उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुपालना में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग को जिला में कानून और व्यवस्था, शांति, सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतें को कहा है। इसके अलावा संबंधित विभाग को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी गाइडलाइन व राष्ट्रीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के प्रचलन/अपलोड पर सख्त सतर्कता बरती जाएं, जो ईद-उल-अजहा/बकरी-ईद के अवसर पर सार्वजनिक सद्भाव और शांति को भंग कर सकती है। सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को रोकने/हटाने के बारे में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-31 16:44:482020-07-31 16:44:50आमजन धार्मिक स्थलों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की करें अनुपालना : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहूति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।
वे आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त बिढ़ान ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी भी मौजूद थे।
https://propertyliquid.com/
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है और इस मौके पर डेरा बाबा भूमण शाह में रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने युवाओं को आह्वïान किया कि वे शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके पदचिह्नïों पर चलते हुए देश व राष्टï्र को मजबूत करने में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे असंख्य महान शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। ऐसे शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इन्हें हमेशा नमन करना चाहिए।
उपायुक्त बिढ़ान ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में इस नेक काम में अधिक से अधिक लोगों, विशेष कर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसार में वैज्ञानिक आजतक रक्त का पर्याय नहीं खोज पाएं हैं, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति में किसी प्रकार की कोई कमजारी नहीं आती व स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता। आप द्वारा किया हुआ रक्तदान मृत्यु शैया पर जुझ रहे अनेक व्यक्तियों की जिन्दगी को बचाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वïान किया कि उन्हें हर छह महिने बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान को स्टोर करके रक्तकोष में रखा जाता है, जिसे जरुरतमंद व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य तथा निस्वार्थ सेवा है। निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जनसेवा है। जिस व्यक्ति को अपने जीवन में ऊंचा उठना हो उसे गरीबों व बेसहारा लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल मनुष्य को जीवन में अवश्य मिलता है।
इससे पूर्व उपायुक्त ने डेरा बाबा भूमणशाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी किया। उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह पौधारोपण का अनुकूल समय है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें, क्योंकि यह प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बेहद जरुरी है।
इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उपायुक्त के गनमैन हंसराज सहित अनेकों रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 66 यूनिट रक्त दान किया। उपायुक्त ने बाबा ब्रह्मïादास सहित सभी रक्तदाताओं बैज लगा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़़ान व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को शॉल व स्मृति चिह्नï प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अश्विनी शर्मा, डा. हरजिंद्र कंबोज, ओम प्रकाश, गीता रानी, जिला रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-31 16:41:032020-07-31 16:41:07शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लें राष्टï्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें युवा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान