MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 418 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।

पंचकूला 17 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 418 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।  

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि अस्थाई आश्रय स्थलों को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है तथा प्रवासी मजूदरों के लिए खाने पीने का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें लगाई गई है। योगा टीचर प्रातःकाल के समय उन्हें योग क्रियाएं करवा रहे है तथा मनोवैज्ञानिक उन्हें मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का कार्य कर रहे ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सशक्त बनी रहे। इन केन्द्रों में सफाई के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं तथा लोगों की सुविधा के लिए मोबाईल चार्जर भी लगाए गए है ताकि वे अपने परिवार वालों से निरंतर सम्पर्क बनाए रख सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों एवं बेघर लोगों के लिए 8 शैल्टर होम खोले गए है।

पंचकूला  17 अप्रैल-  नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों एवं बेघर लोगों के लिए 8  शैल्टर होम खोले गए है। इनमें रहने वाले 350 से अधिक प्रवासी मजदूरों एवं बेघर  लोगों को रहने, खाने पीने की सुविधा नगर निगम द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही है। 

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रवासी मजदूर एवं बेघर लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए इंडसईंड बंैक द्वारा 4 लाख 27 हजार रुपए की राशि का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया है ताकि निगम क्षेत्र के इन शैल्टर होम में रहने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर होम को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा सैक्टरों एवं निगम के दायरे में आने वाले गांवों को भी शैडयूअल अनुसार सेनीटाईज किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को समाप्त किया जा सके।  

https://propertyliquid.com/

निगम आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी  के चलते  जिला को लाॅकडाउन घोषित किया हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान कोई नागरिक या प्रवासी व्यक्ति एक दूसरे स्थान आवागमन नहीं कर सकता। सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करने की हिदायतें दी गई हैं तथा आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत खाद्य सामग्री, दूध, फल एवं सब्जी की दूकाने ही खुली है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों तथा विनिर्माण प्रतिष्ठïानों पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए हिदायतें जारी

सिरसा, 17 अप्रैल।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिक बाजार सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह न घूमें, अतिआवश्यक या आपात सेवा के लिए घर से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए हिदायतों भी जारी की गई है। नागरिक कोरोना वायरस से स्वयं भी बच सके और अन्यों को भी सुरक्षित रखें। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिकारी 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सार्वजनिक स्थलों को लेकर हिदायतें :


– सभी सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर मास्क लगाना जरूरी होगा।
– सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों और ट्रांसपोर्ट सेवाओं के इंचार्ज की यह जिम्मेदारी होगी कि वह सरकार के निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए।
– किसी भी संस्थान या सार्वजनिक स्थल के मैनेजर को 5 या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ जमा करने की इजाजत नहीं होगी।
– शादी या अंतिम संस्कार पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का निर्देश मान्य होगा।
– पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा के साथ जुर्माना भी होगा।
– शराब, गुटखा और तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

https://propertyliquid.com/

कार्य स्थलों को लेकर हिदायतें :


– सभी संस्थानों में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी।
– शिफ्ट बदलने के दौरान एक घंटे का गैप देना जरूरी होगा। लंच के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।
– घर में 65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग या 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, तो कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
– निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए।
– सभी संस्थान प्रत्येक शिफ्ट खत्म होने पर कार्य स्थल को सैनिटाइज करवाएं।
– संस्थान या ऑफिस में बड़े स्तर पर मीटिंग नहीं की जा सकेंगी।

विनिर्माण प्रतिष्ठïानों के लिए हिदायतें :


– सभी कॉमन स्थानों की लगातार सफाई व प्रत्येक व्यक्ति का समय-समय पर हाथ धोना अनिवार्य है।
– शिफ्ट की ओवरलेपिंग व कैंटिन में खाना खाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
– गहन संचार व अच्छी स्वच्छता के लिए प्रशिक्षण दिया जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लॉकडाउन की पालना करने व सोशल डिस्टेंस अपनाने का दे रहे हैं संदेश

सिरसा, 17 अप्रैल।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जागरूकता वाहन गांव-गांव जाकर कर रहे हैं प्रचार-प्रसार

लॉकडाउन की पालना करने व सोशल डिस्टेंस अपनाने का दे रहे हैं संदेश


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ नागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।


                शुक्रवार को जागरूकता वाहनों ने जिला के गांव शमशाबाद पट्टïी, केलनियां, झोरडऩाली, ढाणी 400, चामल, बनसुधार, खैरेकां, सहारणी, मल्लेवाला, नेजाडेला कलां, रामपुरा बिश्रोईयां, मलिकपुरा, रामनगरिया, भंभूर, खुइयांमलकाना, मंगाला, माधोसिंघाना, नीलांवाली, मांगेआना, जोगेवाला, डबवाली गांव, जमाल, बरासरी, जोड़कियां, अलिकां, रामपुरा ढिल्लो, राजपुरा साहनी, मसितां, खेड़ी, मोजगढ, लखुआना, कुम्हारिया, लम्बी, गोरीवाला, जसानियां, मोडी, गोदिकां, मुन्नांवाली, कागदाना, कालूआना, रामपुरा बागडिय़ां, शकरमंदोरी, दारेवाला, शाहपुरिया, तरकांवाली, चक्कजालु, नाथूसरी चौपटा, रामगढ, रत्ताखेड़ा सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 17 अप्रैल।

लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस की गंभीरता को समझें और प्रशासन द्वारा बचाव संक्रमण के फैलाव को रोकने में पूर्णत: सहयोग करें। लॉकडाउन की अनुपालना में उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसुविधा के मद्देनजर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले व समय के बाद तक दुकानें खोलने वाले व सोशल डिस्टेंस की पालना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी किरयाणा दुकानदारों, मेडिकल हॉल तथा पैट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें। जो भी व्यक्ति दुकानों पर आते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करें। उपायुक्त ने कहा कि गांवों में ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा के महत्व को समझते हुए लगाए जा रहे ठीकरी पहरे सराहनीय है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी लोग कॉलोनियों व गलियो में जमा न हो। लोग अपने स्तर पर भी एक दूसरे का सोशल डिस्टेंस का महत्व बताएं और घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


                लॉकडाउन के दौरान सरकारी हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए एसडीएम जयवीर यादव व डीएसपी आर्यन ने शुक्रवार को सिरसा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस द्वारा अनावश्यक रुप से घूम रहे दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे। एसडीएम ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में प्रशासन का पूर्णत: सहयोग करें और लॉकडाउन की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलें व दुकानों पर भीड़ एकत्रित न करें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए समय अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!