सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 13 अगस्त।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 13 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

For Detailed News-


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के हुड्डïा पार्ट-3 सैक्टर-20, वार्ड नंबर 24 गली कंचन एमसी वाली, वार्ड नंबर 11 प्रीत नगर बेगू रोड़ गली नंबर 9, वार्ड नंबर 5 गली किरयाणा स्टोर वाली बरनाला रोड़ गली नंबर 3, वार्ड नंबर 1 सीडीएलयू कैंपस के पीछे नजदीक राजकीय स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी, कालांवाली के वार्ड नंबर 8 गली सतपाल वाली, वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक दास क्लॉथ हाउस मुख्य गली मुख्य गली, वार्ड नंबर 28 बी-ब्लॉक, वार्ड नंबर 30 ई-ब्लॉक गली रोहित पार्क वाली, वार्ड नंबर 12 प्रीत नगर गली नंबर 1 बेगू रोड़, वार्ड नंबर 6 नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल, वार्ड नंबर 2 प्रेम नगर गली नंबर 1 गली सैनी धर्मशाला वाली व वार्ड नंबर 16 गली नंबर 1 गली  तेलियांवाली में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-

कोरोना केस प्रभावित क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट व बफर जोन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 14 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में वार्ड नंबर 3 बरनाला रोड़ पुलिस लाइन (01666-247300), वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी गली सवेरा वाली (94162-47987), वार्ड नंबर 8 खन्ना कॉलोनी गली पुरानी पुलिस चौकी वाली (93557-96000), हुड्डïा पार्ट-2 सैक्टर-20 व हुड्डïा पार्ट-2 सैक्टर-20 गली कम्यूनिटी सैक्टर वाली (01666-247135), डबवाली रोड़ गली आरएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल वाली (01666-220613), रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गली डा. फैक्टो वाली (01666-220525), शाह सतनाम सिंह चौक कंगनपुर रोड़ (01666-246248), मुल्तानी कॉलोनी (01666-220613), नजदीक वाल्मीकि चौक (01666-240624), नजदीक मिनरवा हाई स्कूल रानियां रोड़ (01666-240624), मंडी कालांवाली वार्ड नंबर 4 नजदीक मस्जिद (01696-222018), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रंधावा वार्ड नंबर 1 (सरपंच 94681-02142, ग्राम सचिव 94161-42887) तथा गांव नुहियांवाली के वार्ड नंबर 1 व 22 (सरपंच 94161-11239, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 13 अगस्त।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत


                 जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। फाइनल रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह व नगराधीश संदीप कुमार भी मौजूद थे। फाइनल रिहर्सल के अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय नेशनल महाविद्यालय की एनसीसी की परेड की टीमों ने भाग लिया। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा का बैंड भी शामिल रहा। कार्यक्रम के अंत में न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान प्रस्तुत किया।

For Detailed News-


                     इस जिला स्तरीय समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए इस फाइनल रिहर्सल का अवलोकन कर उपायुक्त ने संबंधित कार्यक्रमों के इंचार्जों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि परेड व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित लोग ही शिरकत करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फुट की दूरी रखी जाएगी व मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा।

https://propertyliquid.com/



समारोह स्थल को किया जाएगा सैनिटाइज : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को समारोह स्थल को सैनिटाइज करवाएं और समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों को 14 अगस्त को उनके घर द्वार पर ही जाकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्टï कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।