इसके साथ-साथ नागरिक सामाजिक दूरी बनाकर रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 4 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में रोड़ी बाजार नजदीक सेठी कॉफी हाउस गली मथुरा दास वाली (94162-84636), गांधी कॉलोनी रानियां रोड़ (01666-240555), विष्णु कॉलोनी नजदीक एयर फोर्स स्टेशन गली नंबर 4 (01666-241140/220101), गुरु नानक नगर नजदीक रानियां गेट खालसा स्कूल के सामने (94162-62812), प्रीत नगर बेगू रोड़ गली नंबर 9 (01666-246001), हुड्डïा सैक्टर 20 बरनाला रोड़ (01666-247135), ए-ब्लॉक (01666-240289, 240091), कीर्ति नगर गली एमसी सचदेवा वाली गली नंबर 6 (94162-57609), नोहरिया बाजार विजय डेयरी वाली गली नजदीक शारदा पब्लिक स्कूल (01666-220815), राम कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), सी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), हुड्डïा सैक्टर 20 पार्ट 3 (01666-247135), सदर बाजार सपरा वाली गली (94162-84636), सुरतगढिय़ा चौक सोढी इलेक्ट्रिक वाली गली (94162-84636), पुराना डेरा परमार्थ कॉलोनी बेगू रोड़ गली नंबर 1 (01666-246001), औद्योगिक ऐरिया पुराने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने (01666-241140/220101), प्रीत नगर गली नंबर 13 बेगू रोड़ (01666-246001), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 3 नजदीक नव ज्योति स्कूल (01698-220352/93066-78952), वार्ड नंबर 9 विजय क्लॉथ हाउस वाली गली व सतलुज स्कूल वाली गली (01698-220690), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव शकरमंदोरी नजदीक बस स्टेंड रुपाणा बिश्रोइयां रोड़ (सरपंच 82951-51651, ग्राम सचिव 98133-47153), खंड रानियां के गांव कुस्सर कुस्सर-ढुढियांवाली रोड़ (सरपंच 99915-78516, ग्राम सचिव 90509-94600), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 8 (01668-223902) व वार्ड नंबर 14 (01668-222784), वार्ड नंबर 11 राकेश वधवा वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 16 नजदीक विश्वकर्मा मंदिर वाली गली (01668-227253) व खंड डबवाली के गांव दिवानखेड़ा बृज लाल की दुकान व मौजगढ़ रोड़ (सरपंच 94163-56357, ग्राम सचिव 94174-66066) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आईटीआई के विद्यार्थियों को अब औद्योगिक क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण : सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन

सिरसा, 4 अगस्त।


                 स्किल डिवेलपमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (एसडीआईटी) विभाग द्वारा अब विद्यार्थियों के लिए दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली शुरु की गई है जिसके तहत अब आईटीआई के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों में उनकी ट्रेड के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। इसी कड़ी में स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग सुकन्या जनार्दनन, जीएम डीआईसी गुरप्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई (महिला) हरीश चंद्र मौजूद थे।

For Detailed News-


                     सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के मार्गदर्शन में जिला में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाणी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न उद्योगों के साथ एमओयू किए जा रहे है ताकि छात्रों को प्रशिक्षण के साथ निजी संस्थानों में रोजगार मिल सके। इससे जहां उद्योगों में कामगारों की मांग अनुसार पूर्ति होगी वहीं छात्रों को जिला में ही रोजगार मिल सकेगा। इसमें डीएसटी प्रणाली के तहत अब शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को प्रेक्टिकल ट्रेनिग भी करवाई जाएगी। इसके लिए संस्थान व उद्योग प्रबंधन आपस में तालमेल स्थापित करेंगे जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ट्रेनिग भी संभव हो सके, जबकि छात्र की शिक्षा आईटीआई में ही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण ट्रेनी व औद्योगिक क्षेत्रों में स्किल गैप को कम करने के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि डीएसटी प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली इस ट्रेनिंग से पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा भी मुहैया करवाई जाए जिससे न केवल छात्र स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सके।

https://propertyliquid.com/


                     प्राचार्य आईटीआई (महिला) हरीश चंद्र ने बताया कि आईटीआई विद्यार्थियों को उनकी ट्रेड के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलवाने के लिए प्राईवेट सैक्टर में औद्योगिक ईकाइयों के साथ एमओयू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी आईटीआई में एक साल के कोर्स कर रहे हैं उन्हें कम से कम 3 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दो वर्ष के कोर्स में कम से कम 6 माह का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।


                     इसी कड़ी में गांव दड़बी में निटवियर एंड गारमेंट सोसायटी दड़बी के साथ समझोता (एमओयू) किया गया है। यहां पर 35 विद्यार्थियों को कटाई, सिलाई व कढाई ट्रेड के व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय बंसल कॉलोनी स्थित हारट्रोन  के साथ भी एमओयू किया गया है। यहां पर 45 विद्यार्थियों को कम्प्यूटर ट्रेड के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हिसार रोड़ स्थित सालासर प्लाइवूड के साथ कारपेंटर ट्रेड के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलवाने के लिए तालमेल बनाया गया है, यहां पर 20 विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त डबवाली रोड़ स्थित एचएसएफ फूड प्रो प्राइवेट लिमिटेड के साथ वैल्डर ट्रेड के विद्यार्थियों के लिए एमओयू किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कई अन्य औद्योगिक ईकाईयों के साथ समझौता किया जाएगा।


                     इस अवसर पर निटवियर एंड गारमेंट सोसायटी दड़बी के प्रधान रोहताश, एमडी हारट्रोन अरुण मेहता, प्लेसमेंट अधिकारी बुधराम, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर जितेंद्र व संदीप, सिविंग टैक्रोलॉजी अनीता, पूनम व एसओटी सुनीता मौजूद थे।