राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करें संस्थाएं : उपायुक्त

सिरसा, 13 अप्रैल।

आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करें संस्थाएं : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने का सोशल डिस्टेंस ही मूल मंत्र है। भले ही यह लड़ाई लंबी है लेकिन हमारा संयम व एकजुटता ही इस जीत का आधार बनेगा। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा की व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व उसके फैलाव को रोकने में समाजसेवी संस्थाओं व नागरिकों का सहयोग सराहनीय है लेकिन अभी लड़ाई लंबी है और किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर रुप धारण कर सकती है। इसलिए सावधान रहें, सजग रहें और जागरूक रहते हुए लॉकडाउन के दौरान यथासंभव योगदान दें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व स्वयंसेवियों से  विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरा प्रयास है कि सभी को समय पर भोजन मिले। जिला में जिस प्रकार से सामाजिक संस्थाओं व समृद्ध लोगों ने इस कार्य में सेवाभाव दिखाया है, वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे इस कार्य को योजनाबद्ध तरीका से करेंगे तो इससे न केवल भोजन व्यर्थ होने से बचेगा और सभी जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन भी उपलब्ध होगा। इसके लिए संस्थाएं सुविधा अनुसार एरिया चिन्हित कर लें। संस्था अपने चिन्हित क्षेत्र में ही भोजन की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें भी आसानी हो और भोजन की उपलब्धता जरूरमंदों को सहज रूप से होती रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव व उसके फैलाव को रोकने के साथ लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने में अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ कर रहे हैं। हमारे चिकित्सक योद्धा की तरह पूरे जज्बे के साथ अपने दायित्व को निभा रहे हैं, जो सराहनीय है।

फोन पर लें डॉक्टर से परामर्श, अनावश्यक ही न निकलें बाहर :


उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन लोगों की भलाई व सुरक्षा के लिए है। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस पर जीत सुनिश्चित करेगी। इसलिए नागरिक लॉकडाउन की गंभीरता से पालना करें। लोगों किसी छोटी से दिक्कत के लिए भी अस्पताल या मैडिकल हॉल पर पहुंच जाते हैं, जिससे भीड़ होने का अंदेशा होता रहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कत के लिए डॉक्टर से फोन पर ही परामर्श लें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक ही बाहर न निकलें, किसी जरूरी काम के लिए घर से केवल एक सदस्य ही बाहर जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सिरसा, 13 अप्रैल।

सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार जताया, एकजुटता व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करने का किया आह्वïान


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवियों का सेवाभाव योगदान सराहनीय है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद गरीब परिवार भूखा न सोए और उसे घर द्वार पर ही जरूरी सुविधा व भोजन उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए हर जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से एकजुटता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस चुनौती का सामना हम सबको संयम व योजनाबद्ध तरीके से करना है। इसलिए यह ध्यान रखें कि जरूरतमंद व गरीब को भोजन व सूखा राशन मिले लेकिन अव्यवस्था न हो। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाए और आमजन की जरूरत के अनुसार सूची बना कर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। जरूरतमंदों को मौहल्ला स्तर पर, गली-गली और आखिरी घर तक राशन पहुंचे यह सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के समाजसेवी संस्थाओं से रुबरु होकर संवाद कर रहे थे। इस दौरान सिरसा लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारी तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने समाजसेवियों की लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में आपसी तालमेल व एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करें। समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर सहयोग करें ताकि जरूरतमंद को भोजन भी मिले, अव्यवस्था न हो तथा पका हुआ भोजन व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके जरूरतमंद को कच्चा राशन उपलब्ध करवाएं और जो परिवार या व्यक्ति भोजन बनाने की स्थिति में नहीं है केवल उसे ही पका हुआ भोजन भिजवाएं। इसके लिए समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर समन्यव स्थापित करें और क्षेत्र, मौहल्ला व गली वाइज सूची बना कर जनसेवा में योगदान दें। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान जिला सिरसा के समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से हरियाणा स्टेट मेडिकल कॉउंसिल के सदस्य डा. वेद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जिला में संस्थाओं द्वारा की जा रही सेवा के बारे में बताया और अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला सिरसा में सभी समाजसेवी संस्थाएं आपसी तालमेल के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों का सूखा व पका हुआ भोजन दे रही है। जिला में अब तक 4 लाख से अधिक पके हुए भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में सेनिटाइजर, दस्ताने व मास्क उपलब्ध हैं और स्वास्थ्य कर्मी एकजुटता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं।


इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन से सतीश कुमार गर्ग, बाबे नानक दी हट्टïी से सुखमंदर सिंह, समाजसेवी दीप्ति दिव्य गोयल, भारत विकास परिष्षद से दिनेश गर्ग, पतंजली योग पीठ से हीरा सिंह, एसए मानव कल्याण सेवा से डा. राधेश्याम खुराना, श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट से गोबिंद कांडा, मैमोरियल ट्रस्ट से रेखा कपूर, लायंस क्लब से राजेश गनेरीवाला, दलाल एसोसिएशन सुशील कंदोई, स्वर्णकार समाज वैलफेयर सोसायटी से सुभाष वर्मा, महात्मा बुद्धयोग संस्थान से नरेंद्र योगी, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड से कुलदीप सुथार, अटल प्रतापी नामधारी से गुरमीत सिंह, टीम मिशन ग्रीन हरियाली से प्रवीण शर्मा, अरोड़ वश युवा सेवा से नरेश कटारिया, भारत विकास परिषद ऐलनाबाद से एनआर सिंद्धु, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट से राज कुमार शर्मा, राधा स्वामी सतसंग घर सिकंदरपुर से सुनील चुघ, गुरूद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा नरिंद्र सिंह, श्री अमरनाथ सेवा समिति से कृष्ण कुमार गर्ग, श्याम भंडारा संघ से संतलाल, गुरूद्वारा गुरू गोविंद सिंह से प्रकाश सिंह तथा धनराज सामाजिक अनुसंधान एवं विकास फाउडेशन से अनिरुद्ध सर्राफ आदि उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

Vice President of India interacts through Video Conferencing

Chandigarh April 13, 2020

Vice President of India interacts through Video Conferencing

Vice President of India , Shri Vankiah Naidu  interacted with the
Vice-Chancellors of five Universities through Video-Conferencing
today.

Secretary DoPT and Director IIPA, VCs of Panjab University Chandigarh,
Pondicherry University, Makhanlal Chaturvedi University Bhopal, Delhi
University, Hyderabad University were present.


 At the outset, Mr Subha Rao, Secretary to Vice President of India,
while initiating discussion invited Vice President of India for his
inaugural remarks. VP of India welcomed the VCs and explained the
ongoing crisis and what the Universities should do in respect of
teaching, research and student-related activities. He asked the Vice
Chancellors present in the video conference  to share the strategies
adopted by different Universities in the light of ongoing pandemic
CORONOVIRUS.

https://propertyliquid.com/


 Vice-Chancellor, Panjab  University, Prof Raj Kumar mentioned about
the action taken by the University to minimise disruption in the
teaching, examination & research activities. He informed that our
faculty is actively engaged in online teaching using various
technologies like Zoom Cloud, Skype, Google classrooms etc. He also
highlighted that PU has submitted research proposal against the
SARS-CoV-2 Corona virus in collaboration with Professor Nikolai
Petrovsky, South Australian Researcher, which was appreciated by Mr
Vice-President . Prof Raj Kumar also mentioned about the constitution
of Advisory and Task force for effectively handling challenges
confronted by the University in the present-day crisis and also
assured that University is ready to conduct examination after the
lockdown and strategies have been prepared to declare result at the
earliest.


Vice President of India appreciated the efforts of academic leaders
and stressed upon the need to encourage students to learn from the
crisis and use the available time with parents and grandparents, do
physical exercises, learn more than one language and love nature and
Indian culture for better future.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

आमजन से सावधानी व स्वच्छता के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना की अपील कर रहे हैं जागरूकता वाहन

सिरसा, 13 अप्रैल।

आमजन से सावधानी व स्वच्छता के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना की अपील कर रहे हैं जागरूकता वाहन


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनियादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथनागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।


                सोमवार को जागरूकता वाहनों ने जिला के गांव हस्सु, देसूमलकाना, जगमालवाली, लकड़ांवाली, चकेरियां, जलालआना, आनंदगढ़, रघुआना, दौलतपुरखेड़ा, बड़ागुढा, छतरियां, साहुवाला, रंगड़ी, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडियाखेड़ा, ढुकड़ा, रिसालियाखेड़ा, जमाल, बिज्जुवाली, माधोसिंघाना, बरूवाली, गोदिकां, कालूआना, गंगा, गिदडख़ेड़ा, लखुआना, मल्लेकां, मोजूखेड़ा, बुढीमेड़ी सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी खाद, बीज और कीटनाशक की दुकान

सिरसा, 13 अप्रैल।


            जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसानों की सुविधा के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ये दुकानें प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खाद, बीज और कीटनाशक से संबंधित सभी सरकारी, कॉपरेटिव निजी प्रतिष्ठïान की दुकानें प्रतिदिन खोली जा सकेंगी। उन्होंने सभी कीटनाशक विके्रताओं से कहा है कि निर्धारित समय प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकान खोले रख सकते हैं। निर्धारित समय अवधि के बाद दुकान खोले जाने पर लॉकडाउन की उल्लंघना मानते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठïानों पर सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग उप निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे किसानों की लॉकडाउन के दौरान खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध होने में कोई असुविधा न हो, इसके अलावा किसानों को जागरूक और प्रेरित करें कि खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और भीड़ एकत्रित न करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

UT DGP Baniwal lauds effort of Joshi Foundation and Heart Foundation.

Chandigarh, April 13

UT DGP Baniwal lauds effort of Joshi Foundation and Heart Foundation.

Both NGOs are serving 4000 food packets per day

“Serving humanity should be the sole motivation of masses to cover this crisis situation with positivity, ” said UT DGP Sanjay Baniwal, who joined Joshi Foundation and Heart Foundation for distributing free food packets to the needy under ‘Jan Jan Bhojan — Feed The Needy’ at Sector 15 today.

Around 4000 free-meal packets are cooked under ‘Jan Jan Bhojan — Feed The Needy’ program by Joshi Foundation and Heart Foundation in a kitchen setup at the Sector 15 community centre. 

The DGP joined the community service at 3 pm at the Sector 15 community centre today. “I must appreciative the efforts of Joshi Foundation and Heart Foundation who are helping UT Administration to reach out to underprivileged and needy families by providing them food in this crisis time. It’s a sheer showcase of unity by both NGOs and administration to come forward and serve the humanity,” said Baniwal.  

https://propertyliquid.com/

The Joshi Foundation is distributing free cooked food packets to 4000 persons on a daily basis. Out of the total prepared food, as many as 2000 are distributed though UT Administration, while the remaining packets are distributed in nearby colonies, including, EWS small flats, Dhanas, and Kachi colony, Dhanas. The community kitchen started on April 2, and today it entered its 11th day of servicing.

“We have been distributing 4000 food packets daily from the Joshi Foundation platform under  Jan Jan Bhojan — Feed The Needy scheme. On daily basis, we are providing 2000 packets to the UT Administration, while other 2000 packets are distributed among the people living in EWS/Small flats (Dhanas), Kachi Colony (Dhanas) and at other places,” said Vineet Joshi, Chairman Joshi Foundation.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राज्यसभा सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

गांव रोड़ी कंटनमेंट जोन तथा साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित

सिरसा, 13 अप्रैल।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को दिए गांव रोड़ी के हर घर को सैनिटाइज करने के निर्देश

गांव रोड़ी कंटनमेंट जोन तथा साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने उपमंडल कालांवाली के गांव रोड़ी में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटीव आने के बाद वायरस के फैलाव व रोकथाम के मद्देनजर गांव रोड़ी को कंटनमेंट जोन तथा गांव के साथ लगते 3 किलोमीटर के इलाके को बफर जोन घोषित किया गया है। पूरे क्षेत्र के साथ-साथ प्रत्येक मकान को सैनेटाइज करने तथा लोगों की जांच व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम कालांवाली कंटनमेंट व बफर जोन के ऑलऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

https://propertyliquid.com/


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गांव रोड़ी में तब्लीगी जमात के 25 व्यक्तियों के सैंपल कोर डायग्नोस्टिक्स गुरुग्राम भेजे गए थे। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटीव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर रह रहे तब्लीगी जमात के सभी व्यक्तियों को नागरिक अस्पताल सिरसा में चिकित्सा निगरानी के लिए रखा गया है। आशा वर्कर व एएनएम की 60 टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कन्टेनमेंट ज़ोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रत्येक टीम को 50 घरों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस कार्य की निगरानी के लिए दो आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और एक महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

                   उपमंडल अधिकारी ना. कालांवाली निर्मल नागर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार गांव रोड़ी को कन्टेनमेंट जोन व इसके साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीडीपीओ बड़ागुढा इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाएं और कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा चिकित्सा जांच में लगे कर्मचारियों को मास्ट व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाए।


                   उन्होंने बताया कि रोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01696-240290 है। चिकित्सा अधिकारी रोड़ी डा. आशा जिंदल को इस कंट्रोल रुम का इंचार्ज बनाया गया है तथा पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह व श्रम निरीक्षक कमलेश रानी स्वास्थ्य जांच कार्यों में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने पर रोक के लिए लिए पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग की रहेगी। कानून व्यवस्थान बनाए रखने के लिए बीडीपीओ बड़ागुढा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


                   उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक व आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।


                   उन्होंने बताया कि एएफएसओ कालांवाली को निर्देश दिए कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति तथा सब्जियों, राशन / किराने की वस्तुओं, दूध आदि को बंद पैकेट में घर द्वार तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन व बफर जोन में बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। कंटनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि रोड़ी सरपंच लॉकडाउन की पालना व एहतियात के मद्देनजर प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करें और दूसरों को भी सहयोग के लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!