Prof. Jaspal Kaur Kaang Co-ordinator Deptt of Punjabi USOL and Academic Incharge of Department of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab University participated as Chief Guest in Webinar organised by Lovely Professional University today on the theme ,”Impact of Covid 19 on the Indian education System “.
Prof. Kaang emphasied on developing and learning technological skills during the lockdown period. She also said that this is need of the hour that technology should be made available to the remotest of the areas at cheap rates. She further stressed on adopting the principles and teaching of Gurbani to develop mental and physical strength to fight the present Critical situation due to pandemic covid19.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 17:22:302020-05-03 07:16:51PU faculty talked on “Impact of Covid 19 on Indian Eduaction System”
सिरसा ,2 मई ………. जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक ड़ॉ अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने कार सवार दो हेरोइन तस्करो को करीब 14 लाख रुपए की 140 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए NH-9 डिंग मोड क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब 14 लाख रुपए की 140 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान विजय कुमार पुत्र राजकुमार वासी वार्ड नंबर 3 तलवाड़ा रोड ऐलनाबाद व वेद प्रकाश उर्फ तारी पुत्र सोहन लाल वासी गली नंबर 10 ऐलनाबाद के रूप में हुई है । उन्होने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगो के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । इस संबंध मे उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटियों के दौराने नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही वरना गाड़ी को शक के बिनहा पर रोक कर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड में से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन आरोपियों द्वारा ऐलनाबाद व रानिंया क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
जिला सिरसा से संबंध रखने वाले दूसरे राज्यों में रुके व्यक्ति ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर अपना आवेदन करें दर्ज व ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर सूचित कर सकते हैं
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों के लोग जो दूसरे राज्यों के भिन्न-भिन्न जिलों में फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला राजस्व अधिकारी एवं नोडल अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच कोई श्रमिक जो जिला सिरसा का रहने वाला है और अपने घर आना चाहता है तथा दूसरे राज्य के लोग जोकि जिला सिरसा में फंस गए है और अब अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन द्वारा एक पहल की गई है। ऐसे व्यक्ति अपनी सूचना टोल फ्री नम्बर नम्बर 1950 व हॉरट्रोन के कॉल सेंटर नम्बर 1100 पर दे सकते हैं। इसके अलावा ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर ऑनलाइन सूचना दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर भी सूचना बारे पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकता है, इसके लिए गुगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो जिला सिरसा से संबंध रखते है और दूसरे राज्य में किसी कारणवश रुक गए हैं तो ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं व ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर सूचित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक अपने साथ रह रहे अन्य श्रमिकों की संख्या की जानकारी को भी सांझा करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रमिक सिरसा आना चाहता है या सिरसा से अपने गृह स्थान पर वापिस जाना चाहता है, वो उपरोक्त दिए गए दूरभाष नम्बरों पर सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि आगामी कार्रवाई करवाई जा सके और उनकी सूचना राज्य सरकार को भेजी जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 14:45:142020-05-02 14:45:17अन्य राज्यों के लोग अपनी घर वापसी के लिए 1950 व हॉरट्रोन के कॉल सैंटर नम्बर 1100 पर करें संपर्क
पंचकूला 2 मई- जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन के दौरान 8 से 15 मई तक आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए जिला के स्कूलों में नियम एवं शर्ते भेज दी गई है।
जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि परिषद की ओर से जिला व राज्य स्तरीय आॅन लाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 3 से 14 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी ही भाग लें सकते है। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम व शर्ते कोविड19डीसीसीडब्लुएटजीमेलडाॅटकाम पर भी उपलब्ध हैैै।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 14:36:092020-05-02 14:36:11जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन के दौरान 8 से 15 मई तक आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।
पंचकूला 2 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्षा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिन गरीब परिवारों एवं दिहाड़ीदार मजदूरों के छोटे छोटे धंधे ठप्प हो गये थे, ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए जिला में कई स्वयं सेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने भोजन एवं राशन उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि भूखे लोगों को भोजन देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके लिए सभी संस्थाएं एवं संगठन बधाई के पात्र हैं जिन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों की विशेषक कर राशन व भोजन देने मदद की है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी गोदाम की ओर से गौशाला में एक लाख से अधिक भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित कर रहे थे। उन्हांेने एमडीसी गोदाम की ओर से 35 से अधिक गौशाला में रसोईघर व अन्य कार्य करने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि गौशाला की ओर से अब तक 1250 राशन किट, सेनीटरी पेड, सेनीटाईजर, मास्क आदि वितरित किए है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस जंग में समाज के लोगों ने संगठन एवं संस्थाओं के माध्यम से भरपूर मदद की है। एमडीसी गोदाम ने भी प्रतिदिन लगभग 3500 पैकेट भोजन के गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाएं है। इस प्रकार एक माह में एक लाख से अधिक भोजन बांटने का सराहनीय कार्य किया है। एमडीसी गोदाम की ओर से बनाये जा रहे भोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध का कार्य किया है और आगे भी यह संस्था इसी प्रकार लोगों की सेवा करती रहेगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीनियर सिटीजन की सेवा करने के साथ कोरोना वाॅरियर्स का भी मान सम्मान करने के लिए आगे आना चाहिए। ऐसे कोरोना यौद्वाओं की सेवा करेंगें तो हम अवश्य ही इस कोरोना जंग को जीतने में कामयाब होंगें।
श्री गुप्ता ने एमडीसी गौशाला का अवलोकन किया और गायों को सेवा बारे जानकारी ली। उन्होंनें गायों को अपने हाथों से गुड़ व चारा खिलाया। इस अवसर उनके साथ सीईओ माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड एम एस यादव, प्रधान कुलभूषण गोयल, तेजपाल गुप्ता, कुसुम कुमार गुप्ता, डा. नरेश मितल, भूपेन्द्र गोयल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 14:24:472020-05-02 14:24:50हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एमडीसी गौशाला में कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित करते हुए।
पंचकूला 2 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राष्ट्रीय आपदा पं्रबधन अथोर्टी व महामारी कोविड-19 अधिनियम 1897 के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लाॅक डाउन के दौरान अतिरिक्त पब्लिक मूवमेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश आगामी 17 मई तक दृढ़ता से लागू होगें।
उपायुक्त ने आदेशों में कहा कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से कुछ आवश्यक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। इन गाईडलाईन अनुसार कंटेनमेंट जोन विशेषकर हाॅट -स्पाॅटस क्षेत्र में कोई गतिविधि क्रियान्वित नहीं होती। लोकल एरिया में प्रकोप के कारण कोविड-19 संक्रमण की बाधा पंचकूला के चारो ओर खड़ी है। जिला पंचकुला के सीमावर्ती क्षेत्र चंडीगढ़ और एसएएस नगर मोहाली में कोविड-19 के पोजिटिव मामलों की अधिकतम संख्या में वृद्वि हुई है। इस प्रकार पोजिटिव मामलों के उच्च अनुपात को देखते हुए पंचकुला जिले में महामारी फैलने के खतरे को कम नही आंका जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना मानव जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा है। इसके लिए लॉकडाउन पहले से ही पूरे राज्य में लगाया गया हैे। जिला में सीमा पार स्रोतों से संपर्क के हिस्ट्री को देखते हुए, अगले आदेश तक सामाजिक दूरी के पालन के सख्त उपायों को लागू करना सार्वजनिक हित में अनिवार्य हो जाता है।
उन्हांेने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप ऐसे सभी संबंधितों द्वारा ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को समाप्त करने में सहयोगी बन सके। इसके साथ ही लोगों को भी वायरस के फैलने से रोकने की जांच करवाने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पंचकुला में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए संबधित प्रबंधन द्वारा आवास व्यवस्था करना आवश्यक है इसके बावजूद सीमा-पार आवागमन पूरी तरह से अपरिहार्य हो जाती है। इसके अलावा सीमा में प्रवेश करते समय रेपिड टेस्ट एवं जाँच चैकियों पर थर्मल स्कैनिंग और रोगसूचक स्क्रीनिंग की जाएगी। इसलिए जब तक किसी भी अनियमित मुवमेंट पर अंकुश नहीं लगाया जाता तब तक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सफल नहीं हो सकते।
उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट से संबंधित स्वास्थ्य पेशेवरों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य अधिकारी जो हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के साथ-साथ निजी क्षेत्र में कार्य करते है, उन्हें सरकार के अधिकृत अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से प्रतिबंध के दौरान मुवमेंट पास जारी किया गये है। इसके अलावा मीडिया कर्मियों को विशेष रूप से प्राधिकृत द्वारा प्रतिबंधित मुवमेंट पास की अनुमति जारी की गई। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस, एटीएम कैश वैन, एलपीजी, तेल कंटेनर, टैंकर आदि के चालक और सहायक, सुरक्षा गार्ड के साथ वाहन की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सब्जियों, फलों की आपूर्ति, अनाज, अंडे, मांस, दूध, अनाज, दाल और अन्य खाने का सामान, पशुओं और मुर्गीपालन, सुअर पालन के लिए हरे और सूखे चारे की आपूर्ति की भी अनुमति दी गई है। इसके साथ ही पीपीई, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर दवाओं का निर्माण और उसके बाद चिकित्सा उपकरणों और उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 14:13:412020-05-02 15:09:43उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राष्ट्रीय आपदा पं्रबधन अथोर्टी व महामारी कोविड-19 अधिनियम 1897 के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लाॅक डाउन के दौरान अतिरिक्त पब्लिक मूवमेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए मास्क पहनना, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि सिरसा शहर में फल / सब्जी मंडी रानियां रोड़ स्थित एमडीके स्कूल पर स्थापित की गई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सब्जी खरीदने वाले अधिकृत पास धारक लोग ही प्रवेश करें और उचित दूरी बना कर रखें। इसके अलावा स्कूल से पहले हनुमान मंदिर के पास तथा स्कूल के दूसरी तरफ रामनगरिया के पास पुलिस नाका लगा कर अधिकृत पास धारकों व दुकानदारों को ही सब्जी मंडी में बोली के दौरान प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि सब्जीमंडी के मुख्य गेट पर प्रवेश से पहले जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क पहने हो और हाथों को सैनिटाइज की व्यवस्था की है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य की गंभीरता से पालना के लिए एसएमएस कृषि विभाग महावीर प्रसाद रानियां रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास बनाए गए नाके पर निगरानी करेंगे और अधिकृत पास धारकों की चैकिंग उपरांत ही प्रवेश, उनके वाहनों की उचित दूरी पर पार्किंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार गांव राम नगरिया पर बनाए गए नाके पर वन विभाग रानियां के रेंज ऑफिसर प्रेम कुमार की देखरेख में चैकिंग, प्रवेश व पार्किंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर एपीपीओ कृषि विभाग विजेंद्र पाल पर पास धारकों को प्रवेश की अनुमति व जांच की जिम्मेवारी रहेगी। सब्जीमंडी के अंदर बोली स्थल पर दुकानदारों, खरीददारों द्वारा फल व सब्जी की ढेरियां उचित दूरी पर हो व सभी मास्क पहने हो और हाथ सैनिटाइज किए गए हो, इनकी निगरानी रेंज ऑफिसर पुनीत कुमार करेंगे। उक्त अधिकारी की ड्यूटी प्रात: 3 बजे से प्रात: 10 बजे तक लगातार रहेगी। इसके अलावा सचिव मार्केट कमेटी सिरसा उक्त सभी अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए कार्यालय का एक-एक कर्मचारी भी तैनात करें ताकि व्यवस्था बनी रहे। सभी जगह पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए इन सब कार्यों की देखरेख के लिए उपमंडल अधिकारी ना. एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा ओवरऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों की पालना में अधिकारी, कर्मचारी, दुकानदार, रेहड़ीवालों द्वारा किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 14:00:592020-05-02 14:01:01सब्जी मंडी में अधिकृत पास धारक लोग व दुकानदार ही करेंगे प्रवेश : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने फसल खरीद में लगे सभी अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों मौसम परिवर्तनशील है और लगातार बदल रहा है। बारिश की संभावना के मद्देनजर मंडियों में फसल को ढकने के लिए तिरपाल आदि व उठान के व्यापक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा मंडियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि जलभराव न हो तथा सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर किया जाए।
उपायुक्त बिढ़ान ने आढ़तियों से कहा कि मंडियों में आई फसल बारिश के दौरान खराब न हो इसके लिए समुचित मात्रा तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने मंडियों में खुले में रखी सरसों, गेहूं की फसल को बचाव के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में अनावश्यक रुप से भीड़ जमा न हो इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में आने वाले किसान व श्रमिक मास्क जरूर पहने। इसके अलावा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए शौचालयों की भी प्रतिदिन सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में सभी नागरिक सहयोग करें। हिदायतों की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 13:50:332020-05-02 13:50:36उपायुक्त ने दिए मंडियों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश