सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को जिला में 7 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं तथा 4 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 204 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 124 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 79 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 11784 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 10396 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 180 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 12:21:252020-07-13 12:21:29हैल्थ बुलेटिन : जिला में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले, अबतक 124 ने किया रिकवर
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जागरुकता वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों तथा जिला के गांव बनवाला, रत्ताखेड़ा, रामगढ़, चकजालु, मुन्नांवाली, मोडी, गंगा, गिदडख़ेड़ा, सुखेराखेड़ा, अबुबशहर, तेजाखेड़ा, चौटाला, आशाखेड़ा, भारुखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां आदि गांवों में प्रचार प्रसार किया।
प्रचार वाहन गांव – गांव जाकर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरुरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 10:56:092020-07-13 10:56:12सोशल डिस्टेंस व मास्क का बताया महत्व
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर सभी विभाग आपसी तालमेल व गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य, स्क्रिनिंग, खाद्य आपूर्ति के अलावा प्रशासन की हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त बिढ़ान ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) से तालमेल करें तथा कोविड-19 के मद्देनजर सभी आवश्यक इंतजामों को पुख्ता करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमित मरीज टैस्टिंग व उपचार से वंचित न रहे। सभी क्वारंटाइन / आइसोलेशन सैंटर व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा होम क्वारंटाइन / आइसोलेशन में संक्रमित मरीजों की लगातार चिकित्सकों द्वारा निगरानी रखी जाए तथा उनका सही रिकार्ड भी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों विशेषकर मलेरिया से पीडि़त मरीजों का भी सही ढंग से इलाज किया जाए। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गांे व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चें जोकि इंफ्लुंजा, गंभीर श्वसन संक्रमण, टीबी, मधुमेह / उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीडि़त हैं उनका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कोविड-19 सैंटर, मैनेजमेंट व एम्बुलेंस जैसे आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें क्वारंटाइन सैंटर में शिफ्ट करना, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा व ट्रेनिंग करवाना, कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्क्रिनिंग, मनीजों की नियमित जांच करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त हाई रिस्क ग्रुप जैसे रेहड़ीवालों व रिक्शावालों की भी स्क्रिनिंग करने निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करें और रात्रि कफ्र्यू की भी कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की घर द्वार पर उपलब्धता, कोनटैक्ट ट्रेसिंग व होम आइसोलेशन में लोगों की नियमित मोनेटरिंग जैसे कार्यों में संबंधित विभाग अपनी ड्यूटी की पालना गंभीरता से करें।
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वयं के व अपने अधिनस्थों के मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप, इतिहास एप, फैसिलिटी एप इंस्टॉल करें। इसके अलावा जल्द ही ई-सचिवालय एप लांच की जाएगी, इस एप का प्रयोग सभी विभागों में पब्लिक डिलिंग के लिए किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 10:47:512020-07-13 10:47:53कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक इंतजामों को करें पुख्ता : उपायुक्त बिढ़ान
सिरसा,13 जुलाई – थाना सदर डबवाली मे नशा मुक्ति मुहिम के तहत कुलदीप बैनिवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली व राजकुमार प्रबन्धक अफसर थाना सदर डबवाली द्वारा थाना परिसर मे बने पार्क मे सोशल डिस्टैन्सींग का पालन करते हुये सन् 2015 से 2020 तक NDPS Act के तहत दर्ज हुये अभियोगो मे माननीय अदालत से जमानत पर रिहा हुये आरोपियो व थाना के गांवो के मोजजीन व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल व्यक्तियो को भारतवर्ष मे फैली कोराना वायरस संक्रमण बिमारी से सावधानी पुर्वक बचाव करते हुये घरो से बाहर जाते समय मास्क प्रयोग करने व कम से कम घरो से बाहर निकलने और आपस मे उचित दूरी का प्रयोग करते हुये काम करने समझाया गया ।नशीली वस्तुओ के प्रयोग से होने वाले दुषप्रभावो के बारे समझाया गया व समझाया गया कि नशा आर्थिक स्थित कमजोर व शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है। जो गोष्ठी में हाजिर व्यक्तियो को बतलाया गया कि वा ईलाका थाना मे कोई व्यक्ति जो नशा करता है अगर वह नशा छोडना चाहाता है उसका बिना किसी खर्च के नशा मुक्ति केन्द्र से ईलाज करवाया जाएगा औऱ कोई भी व्यक्ति जो नशे की खरीद फरोख्त का धंधा करता है तो इसके बारे पुलिस के टोल फ्री नम्बरो (88140-11605,88140-11610,88140-11640) पर सुचित करे और पुलिस का सहयोग करे ताकि इलाके में नशा तस्करो के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके । जो सुचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखकर उसे ऊचित ईनाम भी दिया जाएगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 10:42:012020-07-13 10:42:03डीएसपी व थाना प्रभारी ने बैठक लेकर नशे के खिलाफ किया जागरूक:
सिरसा,13 जुलाई ……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त में चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 14 रानियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को 25 लीटर लहान 6 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रेम सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी वार्ड नंबर 14 रानियां के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना रानियां में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि रानियां थाना की एक पुलिस टीम गश्त चेकिंग के दौरान रानियां क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 14 में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शराब निकाल रहा है । पुलिस ने उक्त सूचना को पाकर व्यक्ति को 25 लीटर लहान 6 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया ।
सिरसा,13 जुलाई ……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त में चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शाह सतनाम सिंह चौक सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 315 बोर अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान श्रवन पुत्र सुबे सिंह निवासी सेहवा पानीपत के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त में चेकिंग के दौरान शाह सतनाम सिंह चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देख कर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक की बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।