सिरसा, 27 जून………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र से एक युवक को 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मंदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी लकड़ावाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।
सिरसा,27 जून………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खारियां क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों को 28,900/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किया है। इस संबधं में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जयवीर पुत्र श्योराम निवासी खारियां, सुखदेव सिंह पुत्र सोहनलाल उर्फ श्योनंद निवासी पीरखेड़ा व रामनिवास पुत्र रामकुमार निवासी धोतड़ के रुप में हुई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना रानियां में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-27 13:24:172020-06-27 13:24:2028,900 रुपये की जुआ राशि के साथ तीन व्यक्ति काबू
सिरसा,27 जून………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल ने गश्त व चैंकिग के दौरान विभिन्न स्थानों से 17 ग्राम हेरोइन सहित चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान जे.जे. कालोनी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पंकज पुत्र बिमल कुमार निवासी अग्रसैन कालोनी व रामू पुत्र सुभाष निवासी जे.जे. कालोनी के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के जे.जे.कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है ।
वही एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सिविल होस्पिटल, सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गोपी पुत्र भाना राम निवासी मोहता गार्डन कालोनी, सिरसा व अन्नू कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी परमार्थ कालोनी बेगू रोड, सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के सिविल होस्पिटल, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-27 13:18:452020-06-27 13:18:4917 ग्राम हेरोइन सहित चार लोग काबू