प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह कोरोना पोजिटीव पाए गए हैं। इसकी जानकारी स्वयं मंत्री ने अपने टवीट्र से दी है। उन्होंने बीते कुछ दिनों के दौरान संपर्क में आने वालों को आईसोलेट होकर जांच करवाने की सलाह दी है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके मद्देनजर बिजली मंत्री ने अपने सितंबर माह के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें वे नेगिटीव पाए गए थे। अब मंत्री ने आज फिर से ऐहतियातन के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटीव पाई गई है। चिकित्सकों की सलाह अनुसार मंत्री क्वारंटाइन हो गए हैं। कोरोना का फैलाव न हो, इसलिए समाज हित में उन्होंने अपने सितंबर माह में होने वाली सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मंत्री के परिवार के दूसरे सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटीव आई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-29 16:33:582020-08-29 16:34:01कोरोना पोजिटीव पाए जाने पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सितंबर माह के सभी कार्यक्रम किए स्थगित
यदि मन में दृढ इच्छा शक्ति हो तो किसी भी बुराई पर विजय पाई जा सकती है, चाहे फिर वह नशा की लत भी क्यूं न हो। ऐसी ही दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कुलदीप, बलविंंद्र सिंह व मेंगा सिंह नशे की दलदल से बाहर निकले। नशे के कारण इनके परिवार के हालात खराब हो गए थे, लेकिन अब नशे की लत से छुटकारा पाकर अपने परिवार के साथ खुशनुमा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इन तीनों के साथ नशा को लेकर बातचीत की गई तो इन्होंने अपने अनुभव सांझा किए। कुलदीप सिंह ने अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि नशा की लत से मैं गलत संगत में फंस गया था। नशे के कारण मेरा काम भी छूट गया, जिसके कारण परिवार के आर्थिक हालात खराब हो गए। घर में कलह रहने लगा और परिवार में रोजाना झगड़ा होता था। ये सब देखकर मैं अंदर से बिल्कुल टूट गया और मैंने प्रण लिया कि मुझे नशा की दलदल से बाहर निकलना है। इसी दृढ इच्छा के साथ मैं कालांवाली के नशा मुक्ति केंद्र में गया। कुछ दिन वहां पर इलाज चला और मैं नशे की लत से बाहर आ गया। आज मैं नशे से पूरी तरह से छुटकारा पा चुका हूं। अब मैं मेरे परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहा हंू।
इसी तरह से बलविन्द्र सिंह ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वह सेलून चलाता था। नशे की लत लग गई, जिसके कारण दुकान पर कम नशे की तरफ ध्यान रहने लगा। धीरे-धीरे नशे की लत में मैं पूरी तरह से फंस गया, जिसके कारण दुकान बंद हो गई। दुकान बंद होने से मेरे आर्थिक हालात खराब हो गए। नशा मेरे लिए आदत बन गया। नशा खरीदने के लिए परिवार वालों को परेशान करने लगा, जिसके कारण मेरा परिवार दुखी रहने लगा। मेरा नशा छुड़वाने के लिए परिवार ने मुझे नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली भेेजा। मैंने भी मन में ठान लिया था कि मुझे इस दलदल से बाहर निकलना है। नशा मुक्ति केंद्र में मेरा इलाज चला और मैंने नशा छोड़ दिया। नशा छोडऩे के बाद दोबारा सेलून चलाना शुरू किया। धीरे-धीरे मेरा जीवन पटरी पर आ गया। आज मैं और मेरा परिवार खुश हैं।
ऐसे ही मेंगा सिंह ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से नशे की लत से परेशान था। उन्होंने भी नशा से किस प्रकार उसका परिवार बर्बादी के कागार पर चला गया और कैसे उसने नशा को छोड़ा, इस बारे अपने अनुभव सांझा किए। इन्होंने दूसरों को भी सलाह दी कि नशे से छुटकारा पाया जा सकता है, बस मन में दृढ इच्छा शक्ति हो और अपना इलाज करवाएं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रशासन की ओर से जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में तीन नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। इनमें एक कालांवाली तथा दो सिरसा शहर में चल रहे हैं। इन नशा मुक्ति केंद्रों में नशा प्रभावित व्यक्तियों की कांउसलिंग करने के साथ-साथ उनका इलाज भी किया जाता है। यदि कोई नशा से ग्रस्त है, तो वह इन नशा मुक्ति केंद्रों में आकर अपना इलाज करवा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-29 16:28:012020-08-29 16:28:04नशे ने किए परिवार के हालात खराब, लेकिन अब दूसरों को दिखा रहे नशा मुक्ति की राह
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन सहयोगी के रूप में महाराष्ट्र निवासी सुकन्या जनार्दन्न ने सिरसा में अपना कार्य भार संभाल लिया है। सीएमजीजीए ने बताया कि उनका उद्ेश्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के धरातल स्तर पर पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने में प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में काम करने का रहेगा। जिला में वन स्टॉप सैंटर व सक्षम युवा योजना के सफलापूर्वक क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने असहाय व पीडि़त महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्ेश्य से हर जिला में वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं। यहां पर हिंसा से पीडि़त कोई भी महिला सभी तरह का सहयोग एक ही छत के नीचे मिलता है। उन्होंने बताया कि जिला में वन स्टॉप सेंटर पहले महिला थाना के अंदर चलाया जा रहा था। अब अलग से सरकारी आवास कालोनी के बी-20 में स्टॉप सैंटर खोला गया है। सितंबर माह से यहां पर संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि वन स्टॉप सैंटर की गतिविधियों का क्रियान्वयन और अधिक बेहतर तरीके से किया जाए, ताकि पीडि़त महिलाओं को समय पर व सहज रूप से मदद मिल सकें।
सीएमजीजीए ने बताया कि उनकी दूसरी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना सक्षम(शिक्षा ) के सफल क्रियान्वयन का रहेगा, ताकि कक्षा के अनुसार बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के साथ सामजस्य स्थापित कर कार्य किया जाएगा। कोरोना के चलते अब घर से बच्चों को टीवी व एप के माध्यम से पढाई करवाई जा रही है। स्टेट बोर्ड ने दिशा एप पर पूरा सिलेब्स डाला है। टी.वी व ऑनलाइन शिक्षा का उद्ेश्य बच्चों के ग्रेड लेवल को बरकरार रखना है ताकि वो जिस भी कक्षा में दाखिला लें तो उस कक्षा स्तर का ज्ञान उसे हो। उन्होंने कहा ऑनलाइन पढाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कोरोना की इस आपदा को हमें अवसर में बदलते हुए आगे बढना है।
सीएमजीजीए ने कहा कि उक्त के अलावा अंत्योदय सरल के माध्यम से ई-सेवा का विस्तार, महिला सुरक्षा के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि के लिए प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य किया जाएगा, ताकि योजनाओं का धरातल स्तर पर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे सरकार की योजनाओं और उनकी स्थिति के बारे में विभागों के अधिकारियों से मिलकर जानकारी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में जिला में प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-29 16:27:342020-08-29 16:27:37वन स्टॉप सैंटर व सक्षम (शिक्षा)योजना का सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता : सुकन्या जनार्दन्न