*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

18 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं आवेदन पत्र

सिरसा, 12 जून।

For Detailed News-


              हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में विशेष सेवाएं देने वाले व्यक्ति अथवा संस्था से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे आवेदनों पर विचार करने के बाद योग्य पाए गए व्यक्ति अथवा संस्था को सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2020 है।

https://propertyliquid.com/


              जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा ने बताया कि  प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में क्रमश: 50 हजार रुपए, 30 हजार रुपए व 20 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के नशा मुक्ति, उपचार तथा जागरूकता से संबंधित किए गए कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ नशा मुक्ति केन्द्र, सर्वश्रेष्ठ पंचायती राज संस्थान, सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका या परिषद, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय, सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ उपचारात्मक अभियान, सर्वश्रेष्ठ जागरूकता अभियान तथा पेशेवर व गैर पेशेवर व्यक्ति द्वारा इस क्षेत्र में अति विशिष्ट उपलब्धि से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए, ऐसे आवेदन 18 जून, 2020 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन पत्रों के साथ उपलब्धियों के प्रमाण पत्र तथा पूर्ण विवरण संलग्र किए जाने आवश्यक हैं। अधूरे अथवा जरूरी दस्तावेजों के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था आवेदन कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

खेल मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 12 जून।

For Detailed News-


              भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने वर्ष 2017-18 व 2018-19 के राष्टï्रीय पुरस्कारों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है।

https://propertyliquid.com/


              जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि श्रेष्ठï युवा एवं युवा मंडल के लिए सामाजिक कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले अपने गत 3 वर्षों की उपलब्धियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक, स्वैच्छिक संस्था युवा संगठन द्वारा स्वास्थ्य, अनुसंधान, नवोन्मेष, सांस्कृतिक, मानवाधिकार जागरुकता, कला एवं लेखन, पर्यटन, पारंपरिक दवाइयां, सक्रिय नागरिक, सामुदायिक सेवाएं, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टï एवं स्मार्ट लर्निंग क्षेत्र में उत्कृष्टï कार्य किए होने चाहिए। अभ्यार्थी अपने विभाग जैसे विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्थानीय डिवेलपमेंट, डिपार्टमेंट, स्वयं सेवी संस्थाओं, निजी निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्टï्रीय स्वयं सेवा स्कीम एनएसएस के माध्यम से अपने अधिकारी की सिफारिश सहित इनोवेटडॉटमायजीओवीडॉटइन/नेशनल-यूथ-अवार्ड-2018 (https://innovate.mygov.in/national-youth-awards-2018) तथा (https://innovate.mygov.in/national-youth-awards-2019) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है तथा आवेदन का लिंक एमवाईजीओवी पोर्टल पर भेजा जा सकता है। श्रेष्ठï  राष्टï्रीय युवा योग्यता पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता युवक/युवती की आयु एक जनवरी तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही वह भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदनकर्ता राज्य एवं भारत सरकार, पीएसयू विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में किसी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

योगा एट होम और योगा विद फैमिली के साथ मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सिरसा, 12 जून।

For Detailed News-

हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज से लाइव करवाया जा रहा है योग प्रोटोकोल अभ्यास


              कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिïगत इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से होगा। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संबंधित आदेश जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी डीपीआई/पीटीआई/स्कूल लैक्चरर/ अध्यापक / विद्यार्थी हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर योगा प्रोटोकोल के साथ लाइव जुड़कर व अधिक से अधिक संख्या में योग प्रोटोकोल का अभ्यास स्वयं भी करें व अन्यों को भी प्रेरित करें। उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कोच, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षक को निर्देश दिए कि वे हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुड़ें व अन्यों को भी प्रेरित करें। उन्होंने आयुष चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं व स्टॉफ सदस्य हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज से जुड़ें व योग प्रोटोकोल का अभ्यास करें व अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। उन्होंने बताया कि इस कार्य में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य आमजन को योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुडऩे के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


              इसी कड़ी में हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर गत 3 जून से प्रतिदिन योग प्रोटोकोल का प्रसारण किया जा रहा है। योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्र में करवाया जा रहा है, प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 7.45 बजे से 8.30 बजे तक तथा सांय कालीन सत्र में सांय 5 बजे से 5.45 तक करवाया जाता है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण आमजन घर पर रह कर परिवार सहित योग करें और तनावमुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी आह्वïान किया है कि वे भी प्रतिदिन ऑनलाइन योग प्रोटोकोल अभ्यास का लाभ उठाएं।


कॉमन योगा प्रोटोकॉल ई-बुक और वीडियो के रुप में वेबसाइट से करें डाउनलोड


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कॉमन योगा प्रोटोकॉल ई-बुक और वीडियो के वेब पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवी पर भी उपलब्ध है। आमजन ई-बुक व योगा वीडियो के अनुसार अभ्यास करके लाभ उठाएं और 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस में परिवार सहित बढ़चढ़ कर भाग लें।


योग अभ्यास की वीडियो या अपनी स्किल करें ऑनलाइन अपलोड


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने योग क्रियाओं की वीडियो या फोटो ऑनलाइन पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवीडॉटइन/योगा/सोशल-वॉल https://yoga.ayush.gov.in/yoga/social-wall पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन भुवन मोबाइल एप पर भी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उन पोर्टल व एप पर योग अभ्यास की वीडियो व फोटो अपलोड करें ताकि जिला की प्रतिभागिता दर्शाई जा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सिरसा व ऐलनाबाद में एक-एक कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए

सिरसा, 12 जून।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर निवासी व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में गत दिवस देर सांय एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं।

सिरसा स्थित शिव नगर कॉलोनी में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर की गली नम्बर 5 में निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 10 शिव नगर कॉलोनी में गुलाब सिंह गोदारा के घर से अमरनाथ (एक तरफ) के घर तक, हरी ओम के घर से ऊषा रानी (दूसरी तरफ) के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 10 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।


https://propertyliquid.com/

सिरसा स्थित शिव नगर कॉलोनी में कंट्रोल रुम स्थापित :


              उपायुक्त ने बताया कि शिव नगर सिरसा के लिए एसडीएम सिरसा को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर मैथ रजनीश अरोड़ा (94164-91390) व पीटीजी संतोष कुमार (94161-07504) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कंगनपुर रोड़ स्थित केंद्रीय विद्यालय नम्बर-2 में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज वैटरनरी सर्जन डा. बृज लाल होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ की भी ड्यूटी सहायक के तौर पर रहेगी।


ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में नारायण सिंह के प्लाट से लेकर गायत्री मॉडल स्कूल (एक तरफ) तक और संजय के घर से तरसेम सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा वार्ड नम्बर 6 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।


ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 में कंट्रोल रुम (93066-78952) स्थापित :


              उपायुक्त ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 6 के लिए एसडीएम ऐलनाबाद को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी हजुरी दास (94663-36319) व टीटीजी दिनेश कुमार (94160-49054) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ऐलनाबाद में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 93066-78952 है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव नगर पालिका होंगे। इसके अलावा डा. सुरेश गोदारा व डब्ल्यूसीडीपीओ की भी ड्यूटी सहायक के तौर पर रहेगी।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


              उन्होंने नगर परिषद सिरसा व नगर पालिका ऐलनाबाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजऱ, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।


              उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस विभाग के साथ सामजस्य स्थापित करके कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में बैरिकेडिंग करवाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसी प्रकार परिवहन विभाग की जिम्मेवारी रहेगी कि वो बसों के माध्यम से आशा वर्कर व एएनएम को अस्पताल से क्षेत्र में लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था करेगा।


                उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा   व ऐलनाबाद द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे।


उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Apni Mandi & Day Market Committee meeting

For Detailed News-

Chandigarh, June 12:- A meeting of Apni Mandi and Day Market Committee of Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Sheela Devi and attended by other members namely Sh. Ravi Kant Sharma, Smt. Heera Negi, Ms. Shipra Bansal, Dr. Jyotsna Wig, councillors and other concerned officers of MCC.

https://propertyliquid.com/

During the meeting it was discussed and decided that Apni Mandi will be resumed after the relaxation and directions from the Chandigarh Administration. The committee members decided that an agenda item to review day market issue in Apni Mandis be brought in the General House. The committee members were of the view that the vendors selling vegetables in the markets be restricted to 8’x10’ space for one component.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया के साथ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका।

For Detailed News-

कालका/पंचकूला 12 जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया के साथ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मत्था टेका। इसके बाद मुख्यमंत्री कालका के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहेब भी गए । वहां पर ग्रंथि ने उन्हें सरोपा भेंट किया।


इससे पहले मुख्यममंत्री ने मोरनी खण्ड के चंडी का बास गांव के चंडिबास मंदिर में भी मत्था टेका और कालका में ही बाला जी के मंदिर में भी मत्था टेका।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा सहित कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

भारत में सडक़ हादसों के कारण रोजमर्रा होती हैं करीब 400 मौतें: डा. प्रदीप अग्रवाल

News 7 World:

For Detailed News-

पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों ने हादसे में गंभीर जख्मी को दिया जीवनदान

पंचकूला, 12 जून : सडक़ हादसों में हो रही वृद्धि संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए पारस सुपर स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने यहां मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर अस्पताल के आर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमैंट सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा. प्रदीप अग्रवाल, कंस्लटेंट डा. आनंद जिंदल तथा एनीथीसिया विभाग के प्रभारी डा. अश्वनी कुमार मौजूद थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए डा. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में ट्रैफिक संबंधित मौतें 83 प्रतिशत सडक़ हादसों के कारण होती हैं।

प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोग सडक़ हादसों में मारे जाते हैं: डा. आनंद जिंदल


उन्होंने कहा कि आम लोगों को हादसे के पश्चात सुनहरी समय की धारणा को समझना अति आवश्यक है, जो हादसे के पश्चात 60 मिनट का समय होता है, यदि इस समय दौरान घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सैंटर पहुंचा दिया जाए, तो उसकी जान बचने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सडक़ें, हादसों के मामले में बहुत ही जानलेवा हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में हरियाणा में सडक़ हादसों में 5118 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डा. गौरव महेश्वरी ने अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि भारत मे सडक़ हादसों के कारण रोजाना 400 मौतें होती हैं, जो कि एक जंबो जैट के हवाई हादसे के समान है।


उन्होंने बताया कि पारस अस्पताल में हाल ही में एक सडक़ हादसे में गंभीर रूप में जख्मी हुए मरीज को नया जीवन मिला है। कैथल से संबंधित इस 56 वर्षीय मरीज को एक खतरनाक सडक़ हादसे में गंभीर चोटें लगी थी तथा 6 जगहों से उसकी हड्डियां टूट गई थी, जिनमें सिर व लीवर की चोट बहुत गंभीर थी। सिर की चोट के अलावा उसके जांघ, टांग, कूल्हे की हड्डियां टूटी हुई थी तथा पसलियां भी टूटी थी। डाक्टरों की टीम ने करीब 6 घंटों में उसकी सफल सर्जरी की। उसके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे दिमाग, लीवर तथा पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी हुई थी, डा. अग्रवाल ने बताया कि इस मरीज के बचने की संभावना बहुत कम थी, पर माहिर डाक्टरों की टीम ने पूरे तालमेल के साथ आप्रेशन करके उसकी जान बचा ली।


उन्होंने बताया कि सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात के नियमों की गंभीरता से पालना करनी चाहिए तथा ड्राइविंग करते समय नशों विशेषकर शराब पीने से गुरेज करना चाहिए। मोटर कारें निर्धारित स्पीड पर ही चलानी चाहिएं तथा सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट डालने की आदत बनानी चाहिए। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Last Date for IGNOU Admission is 31st July, 2020

Chandigarh:

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

For Detailed News-

The last date for admission in July, 2020 Session of Indira Gandhi National Open University (IGNOU) for all the Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma Programmes is 31st July, 2020. Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that the interested applicants can apply through the online link: https://onlineadmission.ignou.ac.in/  available on IGNOU website www.ignou.ac.in . They may also contact the Regional Centre Chandigarh office or the nearest IGNOU, Study Centre for any assistance in online admission. For all the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the websites of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in . The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!