Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

24 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 10 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 24 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली, वार्ड नंबर 6 बंसल कॉलोनी गली डा. तलवाड़ अस्पताल के पीछे वाली, वार्ड नंबर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली नंबर 1 व रिद्धी सिद्धी रिजोर्ट के सामने गली नंबर 1, वार्ड नंबर 15 हिसारिया गेट गली नंबर 2 गली खाइवाली वैद कालू राम, वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक भारत सैनिक स्कूल गली, वार्ड नंबर 25 गुरुनानक नगरी रानियां रोड़ नजदीक गुरुद्वारा दसवी पातशाही व वाल्मीकि चौक चंडीगढिया मौहल्ला गली नंबर 2, वार्ड नंबर 27 गली ढाणी तेजा सिंह वाली व गली राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) के साथ वाली, जेजे कॉलोनी गली नंबर दो नजदीक ट्यूूबवेल वाली दरगाह, वार्ड नंबर 29 ए-ब्लॉक सीएमके महाविद्यालय के सामने वाली गली, एफ-ब्लॉक (कंटेनमेंट जोन-2), वार्ड नंबर 30 ई-ब्लॉक गली रोहित पार्क वाली में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। इसके अलावा खंड सिरसा के गांव शाहसतनामपुरा ब्लॉक-ए, गांव शाह सतनाम पुरा रहमत कॉलोनी बेगू रोड़ गली नंबर 8, गांव चामल वार्ड नंबर 1 नजदीक गुरुनानक पब्लिक स्कूल व वार्ड नंबर 8 खैरेकां रोड़, गांव दड़बी गली बस स्टेंड के सामने वाली, खंड ऐलनाबाद के गांव बुढीमेड़ी, खंड ओढां के गांव नुहियांवाली वार्ड नंबर 6, गांव असीर, खंड बड़ागुढा के गांव मौजूखेड़ा (डीसी कॉलोनी) व मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 8 एकता नगरी गली नंबर 6 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


               उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 10 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित करवाई जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 7 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में ऑफिसर कॉलोनी कोर्ट कॉम्प्लेक्स बरनाला रोड़ (01666-247300), सर्कूलर रोड़ धानक धर्मशाला के सामने (01666-220613), ईरा फेज-1 बरनाला रोड़ (01666-247300), वार्ड नंबर 28 नजदीक नागरिक अस्पताल गेट नम्बर 3 व वार्ड नंबर 31 गली नंबर 1 ठाकरों वाली गली (01666-240724), खंड नाथूसरी चोपटा के गांव बरुवाली-॥ वार्ड नंबर 6 (सरपंच 94667-32020, ग्राम सचिव 94666-39369) व खंड ओढ़ां के गांव रोहिड़ांवाली वार्ड नंबर 5 (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

For Detailed News-

nbf

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

स्ट्रीट वैंडर्स के लिए एसडीएम करें वेंडिग जोन चिन्हित : उपायुक्त

सिरसा, 10 अगस्त।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने ली स्ट्रीट वैंडर्स कमेटी की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


जिला के शहरों की साफ-सफाई व्यवस्था व आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट वैंडर्स के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इसके लिए शहर में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। संबंधित एसडीएम अगले एक सप्ताह में अपने शहर में बनाए जाने वाले वेडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर किया जाए ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।

For Detailed News-


ये निर्देश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिला के सभी शहरों के स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसडीएम निर्मल नागर, सिटीएम संदीप कुमार सहित नगर परिषद व नगर पालिका के सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जिला के शहरों में रेहड़ी, ठेला आदि लगाकर सामान बेचने वालों के लिए स्थाई समाधान करते हुए वेडिंग जोन बनाया जाएंगे। वेडिंग जोन में वेंडर्स के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करते हुए उनके लिए लोकेशन निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वेडर्स को सर्टिफिकेट व आई कार्ड भी दिया जाएगा ताकि वेंडर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नगर परिषद/नगर पालिका में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए सभी एसडीएम अगले एक सप्ताह में वेडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में गऊ पूजा का विशेष महत्व : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 10 अगस्त।

गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम व गौ-मूत्र कई रोगों के निदान में बेहद कारगर : रणजीत सिंह

प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में गऊ पूजा का विशेष महत्व : बिजली मंत्री रणजीत सिंह


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, इसलिए गऊमाता की सेवा व देखभाल करना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमारी प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में भी गऊ पूजा व सेवा का विशेष महत्व बताया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टिï से भी गाय का दूध किसी औषधि से कम नहीं है और विभिन्न रोगों के उपचार में भी गौ मूत्र का प्र्रयोग प्राचीन काल से किया जा रहा है। धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है।

For Detailed News

धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से सेवा भाव की मिलती है प्रेरणा : रणजीत सिंह


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में गऊमाता व मां यशोधा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर उपस्थित गौभक्तों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने पौत्र सूर्य प्रकाश के साथ गौशाला में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और हवन यज्ञ में आहूति दी।


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की एक तिहाई गौशाला सिरसा में हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि सिरसा के लोगों में धर्म के प्रति कितनी श्रद्धा और विश्वास है। गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार गौशाला में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को जहां धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं समाज में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से सेवा भाव बढता है।

https://propertyliquid.com/

            उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांवित की गई हैं जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं और दानी सज्जन भी गौसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं जो प्रशंसनीय हैं। प्रदेश सरकार गौशालाओं में सुधार के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वे गौशाला में अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है और व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गौशाला की सेवा व सहयोग के लिए वे हमेश तैयार हैं, गौशाला में जरुरी सुविधाओ की कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह को गौशाला के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया।


            इस अवसर पर संत परमात्मा जी, प्रधान कृष्ण कुमार, रुप सिंह कस्वां, विक्रम नेहरा, प्रमोद कस्वां, लाला राम डुडी, प्रदीप बेनीवाल, श्रवण डुडी, प्रहलाद कस्वां, संदीप नांदल, इंद्रपाल कस्वां, कृष्ण खिचड़, खेल क्लब, गौशाला कमेटी युवा क्लब के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

बिजली मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं और मौके पर समाधान के लिए दिए दिशा निर्देश


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है और बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रदेश सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना के बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई एतिहासिक निर्णय लिए गए और आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को घर-घर सूखा राशन वितरित करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में अपने पौत्र सूर्य प्रकाश के साथ की गऊमाता व मां यशोधा की मूर्ति की स्थापना व पूजा अर्चना


            बिजली मंत्री ने कहा कि बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लोस 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। उन्होंने कहा कि निगम के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते बिजली राजस्व में भी बेहतर बढोतरी हुई है, जिससे निगम को लाभ हुआ है। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। बिजली विकास की धूरी है, जिसके चलते हमने जहां निगम को लाभ में पहुंचाया है वहीं निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली भी है। आज के समय प्रदेश में कहीं भी बिजली की कोई कमी नहीं है।