MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

Online 9 Episode Series on Art of Sketching at PU

Chandigarh May 24, 2020

For Detailed News-

The department of Art History and Visual Arts ( Fine Arts)  initiates  a 9 episode online Lecture webinar cum demonstration series  on the “Art of Sketching ” which have been painstakingly designed by internationally aclaimed artist Sanjay Kumar. He is presently an Assistant  Professor at MD University  Rohtak and perusing his phd research under the supervision of Dr. Tirthankar Bhattacharya,Chairperson.

https://propertyliquid.com/

The 9 episodes have been designed to understand the basic concept of sketching , drawing techniques, anatomy rendering, study of perspectives and the various concepts of color theory.  

The 9 episodes have been designed as a simple guide to engage an art enthusiast towards painting.  

The initiative has been conceived by Dr. Tirthankar Bhattacharya chairperson department of Art History and Visual Arts PU as a part of the ongoing online webinar series during the lockdown times of the Covid-19 pandemic. 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अवैध शराब की चलती भट्टी सहित 25 लीटर लाहन बरामद

For Detailed News-

264 बोतल देशी शराब, 48 बोतल अवैध शराब व 72 बोतल बीयर सहित छः लोग काबू     

सिरसा, 24 मई……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध शराब की चलती भट्टी सहित 25 लीटर लाहन, 264 बोतल शराब देशी शराब, 48 बोतल अवैध शराब व 72 बोतल बीयर के साथ छः लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की रानिंया थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव नगराना थैहड़ क्षेत्र मे दो अलग-अलग जगहों से तीन लोगों को 25 लीटर लाहन,18 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की एक चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति त्रिलोक सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी नगराना थैहड़ के कब्जा से 25 लीटर लाहन 3 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । जबकि रणजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 रानियां व अमरीक सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 रानियां को15 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना  रानिंया में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि रानिंया थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव नगराना थैहड़ क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव का व्यक्ति घर में अवैध रूप से शराब निकाल रहे हैं । उक्त सुचना को पाकर तुरंत दबिश देकर उक्त व्यक्ति को 25 लीटर लाहनव 3 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया ।


                                     वही एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को 240 बोतल देशी शराब व 72 बोतल बीयर के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश पुत्र साहब राम निवासी चौटाला के रूप में हुई है । जबकि दो अन्य व्यक्ति फरार हो गए थे ।इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर फरार व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है ।

https://propertyliquid.com/

वही एक अन्य घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देशुजोंधा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 24 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ निंदर उत्तर तीर्थ सिंह निवासी देसू जोधा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में आबकारी अधिनियम  व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।

वही एक अन्य घटना में जिला की शहर बडागुढा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ढाबा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 30 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र रामकुमार निवासी दौलतपुर खेड़ा रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बडागुढा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना बडागुढा में आबकारी अधिनियम  व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

बंद मकान से 66 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बंद मकान का ताला खुलवाकर ली तलाशी,आरोपी की तलाश शुरू          

For Detailed News-

सिरसा, 24 मई ……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान प्रेम नगर डबवाली क्षेत्र में स्थित एक घर से 66 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना मिली की राजकुमार  उर्फ  पप्पू पुत्र हेमराज  निवासी  प्रेम नगर डबवाली ने अपने घर के मकान  में  डोडापोस्त  का  भंडारण कर रखा है । उन्होंने बताया कि उक्त सूचना को पाकर सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने डबवाली तहसीलदार संजय चौधरी बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान मालिक राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र हेमराज निवासी प्रेम नगर डबवाली के बंद मकान का ताला खुलवाकर  तलाशी लेने पर बंद मकान से 66 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल  ने बताया  की आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी मकान मालिक की तलाश शुरु कर दी है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए सीआईए डबवाली पुलिस टीम का गठन किया गया है जो आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!