Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

27, 28,29 व 30 अगस्त को लगेंगे जिला में विशेष कैंप :

For Detailed News-

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से बनाई गई रूपरेखा अनुसार आगामी 27,28,29 व 30 अगस्त को झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे और हर पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ सही तरीके से उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासनिक टीम प्रभावी रूप से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी सुशासन संकल्प वर्ष में जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं ताकि पात्र लोगों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह 5 अगस्त को हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में सुनेंगे जन समस्याएं

सिरसा, 4 अगस्त।

For Detailed News-


                 हरियाणा के बिजली, जेल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह 5 अगस्त को प्रात: 10 बजे हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश देंगे। इसके उपरांत बिजली मंत्री सांय 4.30 बजे हिसार जिला के गांव फ्रांसी में सज्जन सिंह दुली व पूर्व सरपंच दलीप सिंह के आवास पर व 5 बजे गांव सीसवाल में राम चंद्र बागड़ी के आवास पर जलपान कार्यक्रम में भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित किया जाएगा

सिरसा, 4 अगस्त।

महिलाओं और बच्चों के लिए 5 अगस्त को शुरू होंगी सरकार की 2 योजनाएं

For Detailed News-


             हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 अगस्त को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के लिए दो नई योजनाओं महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने दी।

https://propertyliquid.com/


                 डीपीओ डा. दर्शना सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत जिला में बीपीएल परिवारों की लगभग एक लाख महिलाओंं को सैनिटरी नेपकिन पैड नि:शुल्क दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत 6 वर्ष तक के लगभग 25 हजार बच्चों तथा गर्भवति व दूध पिलाने वाली महिलाओं को फोर्टिफाइड स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। यह मिल्क पाउडर स्थानीय वीटा प्लांट से उपलब्ध करवाया गया है। कैल्शियम और मैग्नीशियम, विटामिन ए, डी व बी-12 से युक्त यह दूध पाउडर बच्चों में न्यूट्रिशन की कमी पूरी करेगा।