सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में शनिवार को छह नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। कुल 68 कोरोना संक्रमितों में से 42 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब जिला में 26 कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 4086 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1571 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 4188 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 3905 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 186 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-13 16:49:242020-06-13 16:49:274188 सैंपल में 3905 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 21 जून 2020 को प्रात: 10.20 बजे से दोपहर बाद 01.47 बजे तक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सूर्यग्रहण तो लगेगा, लेकिन कोविड-19 के प्रसार को रोकने के दृष्टिïगत जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा सूर्यग्रहण मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मात्र संतजनों द्वारा पूजा-अर्चना ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली, चंडीगढ़ समेत अन्य पड़ौस के राज्यों की सरकारों को भी अवगत करवाया गया है कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को यह सूचित कर दें कि इस बार कोविड-19 के दृष्टिïगत सूर्यग्रहण के अवसर पर 21 जून 2020 को हरियाणा के धार्मिक क्षेत्र कुरूक्षेत्र में मेला आयोजित नहीं होगा, ताकि बिना जानकारी के यहां पहुंचने वाले श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-13 16:41:322020-06-13 16:41:35हरियाणा के कुरूक्षेत्र में इस बार कोविड-19 के दृष्टिïगत सूर्यग्रहण के अवसर पर 21 जून 2020 को मेला आयोजित नहीं होगा।
बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह से रानियां हलके के विभिन्न गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश सरकार की नीतियों व चौ. रणजीत सिंह की कार्य प्रणाली में अपनी आस्था जताई। इस अवसर पर गांव चकराईयां के सरपंच निरवैर सिंह, गांव गिंदड़ावाली से सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर कुमार, गांव ढाणी प्रताप सिंह के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, गांव सचसाहिबा के सरपंच प्रतिनिधि गुरुमंगत सिंह, गांव फिरोजाबाद के सरपंच प्रतिनिधि पम्मा व पूर्व जिला पार्षद फिरोजाबाद ताराचंद मौजूद थे।
सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने चौ. रणजीत सिंह को आश्वासन दिलाया कि वे भविष्य में चौ. रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरुप कार्य करते हुए हलके के विकास में पूर्ण सहयोग करेंगे। सरपंच व प्रतिनिधियों ने कहा कि चौ. रणजीत सिंह ने हमेशा ही रानियां हलके के विकास के बारे में गंभीरता से प्रयास किए हैं और उनके बिजली मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और आमजन की उम्मीदों के अनुरुप बिजली मंत्री हलके के विकास कार्यों के लिए दिन रात तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि चौ. रणजीत सिंह उन्हें जो भी दिशा निर्देश देंगे, उनके लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
चौ. रणजीत सिंह ने उक्त सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला व रानियां हलके के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी और योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में सरकार द्वारा तत्परता से निर्णय लेते हुए जनहित में कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत विशाल रानियां रैली के दौरान जिला व रानियां हलके के विकास के लिए अनेकों सौगात दी है और भविष्य में विकास कार्याे में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेने दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-13 16:39:452020-06-13 16:39:49बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह से रानियां हलके के विभिन्न गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश सरकार की नीतियों व चौ. रणजीत सिंह की कार्य प्रणाली में अपनी आस्था जताई।