राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उद्यमियों को अब एक ही छत्त के नीचे मिलेगी संबंधित विभागों की सुविधाएं : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 28 अगस्त।

हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन सैंटर का गठन, उपायुक्त ने जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवांस कमेटी की बैठक में दिए जरुरी दिशा निर्देश


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार उद्यमियों को सभी प्रकार के सुविधाएं एक ही छत्त के नीचे प्रदान करने के उदेश्य से हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन सैंटर का गठन किया गया है, जहां पर संबंधित विभाग अपनी सेवाएं प्रदान करते है और उद्यमियों को उनके प्रस्तावित प्रोजेक्ट बारे सभी प्रकार की क्लीरेंस 30 दिन में दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग द्वारा नियमानुसार निर्धारित समयावधि में अपनी सेवाएं प्रदान नहीं की जाती है तो 45 दिन बाद डिम्ड क्लीयरेंस का भी प्रावधान है। इसके अलावा मासिक बैठक में आवेदनों की समीक्षा की जाती है और लंबित आवेदनों का निपटान किया जाता है।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण शुक्रवार को उपायुक्त कैंप कार्यालय कक्ष में उद्यमी प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवांस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों संबंधी सभी प्रकार की रेगुलेटरी अप्रुवल एक ही छत्त के नीचे प्रदान करने बारे विचार-विमर्श हुआ।

https://propertyliquid.com/


                  उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी के माध्यम से एक एकड़ तक के सीएलयू और दस करोड़ लागत तक के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करती है। इस बैठक में क्लीरेंस के लिए 13 लंबित आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। इनमें 3 आवेदन अर्बन लोकल बॉडीज, एक आवेदन श्रम विभाग, 3 आवेदन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, 4 दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा 2 आवेदन खान एवं भूविज्ञान विभाग से संबंधित थे। इनमें से अधिकतर का निपटान मौके पर ही कर दिया गया। इसके अतिरिक्त संचार एवं कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत लंबित टावर लगवाने के लिए प्राप्त 41 आवेदनों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित केसों को पोलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव निपटान करें तथा इनकी प्रगति रिर्पोट पोर्टल पर अपटेड करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी पॉलिसी के तहत आवेदनों के निपटान हेतू अपनी स्पष्ट रिपोर्ट अंकित करें ताकि उनके निपटान में किसी प्रकार का विलंब न हो सके।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने जिला स्तरीय गवर्नेंस कमेटी की बैठक इनवेस्टहरियाणा पोर्टल पर आए आवेदनों के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की। इस समय जिला स्तरीय गर्वनेंस कमेटी से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों के नियुक्त नोडल अधिकारी ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का निपटान निर्धारित समय सीमा में करें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 28 जुलाई के बाद अब तक इनवेस्टहरियाणा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की 88 सेवाएं प्रदान की जा चुकी है, जिसमें मुख्यत: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीएचबीवीएन, लोक निर्माण विभाग, डिस्ट्रिक टाउन प्लानिंग, नगर परिषद / पालिका, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभागों से संबंधित है। इनवेस्ट हरियाणा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न 26 विभागों की 118 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस जिला में अब तक पोर्टल के माध्यम से 4561 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3739 को सेवाएं प्रदान की जा चुकी है। इच्छुक आवेदक इनवेस्टहरियाणाडॉटइन पर लॉगइन करके अपना आवेदन कर सकता है।


सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

अध्यापक व स्काउट टीमों ने बस स्टैंड पर यात्रियों को दिया नशा मुक्ति का संदेश

सिरसा, 28 अगस्त।

यात्रियों को करवाया नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत, पंपलेट भी बांटे


              नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को शिक्षा विभाग, स्काउट, एनसीसी व रैडक्रॉस की टीमों ने संदेश दिया। इन टीमों में लगभग 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें शामिल रही। इनमें जिला एसोसिएशन भारत स्काउट एवं गाइड सिरसा के स्काउट मास्टर, स्काउट रोवर भी शामिल थे। जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह के दिशा निर्देश में जिला में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।

For Detailed News-


              नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्काउट इंचार्ज सुखदेव सिंह ढिल्लो व उनकी टीम ने शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में जिला के सिरसा, ओढां, डबवाली, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, कालांवाली, जीवन नगर व डिंग बस स्टेंड पर यात्रियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने का आह्वïान किया। इन टीमों ने बस स्टैंड पर आने-जाने वाली सभी बसों में यात्रियों को नशा न करने का संदेश दिया और पंपलेट भी बांटे।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार व सेवा भाव से युवाओं को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है, यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं, इनमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें जिला सिरसा भी शामिल है। उन्होंने यात्रियों से कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति आज बेहद चिंता का विषय है। नशे का जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हमें अपनी मानसिकता के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिï को अपनाते हुए समाज हित में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति आज गंभीर विषय है और हमें भावी पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए आज ही संभलना होगा, क्योंकि नशा मुक्त युवा ही स्वस्थ राष्टï्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।


              स्थानीय बस स्टैंड सिरसा पर डीओसी गाइड ऊषा गुप्ता, बीओसी पवन कुमार, सुशील पूरी, जीसी सर्वजीत कौर, निधी, ज्वाइंट सैक्रेट्री अजय सिंह भाटी, अनिल सिंगला, बिजेंद्र सिंह ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।


नशा त्याग कर देश हित में सकारात्मक योगदान दें युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश को नशा मुक्त बनाना है ताकि हर नागरिक स्वस्थ रहते हुए देशहित में अपना सकारात्मक योगदान दें। जिला सिरसा में इस अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं का योगदान भी बेहद जरुरी है। इस पुण्ति कार्य में हर जिलावासी अपना अमूल्य योगदान दें क्योंकि नशा एक ऐसा जहर है जिससे एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इस मुहिम में महिलाएं व युवा भी आगे आएं और घर-घर जाकर जिला को नशा मुक्त बनाने की अलख जगाएं। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए, नशे की लत के शिकार लोगों को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।