MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया।

पंचकूला 25 मई- केन्द्रीय जल शक्ति एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरूआत में ही आवश्यक एवं अहम कदम उठाए। इसलिए देश में रिकवरी रेट ज्यादा और मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है।

For Detailed News-

केन्द्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी और केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल केे एक वर्ष पूरा होने की भी शुभकामनांए एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि मार्च में किए लाॅकडाउन के समय पुना में ही केवल एक डायाग्नोस्टिक लैब होती थी, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद अब देश में 200 से अधिक लैबों में कोरोना टैस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन 28000 से अधिक पीपीई किट तथा करोड़ों की संख्या में मास्क बनाए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को लगातार 5 आर्थिक पैकेज जारी किए है। हाॅल ही में जारी 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। इससे पहले पैकेज में 5 लाख 94 हजार 500 करोड़, दूसरे पैकेज में 3 लाख 10 हजार करोड़, तीसरे पैकेज मे एक लाख 50 हजार करोड़ तथा चतुर्थ पैकेज में 11 लाख 2 हजार करोड़ रुपए की घोषणा कर कोरोना के चलते जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना से पहले पीएम गरीब कल्याण कोष के तहत एक लाख 92 हजार करोड़ रुपए की घोषणा करके सीधे गरीब परिवारों लाभ पहंुचाया। इसके अलावा गरीब परिवारों के लिए गेहं, चावल एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई है। उन्हांेने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए 2050 ट्रैन चलाने की घोषणा की है जिनसे वे देश के दूसरे हिस्सों से अपने घरों को भेजे जा रहे है। इन ट्रेनों के चलाने से प्रवासी मजदूरों की समस्या भी हल हो गई है। अब कालका, अम्बाला, यमुनानगर से भी लगातार ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही है। श्री कटारिया ने कहा कि सरकार ने एक साल में तीन तलाक का कानून, धारा 35 ए एवं 370 को समाप्त किया। इसके अलावा देश की आर्थिक स्थित को सुधारने एवं मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए है जिनके कारण देश तेजी से आगे बढ रहा था लेकिन अचानक कोरोना महामारी आ गई। कोरोना की इस जंग में देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि हम अवश्य ही होंगे कामयाब और सारे मिलकर इस महामारी का मुकाबला करेंगें और इसे  अवश्य ही हराएगें।  

https://propertyliquid.com/

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के लिए अढाई करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस राशि से अम्बाला, यमुनानगर व पंचकूला में 50 विकास कार्य करवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 5 करोड़ रुपए की राशि कोरोना फण्ड के डोनेट कर दी थी। 

एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने नल से जल योजना क्रियान्वित की है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी घरों में नल से जल  पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पहली ग्रांट जारी कर दी है। एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरा पानी मेरी विरासत नामक योजना के तहत अढाई लाख एकड़ भूमि में धान की फसल के स्थान मक्का की फसल उगाने का निर्णय लिया है। फसल विविधिकरण योजना के तहत यह योजना बहुत ही कारगर है और इससे पानी की बचत एवं सरंक्षण होगा जो हमारी आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित करने में सहायक होगा। अन्य जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को केन्द्र ने 46 हजार करोड़ रुपए की राहत दी ताकि राज्य सरकार आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्वि करने के एि 11 हजार 92 करोड़ रुपए की राशि अलग से प्रदान की गई है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण ढुल, विशाल सेठ, संजय आहूजा, हरेन्द्र मलिक, योगेन्द्र शर्मा, नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

सिरसा, 25 मई।

टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका से जिला प्रशासन स्तर्क

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

For Detailed News-


                    टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, डीएसपी आर्यन, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में टिड्डïी दल के बारे में सूचना मिलने पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और टिड्डïी दल पर दवा का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डïी दल से बचाव व दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक करें। कृषि विभाग टिड्डïी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाएं और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिड़काव की मात्रा की जानकारी बारीकी से दें।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में तहसीलदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व गांवों में ग्राम सचिव व पटवारियों के माध्यम से सम्बन्धित सभी गांवों में पम्फलेट बांटकर प्रचार-प्रसार करके किसानों को जागृत करेगें व टिड्डी दल आने की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौका पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि टिड्डी दल आने की स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पास टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई है। उन्होंने कहा कि किसान टिड्डी दल के प्रकोप से किसी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं, उसके बारे में संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके और अपने स्तर पर भी समुचित मात्रा में टिड्डïी दल पर तुरंत कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी टिड्डी दल से बचाव के बारे में जागरूकता व इसे निपटने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।


                    उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों व नंबरदारों के सहयोग से गांव स्तर पर टिड्डी चेतावनी सूचना पंपलेट वितरित करवाएं और किसानों को जागरूक करें। इसे अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को निर्देश दिए कि वे फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तैयार रखें तथा कोई भी चालक मुख्यालय न छोड़ें। साथ ही चालक अपने मोबाइल को ऑन रखें और छुट्टी पर न जाए इसके साथ-साथ उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी व एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाऐं।


                    इस बारे में उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिला के सभी कृषि अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा अधिकारियों गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम रहे हैं। किसानों को दवाई के प्रयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान 2 एकड़ क्षेत्र के लिए 400 लीटर पानी में एक लीटर कीटनाशक दवा मिला कर टिड्डïी दल से बचाव बारे छिड़काव कर सकते हैं।

कंट्रोल रुम स्थापित 01666-222371


                    उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01666-222371 है। किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नम्बर पर दे सकते हैं। इसके अलावा सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी विजेंद्र पाल (94666-12403) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें


                    किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने न दें। इसके लिए वे पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में न बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690,उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94167-63366 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!