पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातर बढ़ौतरी को लेकर इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र व भाजपा-जजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये जनता के घावों पर नमक छिडक़ने जैसा है। पिछले १६ दिनों में डीजल ९.४५ रुपए व पेट्रोल ८.३० रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
केंद्र व राज्य सरकार लगातार टैक्स में वृद्धि कर तेल की दामों को बढ़ा रही है और यह वृद्धि अब तक की सबसे बड़ी बढ़ौतरी है। इनेलो नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जहां सभी काम धंधों पर बुरा असर पड़ा है वहीं लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ रहा है व बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं लेकिन सरकार लगातार तेल की दामों में बढ़ौतरी कर जनता के साथ अन्याय कर रही है।
उन्होंने कहा कि मंदी से त्रस्त ट्रांसपोर्टर व ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। तेल के दामों में वृद्धि से खाने-पीने व जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी जिससे आम जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी। किसानों के लिए खेती पर भी बुरा असर पड़ेगा व फसल उगाना और भी महंगा हो जाएगा। फसलों की लागत बढऩे से किसानों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा।उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगे टैक्स को कम करके इस बढ़ौतरी को रोकना चाहिए ताकि आम जनता इस बढ़ती महंगाई से निजात पा सके।
अगर सरकार ऐसे ही तेल के दाम लगातार बढ़ाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब लोग सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद भी भाजपा की सरकार ने आम आदमी को राहत देने की बजाय उनकी जेबों पर डाका डालने का काम किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-22 16:41:332020-06-22 16:41:37पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातर बढ़ौतरी को लेकर इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र व भाजपा-जजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये जनता के घावों पर नमक छिडक़ने जैसा है।
कोविड-19 से संक्रमित होने का डर हमें भारी मानसिक आघात पहुंचा रहा है। चिंता हमेशा बनी रहती है और हम कोविड-19 द्वारा संक्रमित होने से डरते रहते हैं। इस मानसिक दबाव के कारण हमारी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है और हमारे व्यवसाय व रोजगार भी। हमें अनावश्यक रूप से मानसिक दबाव में नहीं आना चाहिए क्योंकि कोविड-19 एक फेज़ है जो निकल जाएगा।
डॉ गुरप्रीत सिंह बाबरा, आइवी अस्पताल, मोहाली के प्रिंसिपल कंसल्टेंट-इन्टर्नल मेड्सिन ने आज चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में ‘कोविड-19 और हेल्थ हाइजीन’ पर एक स्वास्थ्य वार्ता के दौरान यह बात कही। इस अवसर के दौरान क्लब कर्मचारियों कैडडीज व अधिकारियों सहित संदीप संधू क्लब प्रेसिडेंट , कर्नल अरुण रोहल जीएम ऑफ क्लब व कर्नल इकबाल सिंह, कैडडीज वेलफेयर चेयरमैन भी इस मौके पर मौजूद थे।
डॉ बाबरा ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर व्यक्ति को सकारात्मक बने रहने की जरूरत है। हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए विशेषकर कोरोना से संबंधित फ़ेक खबरें जो सोशल मीडिया के विभिन्न उपकरणों में प्रसारित होती हैं। हमें इन आधारहीन खबरों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए और इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि हम इन्हे आगे फ़ॉर्वर्ड न करें।
उन्होंने हैंडवाशिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही उपयोग, तनाव से बचने,उचित आहार का महत्व के भी टिप्स भी दिए।
अच्छा आहार व खट्टे फलों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। नींबू और आंवला विटामिन सी के अच्छे स्रोत होते हैं। जिंक के लिए जो बहुत महत्वपूर्ण है, हमें पीले रंग के फल जैसे किन्नू ,संतरे और आम आदि खाने चाहिए। प्रोटीन के लिए हम दाल और पनीर ले सकते हैं।
फिट रहने के लिए रोजाना पर्याप्त पानी पीना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पानी का सेवन शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम के हिसाब से 50 मिलीलीटर होना चाहिए, इसका मतलब है कि 60 किलोग्राम वजन वाले व्यक्ति को एक दिन में 3 से 3.5 लीटर पानी लेने की आवश्यकता होती है, उन्होंने कहा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-22 16:41:002020-06-22 16:41:31चंडीगढ़: गोल्फ क्लब में ‘कोविड-19 और हेल्थ हाइजीन’ पर एक स्वास्थ्य वार्ता
पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8144 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 7809 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 163 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 96 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 43 व्यक्ति ठीक हो गए। बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 49 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 12 मामले और पॉजिटिव पाए गए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 49955 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1195 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी कालका में 1555 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा फै्रण्डस कालोनी में 1989 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में 12, पार्क रायल में 14 व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए। इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवम् 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 79में 203, अभयपुर में 1326 की स्क्रीनिंग व 30 सैंपल, सेक्टर 8 में 585, सेक्टर 21 में 576, ग्रुप हाउसिंग 1 टॉवर एफ में 92, हाउसिगं बोर्ड पंचकूला 700, चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 434 व रायपुररानी में 689, कुण्डी में 302, बुढ़नपुर में 337, टीपरा में 1207, शक्ति नगर में 337 व अहाता कालका में 294 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-22 16:27:502020-06-22 16:27:53उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8144 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला 22 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव नाडा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।
उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतपराली, बरवाला कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।
उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने पैनल अधिवक्ता ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।
पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार कहा कि जिला के लोगों शादी, विवाह की अनुमति आॅनलाईन लेनी अनिवार्य है। इसलिए पंचकूला जिला प्रशासन की वैबसाईट पर डाले गए प्रोफार्मा को आॅनलाईन अपलोड करें ताकि उन्हें तत्काल शादी एवं विवाह की अनुमति प्रदान दी जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि अधिकांश लोग विवाह एवं शादी की अनुमति मैन्यूल लेने के लिए सीधे जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में आ रहे हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के लिए आॅनलाईन अनुमति देने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को पंचकूला डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर कोविड 19 के आईकन पर सबसे नीचे मैरिज के लिए प्रोफार्मा बनाया गया है। इस प्रोफार्म को भरने के बाद उन्हें तुरन्त अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके लिए लोगांे को जिला सचिवालय के कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के नागरिक एमएब्रांचपीकेएल एट जीमेल डाॅट काॅम पर भी विवाह व शादी के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें प्रोफार्मा पंचकूला की वैबसाईट से ही अपलोड करना होगा। इसके बाद वे इस जीमेल पर फार्म अपलोड कर अनुमति ले सकते है। आवेदन के बाद उन्हें इसी मेल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि हर रोज कई लोग जिला सचिवालय के कार्यालय में आकर मैन्यूल फार्म भरकर अनुमति मांग रहे हैं जिसके कारण सचिवालय में भीड़ जमा होती है और जनता के समय व धन की भी हानि होती है। लोगों के समय व धन का बचाव करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अंधिकांश सेवाएं आॅनलाईन प्रदान की जा रही है। इसलिए विवाह व शादी आदि की अनुमति भी मैन्यूल लेने की बजाय आॅनलाईन ही प्रदान की जा रही है जिसका जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
पंचकूला 22 जून खेल एवम् युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 26 जून से जिला स्तर पर नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रतिभागियों से वीडियो क्लीपिंग के साथ 24 जून तक नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन, गीत, गजल, रागिनी, नाटक इत्यादि मांगे गए है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थो से संबंधित ऑडियो व वीडियो भेजने वाले का नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आई डी के साथ भेजनी है। उन्होंने बताया कि 26 जून को विश्व में नशीले पदार्थो के सेवन बारे शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव व गैर कानूनी व्यापार की रोकथाम हेतु इस दिवस को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय के निर्देशानुसार खेल एवम् युवा विभाग के माध्यम से पंचकूला के विशेषकर समस्त युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसमें जिला के युवा कलबो के सदस्यों, स्वयं सेवा संस्था के पदाधिकारियों , संगीतकारों , मूजिकल ग्रुप , खिलाड़ियों व कला के क्षेत्र की नामचीन हस्तियों द्वारा इस क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए वीडियो क्लिप के माध्यम से सचेत एवम् जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिलने वाली ऑडियो, वीडियो डीएसओपीकेएलजीरो/ जीमेलडॉटकॉम पर निश्चित तिथि तक अवश्य भेज दे ताकि समय पर हरियाणा सरकार के माध्यम सेभारत सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में एक कारगर कदम उठाकर जिला को नशामुक्त बनाने की पहल करेंगे।
पंचकूला 22 जून- योग के समस्त कार्यक्रम हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन जयदीप आर्य के निर्देशन मे चलाई जा रही योगमय हरियाणा सीरिज के अंर्तगत आॅनलाइन चलाए जा रहे योग विषेशज्ञों के लेक्चर्स, महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा, योग प्रोटोकाॅल प्रषिक्षण, प्रतिदिन आसन चैलेंज प्रतियोगिता, योग क्विज प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।
हरियाणा योग परिषद् के रजिस्टार डा. हरीश चन्द्र ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 07ः30 से 07ः45 तक योग विषेशज्ञों के लेक्चर्स हरियाणा योग परिषद् के पेज पर लाइव चलाए गए। इसके अलावा सांयकाल के समय 05ः50 से 6ः10 तक महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा महिला वक्ताओं द्वारा लाइव की गई। इसके साथ ही आॅनलाइन योग प्रोटोकाॅल प्रशिक्षण भी हरियाणा मे प्रातः 07ः45 से 08ः30 बजे तक व सांयकाल मे 05ः00 से 05ः45 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों, योग स्पेशलिस्ट व प्रशासन के सहयोग से हरियाणा योग परिषद् के फेसबुक पेज के माध्यम से प्रत्येक जिले मे दिया गया।
इसके अतिरिक्त आॅनलाइन प्रतिदिन आसन चैलेंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इसके साथ-साथ आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हरियाणा योग परिषद् ने आॅनलाइन फेसबुक पेज पर किया। प्रतियोगिताओं मे विजेता आने वाले विद्यार्थिओं को हरियाणा योग परिषद् की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हरियाणा योग परिषद द्वारा चलाए जा रहे आॅनलाइन कार्यक्रमों का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा किया गया था वहीं आॅनलाइन कार्यक्रमों का समापन हरियाणा के राज्यपाल सत्यनारायण देव आर्य के प्रदेश की जनता के नाम संदेश द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन चलाए गए कार्यक्रमों का हरियाणावासियों ने ही नही पूरे विश्व के लोगों ने इसका लाभ उठाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-22 15:52:092020-06-22 15:53:28योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. Bachelor of Hotel Management & Catering Technology-7th Semester,Dec-19 2. MA-Women Studies-Ist Semester,Dec-19 3. MA-Diploma in Professional Counselling and Psychotherapy(Semester System)-Ist Semester,Dec-19
The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.
कोरोना का पॉजिटीव मामला सामाने आने पर 26 मई को कंटेनमेंट जोन बनाए गए गांव बणी के पंचकूला मोहल्ला को प्रशासन नेे कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही पंचकूला मोहल्ला व इसके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी।
पंचकूला मोहल्ला में कंटेनमेंट का निर्धारित समय पूरा हो गया है। इस अवधि में गांव व इसके साथ लगते क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर पंचकूला मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफरजोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-22 12:39:032020-06-22 12:39:07गांव बणी का मोहल्ला पंचकूला हुआ कंटनेमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त
राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) में कंट्रोल रुम स्थापित (01666-240724)
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय जेजे कॉलानी निवासी की कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर जेजे कॉलोनी में चावला घोड़ी वाला के घर से शक्तिमान पुत्र बनवारी लाल (एक तरफ) तक, कालू के घर से प्रकाश ठेकेदार के घर (दूसरी तरफ) तक तथा प्रकाश ठेकेदार के घर के साथ लगते तीन अन्य घर (नहर के साथ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी रितेंद्र कुमार (92554-73806) व पीटीजी नानक चंद (80537-07177) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।
उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।
उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-22 12:33:392020-06-22 12:33:41जेजे कॉलानी में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन