*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन

सिरसा, 16 जुलाई।

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सीडीपीओ सरोज कंबोज की अध्यक्षता में स्थानीय सुभाष बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए एएनएम द्वारा महिलाओं व छोटे बच्चों का टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच भी की गई।

For Detailed News-


सीडीपीओ सरोज कंबोज ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजेशन व अन्य हिदायतों का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि जहां स्वच्छता रहेगी वहां रोग नहीं आएगा। स्वच्छता से रोगों को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जहां पर गंदगी होगी वहां पर बीमारियां भी अधिक फैलेंगी। इसलिए वातावरण को स्वच्छ रखना हम सब के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित आहार आवश्यक होता है और महिलाओं व बच्चों के विकास में तो अल्प पोषण हमेशा से ही चुनौती है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी नहीं होनी चाहिए। भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शािमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खाना बनाएं। इस अवसर पर आने वाली महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा अच्छी प्रकार से दिन में कई बार हाथ धोने अथवा सेनिटाइजेशन करने के लिए भी कहा गया। साथ ही महिलाओं से कहा गया कि बहुत ही आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा भीड़ से दूर रहें व कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें।


ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल ने कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं से कहा कि 6 माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराना चाहिए तथा इस दौरान उनकी स्वच्छता का भी लगातार ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में गर्म पानी के सेवन करें तथा विटामिन-ई भी जरुर लें। इस अवसर पर एएनएम कैलाश रानी द्वारा गर्भवति महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण किया गया।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 16 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।

For Detailed News-

डीसी कॉलोनी में नया मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 5 डीसी कॉलोनी की गली नंबर 3 में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। क्षेत्र में ईश्वर चौधरी के घर से संतोष रानी के घर तक (एक तरफ) व राज कुमार के घर से रणबीर सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व डीसी कॉलोनी की गली न बर 3 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए रैडक्रॉस कार्यालय कॉ पलेक्स सिरसा (01666-247300) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव रैडक्रॉस लाल बहादुर बेनीवाल (94163-44862) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी अमनदीप (94166-22311) व टीजीटी बलराम (93153-92839) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

सिरसा के वार्ड नम्बर 21 नोहरिया गेट गली ट्यूबवेल वाली में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड न बर 21 नोहरिया गेट गली ट्यूबवेल वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कुलदीप कौर की दुकान से मै. रामगढिय़ा इंजीनियरिंग वर्कस तक (एक तरफ) व सुदेश रानी की निर्माणाधीन दुकान से जनस्वास्थ्य विभाग के कमरे तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड न बर 21 नोहरिया गेट के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कौशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के वार्ड नंबर 28 सी-ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 28 सी-ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आने पर कॉलानी में मकान नम्बर 47 (जेके अरोड़ा) से मकान नंबर 51 (राम गर्ग) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व सी-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल गल्र्स महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक राजेश कुमार (92552-77741) व अध्यापक अजीत कुमार (93542-22301) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 6 कोर्ट कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर क्षेत्र में मोहन लाल के घर (मकान न बर 15/97) से हरी सिंह (15/107) तक (एक तरफ) व कश्मीरी लाल के घर (15/181) से दीपक मलिक के घर (15/69) तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कोर्ट कॉलोनी को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए नगर परिषद सिरसा (01666-220939) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमई श्रवण कुमार (94161-36242) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर शेर सिंह (80538-43982) व सहायक प्रोफेसर रमेश कुमार (94165-42925) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रानियां का मोहल्ला सच्चा सौदा हुआ कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त

सिरसा, 16 जुलाई।

ऐहतियात के लिए मेडिकल टीम रहेगी तैनात


रानियां के वार्ड नंबर 10 के मोहल्ला सच्चा सौदा में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिरसा में बाहर से आने व जाने वाले का स्वास्थ्य जांच करवाना जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि अब तक जिला में कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है। संक्रमण का फैलाव हो और स्थिति बिगड़े न इसके लिए जिला के लोगों को प्रशासन का सहयोग करना होगा। कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रशासन द्वारा जो भी हिदायतों व दिशा-निर्देश दिए जाते हैं, वह जिलावासियों की भलाई के लिए ही हैं। इसलिए आमजन अपने जिला में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कोरोना संबंधी सभी उपायों व नियमों को स्वयं पर जिम्मेवारी के साथ लागू करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।


बाहर से आने व जाने वाले पहले करें स्वास्थ्य जांच :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में ज्यादातर मामले बाहर से हॉट स्पोट जिला या राज्य से आने वाले व्यक्तियों से बढ़े हैं। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति जो सिरसा से बाहर जाता है या दूसरे जिला तथा राज्य से यहां आता है, तो वह आने व जाने से पहले सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि किसी व्यक्ति के घर जाने से पहले ही कोरोना के लक्षणों का पता चल जाता है, तो उससे कोरोना दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा और दूसरा यह होगा कि संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन या होम आईसोलेशन कर दिया जाएगा, जिससे संक्रमण फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। इसलिए आमजन स्वयं जिम्मेवार नागरिक के नाते बाहर से आने व जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं।


कंटेनमेंट क्षेत्र में आमजन नियमों की जिम्मेवारी से करें अनुपालना :


उपायुक्त ने कहा कि जिस भी क्षेत्र में कोरोना का नया मामला सामने आता है तो वहां के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाना जरूरी है। सरकार व प्रशासन आमजन के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और इसी उद्ेश्य के साथ तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए आमजन कंटेनमेंट जोन में प्रशासनिक नियमों की अनुपालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा लोगों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता घर द्वार पर करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/


अनलॉक में आवागमन के चलते चुनौतियां बढ़ी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि अनलॉक होने से विभिन्न गतिविधियों का संचालन हुआ है, जिससे लोगों का आवगमन भी बढ़ा है। इसके चलते लॉकडाउन की भांति अनलॉक में चुनौतियां बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में लॉकडाउन के दौरान कोरोना को लेकर जो सतर्कता व सजगता देखने को मिली थी, वो अनलॉक में दिखाई नहीं दे रही है। लोग कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों व उपायों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, जोकि बिल्कुल भी जायज नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन की तरह ही हिदायतों व सावधानियों का अनुपालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।


मॉस्क स्वयं भी लगाएं व दूसरों को भी प्रेरित करें :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लॉकडाउन की भांति आमजन अनलॉक में कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लापरवाह हो रही है, जोकि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए मॉस्क व दूसरों से उचित दूरी पर रहने के नियमों की आवश्यक रूप से अनुपालना करनी होगी। मॉस्क को तो अपनी दिनचर्या को अभिन्न अंग बना लें, क्योंकि मॉस्क संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है। इसलिए मॉस्क स्वयं भी पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं। भीड़-भाड़ से बचें और दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी पर रहें।


दुकानदार निर्धारित समय पर ही खोलें व बंद करें दुकान :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि अनलॉक में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। दुकानदार इस निर्धारित समय पर ही अपनी दुकान को खोले व बंद करें। यदि निर्धारित समय से पहले या बाद तक दुकान खुली मिली तो उसका चालान किया जाएगा तथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर भीड़ एकत्रित न होने दें। सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए सामान दें। दुकान पर संक्रमण बचाव संबंधी सभी आवश्यक प्रबंध हों। दुकानदार स्वयं व दुकान पर काम करने वाले सभी मॉस्क लगाएं। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने ग्राहकों को मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें और कोरोना बचाव बारे उन्हें जागरूक भी करें।

शादी में 50 व दाह संस्कार पर 20 से अधिक व्यक्ति न हों एकत्रित :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि एमएचए की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 50 व दाह संस्कार पर 20 व्यक्तियों के ही एकत्रित होने की अनुमति है। लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग इन नियमों की पालना गंभीरता से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी बैंक्वेट हाल या मैरिज प्लेस में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों के शादी में शरीक होते हुए पाया जाता है तो संबंधित मालिक का चालान किया जाएगा और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे शादी समारोह में अधिक मेहमानों को एकत्रित न करें। इसी प्रकार दाह संस्कार पर भी निर्धारित 20 व्यक्तियों से अधिक इकट्ठा न हों। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना करके जिला में कोरोना के फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।

Watch This Video Till End….