उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को प्रात: 12 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने बैठक से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बैठक में निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 15:59:302020-07-24 15:59:37सांसद सुनिता दुग्गल की अध्यक्षता में 29 जुलाई को होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने किया फ्लडी चैनलों व हैडों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में नहरों व फ्लडी चैनलों में क्षमता से अधिक पानी आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में अधिकारी इन चैनलों का लगातार निरीक्षण करते रहें और यह निगरानी रखें कि अगर कहीं पर कोई तटबंध कमजोर दिखाई देता है, तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाए ताकि अत्याधिक मात्रा में पानी आने पर भी स्थिति नियंत्रित रहे।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह बरसाती मौसम के चलते फ्लडी चैनलों व नहरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। चौ. रणजीत सिंह ने मल्लेवाला नहर, साहूवाला-कर्मगढ़ रोड़ पर पुल, खुईयां भागसर रोड़ पर पुल, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल, औटू हैड व चामल हैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आत्माराम भांभू, कार्यकारी अभियंता धर्मपाल, एसडीओ राजेंद्र खरब व एसडीओ संदीप सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने अपने दौरे के दौरान निर्माणाधीन घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा लिंक चैनल हैड का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री का प्रयोग करें ताकि नागरिकों को दीर्घकाल तक उनका लाभ मिलता रहे। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने ओटू हैड का निरीक्षण किया तथा पानी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ओटू हैड की क्षमता व नहरों में पानी सप्लाई की स्थिति, हैड से निकलने वाली नहरों व जल संचय क्षमता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
बिजली मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बरसाती मौसम में नहरों में अत्यधिक पानी आने से तटबंधों में कटाव आने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए अधिकारी नहरों का बारीकी से लगातार निरीक्षण करते रहें और कहीं कोई तटबंध कमजोर मिलता है तो उसे तुरंत दुरुस्थ करवाया जाए ताकि नहरों में अधिक पानी आने पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नहरों की सफाई पहले ही की जा चुकी है और सभी लडी नहरों में पानी की सप्लाई सुचारु रुप से हो रही है।
बिजली मंत्री ने दौरे के दौरान किसानों से रुबरु होते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से फसल खरीद कार्य किया गया और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी। फसल खरीद का कार्य व उनकी फसल का भुगतान भी समय पर किया गया। इसके अलावा बुआई के समय भी बिजली का समय पर बढ़ाया गया था। इसके अलावा सरकार द्वारा किसान की फसल बुआई से लेकर फसल आने तक हर समस्या का समाधान सरकार द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।
टेल तक पानी पहुंचे इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध
बिजली मंत्री ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार का प्रयास है कि टेल तक नहरी पानी पहुंचे और हर किसान को उसके हक का पानी मिले। किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिले और उनकी आय को दौगुनी करने का लक्ष्य पूरा हो। सरकार द्वारा किसान हित में अनेकों योजनाएं क्रियांवित की जा रही है, केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए फसल बीमा से ले बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए योजनाएं लागू की गई है। सरकार द्वारा किसानों आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं।
मिल रहा पूरा नहरी पानी, किसानों ने जताया बिजली मंत्री का आभार :
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह अपने दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर किसानों से मिले और उनसे उनकी समस्याएं भी जानी। इस दौरान कई किसानों ने कहा कि आपके प्रयासों से फसलों की सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचने के साथ पूरा नहरी पानी मिल रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को फसल बिजाई के लिए बिजली व नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया करवाया है। प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीर रहती है और इनके हितार्थ अनेक ठोस कदम उठाए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 15:39:512020-07-24 17:34:27अधिकारी फ्लडी चैनलों का लगातार करें निरीक्षण, तटबंधों की मजबूती पर रखें निगरानी : चौ. रणजीत सिंह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के माध्यम से अब नवम्बर 2020 तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा अप्रैल से जून 2020 तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ा कर जुलाई से नवम्बर 2020 कर दिया गया है। सरकार द्वारा गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं तथा एक किलोग्राम दाल प्रतिमाह प्रति परिवार दिया जाता है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जुलाई से नवंबर 2020 तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को वितरित किए जाने वाले गेहूं 2 रुपये प्रतिकिलो, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा, जोकि पहले की भांति रियायती दरों पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुलाबी रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो व 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीले रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो व 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाकी रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किए जाने वाला गेहूं 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा।
राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर डिपूधारक के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि यदि डिपूधारक इस योजना के तहत वितरित किए जाने वाले राशन पर लाभार्थियों से कोई राशि लेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 15:33:032020-07-24 15:33:07पीएमजीकेवाई के तहत अब गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को नवंबर 2020 तक दिया जाएगा निशुल्क राशन
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of online admission for the session July, 2020 for all the programmes. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in. The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate Programmes is 31st July, 2020 without late.
SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 15:26:432020-07-24 15:26:46Admission Open for July, 2020 Session in IGNOU