Rekha Jhanji, former Professor of Philosophy, and wife of Prof. Bhupinder Brar, former Dean of University Instructions, Panjab University passed away on 8th May.
A renowned scholar of Indian Aesthetics and Existential thought, Phenomenology and Hermeneutics, she was also the founder coordinator of the UGC center for Swami Vivekananda Studies, Panjab University. She had two PhDs, one from Panjab University and the other from University of Paris X Nanterre, France. She remained associated with IIAS, Shimla as Senior Fellow for three years. Some of her seminal contribution in the field include Philosophy of Vivekananda, ‘The Human Condition in the Mahabharata, The Sensuous in Art: Reflections on Indian Aesthetics, Aesthetic Communication: The Indian Perspective . She was a prolific writer and her scholarly articles were published in journals like Comparative Aesthetics, Contemporary European Philosophy, Philosophy of Mind among others.
Throughout her academic life , she maintained an abiding interest in elucidating the relevance of Indian Philosophy for our times. Her last project was on the Two Dimensions of Embodiment in the Indian Tradition. In her passing away the Indian Academia and Panjab University in particular have lost a dedicated scholar with great human values.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-09 17:03:052020-05-09 17:03:07PU Former DUI Bereaved
पंचकूला 9 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजीव कालोनी मे गुलशन कुमार का मामला पोजिटिव पाए जाने पर इस एरिया को कंन्टेनमेंट एवं साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की गईहै। इन हिदायतों के अनुसार संबधित विभागों के अधिकारी कार्य करेंगें।
उपायुक्त ने आदेशों मे कहा है कि राजीव कालोनी में मामला कोविड.19 पोजिटीव पाए जाने पर एहतिहातन आवश्यक कदम उठाए गए है। कंटेमेंट जोन मे ंमोहन स्वीट वाली गली नाले पर बने लकड़ी वाले पुल लेबर चैक से मोहन स्वीट शाॅप जिसमंे शेरावांली मंदिर भी शामिल है। इसमें मकान न0 494 से 499 एवं 636 तक को कंटेनमेट जोन बनाया गया है। इसके साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। इन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट जाॅन व बफर जाॅन सहित पूरे क्षेत्र को सेनीटाईज करने के अलावा सोलिड वेस्ट का डिस्पोज करवाना सुनिश्चित करें। पुलिस उपायुक्त इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बदं करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाकर पुलिस की तैनाती करेंगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन कंटेनमेंट एरिया व बफर जाॅन में खांसी जुकाम, सांस आदि के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम लगाएगें। इसके अलावा गुलशन कुमारको आईसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने के साथ साथ उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को अण्डर सर्विलांस में रखने के साथ साथ उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान एवं जंाच करने निर्देश दिए है।
श्री आहूजा ने आदेशों में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-09 16:56:122020-05-09 16:56:15उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजीव कालोनी मे गुलशन कुमार का मामला पोजिटिव पाए जाने पर इस एरिया को कंन्टेनमेंट एवं साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की गईहै।
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। नागरिक लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का
विशेष ध्यान रखें और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें तथा मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन न बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष न बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-09 16:43:152020-05-11 13:16:16शिव नगर निवासी मिला कोविड-19 कोरोना संक्रमित, अब जिला में कोरोना पोजिटीव के तीन मामले ऐक्टिव
पंचकूला, 9 मई-हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई बड़ा नेक कार्य नहीं है। इससे हम समय पर रक्त की उपलब्ध करवाकर जरूरतमदों की सहायता तो करते ही हैं तो वहीं दूसरी ओर किसी की जिंदगी बचाकर नया जीवन भी देते हैं।
श्री गुप्ता आज अग्र विकास मंच, पंचकूला द्वारा रैडक्रास सोसायटी व श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का उदघाटन करने उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर 60 से अधिक लोगों नेे स्वेच्छा से रक्तदान किया और पंचकूला के सैक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते थैलीसिमिया के मरीज, जिन्हें खून की लगातार जरूरत पडती रहती है। इस दौरान उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ा होगा। लॉकडाउन के दौरान लगाए गए रक्तदान शिविर ऐसे लोगों के लिए मददगार साबित होंगे। इससे उन्हें समय पर खून मिल सकेगा। उन्होंने अग्र विकास मंच व अन्य संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की जो समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को अपनी जीवनशैली बनाएं ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता करके अमूल्य जीवन बचाया जा सके। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पहली बार रक्तदान कर रहे साढ़े अठारह वर्षीय रचित बंसल व उनके पिता रविन्द्र बंसल की विशेष रूप से सराहना भी की। उन्होंने युवा रक्तदाता की हौंसला अफजाही की और उनका प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-09 14:58:382020-05-09 16:21:45हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई बड़ा नेक कार्य नहीं है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को दिए क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज करने के निर्देश
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय कंगनपुर रोड़ स्थित शिव नगर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर शिव नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा इसके साथ लगते 2 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कालोनी व इसके अंतर्गत आने वाले एरिया में आवगमन पर रहेगा प्रतिबंध, घर द्वार पर ही पहुंचेंगे आवश्यक खाद्य पदार्थ
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की 25 टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कन्टेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रत्येक टीम को 50 घरों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस कार्य की निगरानी के लिए पांच आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और दो महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक और हर घर के गेट्स / दरवाजे को अच्छी तरह से साफ किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश (94664-05250)व उप निदेशक पशुपालन विभाग सुखविंद्र सिंह(94161-27240)को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या सीनियरस सैकेंडरी स्कूल में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग होंगे। इसके अलावा डीपीओ डा. दर्शना सिंह व नागरिक हस्पताल के एपिडेमोलॉजिस्ट संजय की भी ड्यूटी रहेगी।
उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजऱ, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जि मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस विभाग के साथ सामजस्य स्थापित करके कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में बैरिकेडिंग करवाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसी प्रकार परिवहन विभाग की जि मेवारी रहेगी कि वो बसों के माध्यम से आशा वर्कर व एएनएम को अस्पताल से क्षेत्र में लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था करेगा।
उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक द्वारा तैयार की जाएगी। सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि को बंद पैकेट में घर द्वार तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। कंटनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-09 14:32:302020-05-11 13:17:25शिव नगर कंटनमेंट जोन, तो साथ लगता 2 किलोमीटर के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित