स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

Panjab University organized a workshop on Online Teaching

Chandigarh April 12, 2020

Panjab university organized a one day workshop on the theme, “How to
prepare for online teaching: Tools and Techniques” , here today using
Zoom platform.


More than 70 teachers affiliated to various colleges and universities
participated in the workshop from their home.
The workshop was inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor,
Panjab University, Chandigarh. He highlighted the need for online
teaching in the present time and asked the participants to enhance
their teaching skills by learning innovative tools of online teaching.

Prof. Deepak Kapur, Chairperson, University Business School, thanked
all the participants and advised them to adopt digital pedagogy to be
an effective teacher.

https://propertyliquid.com/

The workshop was conducted by Dr. Tejinderpal Singh, Associate
Professor, University Business School, Panjab University, Chandigarh .
In highly informative and engaging lectures, he demonstrated various
tools of online learning covering four components i.e. Learning
Management System, Video Recording, Interactivity and engagement. The
important tools covered by Dr. Singh were Google Classroom , Loom
Video Recorder, Insert Learning, Kahoot, EdPuzzel and Zoom .

 In the end he motivated the participants to use these tools which are
very easy to learn. Dr Singh patiently answered all the queries raised
by the participants and participants appreciated the efforts of
University Business School to organize such an informative workshop.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लाॅक डाउन के दौरान जिला में किसानों की सुविधा के लिए उनके नजदीकी घर द्वार पर ही 26 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।

पंचकूला 12 अप्रैल- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लाॅक डाउन के दौरान जिला में किसानों की सुविधा के लिए उनके नजदीकी घर द्वार पर ही 26 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। इन खरीद केन्द्रों  पर 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगीं 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में खरीद एजंेसियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

उपायुक्त ने  कहा कि किसानों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। इस कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को बनाया गया है। उन्होंने खरीद कार्य को सुचारू बनाने के लिए पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को भी संबधित क्षेत्रों का दायित्व सौपंा है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। 

उन्होंने बताया कि जिला के रायपुररानी में किसानांे के लिए सरसों खरीद केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र में सरसों की खरीद 15 अप्रैल से आरम्भ की जाएगी जो लगभग 20 अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने बताया कि जिला में सरसों की खरीद हफेड एजेंसी द्वारा की जाएगी। सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 4425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। इस केन्द्र पर प्रतिदिन एक किसान 25 क्विंटल सरसों  बिक्री के लिए ला सकता है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने कहा कि जिला में गेहूं खरीद के लिए बनाए गए अस्थाई केन्द्रों पर सामाजिक दूरी के नाम का पालन करते हुए किसानो का गेहूं खरीदा जाए।   उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल खरीदी जाएगी उन्हें पहले ही ग्राम सचिव व पटवारी के माध्यम से सूचित किया जाए ताकि बिना बारी के किसान मंण्डी में गेहूं बिक्री हेतू न लाए। इसके अलावा मोबाईल व दूरभाष के माध्यम से भी किसानों को पहले दिन अवश्य सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बारे में पंचायतो के पास भी अग्रिम किसानों की सूची पहंुचाई जाए ताकि वे गांवांे में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर किसानों को अवगत करवा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि इन केन्द्रों पर अस्थाई शौचालय, बिजली कनैक्शन, कम्प्यूटर एवं कर्मचारियों की डयूटी इत्यादि के आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा सेनीटाईजर, मास्क एवं दस्तानों का भी उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के 9328 किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरी ब्यौरा पर पंजीकरण किया गया है। इसलिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें कि उनके लिए 19 अप्रैल तक पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है उनकी फसल नहीं खरीदी जाएगी। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र अरोड़ा सहित हैफेड, मार्केट कमेटी, वेयरहाउस के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना के चलते लोकडाउन के दौरान सरकार की हिदायतों अनुसार जिला के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए मोबाईल डिस्पेंसरियां शुरू की जाएगी ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना के चलते लोकडाउन के दौरान सरकार की हिदायतों अनुसार जिला के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए मोबाईल डिस्पेंसरियां शुरू की जाएगी ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।

पंचकूला 12 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना के चलते लोकडाउन के दौरान सरकार की हिदायतों अनुसार जिला के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए मोबाईल डिस्पेंसरियां शुरू की जाएगी ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। 

उपायुक्त जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में सबसे पहले मिले दोनांे पोजिटिव मामले चिकित्सकों केे प्रयासों से नेगेटिव हो गए हैं और उन रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत से कार्य किया है और वे इसमें सफल हुए है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक बधाई के पात्र है। उन्होंने आशा जताई कि जिला के तीन अन्य मामलों में भी हम सफलता हासिल करेंगें और जिले को शीघ्र ही कोरोना मुक्त कर मानवता पर आए सकंट से निजात दिलाएंगें।  

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि वे मोबाईल डिस्पेंसरियां शुरू करने के लिए पूरे जिला की मैपिंग करें। इसमें यह सुनिश्चित करें कि मोबाईल डिस्पेंसरी सुबह व सांयकाल के समय अलग अलग क्षेत्रों में पहंुचे। इस प्रकार जिला का प्रत्येक क्षेत्र मोबाईल डिस्पेंसरी से कवर होना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सेवाएं भी आसानी से सुलभ हों सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विस्तार से शैडयूल बनाया जाए। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक मोबाईल डिस्पेंसरी में आशा वर्कर, फार्मेसिस्ट के अलावा चिकित्सक भी नियुक्त किए जाए। इसके अलावा प्रत्येक मोबाईल डिस्पेंसरी में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयां भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी ली जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि स्वास्थ्य लाभ हर व्यक्ति को अवश्य मिले। उन्होंने महाप्रबंधक हरियाणा रोड़वेज को मोबाईल डिस्पेंसरी हेतू पर्याप्त संख्या में मिनी बसें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर को निर्देश दिए कि जिला में टेलि-मेडिसिन की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएं। इसके लिए स्टाफ को विशेषकर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को जिला में मास्क बनाने वालों की पहचान कर उनसे तालमेल करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता अनुसार उनसे मास्क बनवाए जा सकें।  बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि आशा वर्कस, नर्सिस, पैरा मैडिकल स्टाफ, आईएमए को जूम एप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

पहल : सामाजिक संस्थाएं तथा समाजसेवी बनें जरूरतमंदों का सहारा, जरूरतमंदों को भोजन व पीला रहे हैं चाय-पानी

सिरसा, 12 अप्रैल।

लॉकडाउन : कोई लंगर लगाकर तो कोई गाड़ी से जरूरतमंदों की कर रहें हैं सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था


                   कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया संकट में है। इस बीमारी के रोकने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लॉकडाउन जरूरी है। लॉकडाउन की सफलता के लिए जरूरी है कि लोग घरों में रहें। इस बीच गरीब व जरूरमंद लोगों को भोजन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसलिए प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं व समाज सेवी सेवा भाव के साथ ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। शहर में विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवी लोगों द्वारा रोजाना हजारों जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों को सुबह-शाम भोजन मुहैया हो रहा है।


रेखा शर्मा ट्रस्ट रोजाना कर रहा 5 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था :


                       रेखा शर्मा ट्रस्ट जब से लॉकडाउन लगा है, अनाज मंडी में हजारों जरूरमंद व गरीब लोगों को सुबह-शाम भोजन करवा रहा हैं। इसके साथ-साथ प्रतिदिन पैकिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गरीबों को भरपेट खाना मिले इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। ट्रस्ट के एक सदस्य से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि रोजाना 5 हजार लोगों का खाना तैयार किया जाता है। खाना सुबह-शाम जरूरतमंद व गरीब लोगों को समय पर मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को खाना देते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए गोल घेरे बनाकर लोगों को उनमें खड़ा किया जाता है और उसके बाद ही भोजन दिया जाता है। इस कार्य में कई महिलाओं व व्यक्तियों को लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति भूखा न रहे।

https://propertyliquid.com/


गाड़ी के माध्यम से कर रहे लंगर सेवा :


                       सतगुरू प्रताप सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, बजरंग दल व हिंदू परिषद जरूरमंद व गरीब लोगों के लिए मोबाइल लंगर सेवा कर रहे हैं। रोजाना सुबह-शाम 500 व्यक्तियों को लंगर दिया जा रहा है। तीनों संस्थाएं मिलकर इस कार्य को पूरी सेवा भाव के साथ कर रहे हैं। पूरी टीम भावना के साथ समय पर जरूरतमंदों को गाड़ी से लंगर पहुंचाया जा रहा है।

स्कूटी पर कर रहे जनसेवा :


                       संकट के इस दौर में हर कोई गरीब व जरूरमंद व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार सहयोग कर रहा है। सेवा भाव के इस कार्य में दीपक मोंगा भी पीछे नहीं हैं। वे रोजाना साथियों के साथ स्कूटी पर जरूरमंदों को भोजन देने के लिए निकल पड़ते हैं। मोंगा के अनुसार वे रोजाना 250 लोगों तक सुबह-शाम खाना पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने घर पर ही खाना तैयार करके जगह-जगह जरूरतमंद व गरीब लोगों तक स्कूटी पर खाना पहुंचा रहे हैं। उनका मानना है कि इस संकट के दौर में एक-दूसरे को सहयोग करना बहुत ही जरूरी है। कोरोना वायरस की इस जंग को हम सभी को मिलकर जीतना है। इसके लिए सामूहिक सहयोग की नितांत जरूरत है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

लॉकडाउन : कंबाइन मशीन ऑपरेटरों के ऑनलाइन होंगे पास जारी : उपायुक्त

सिरसा, 12 अप्रैल।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कंबाईन हारवेस्टर व अन्य हार्वेसटिंग मशीनरी के आवगमन को लॉकडाउन से मुक्त कर दिया है। जिला में आने वाले कंबाइन ऑपरेटर के ऑनलाइन पास जारी किए जाएंगे, ताकि उन्हें जिला में प्रवेश करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए कंबाइन मालिक हरियाणा सरकार की वैबसाइट सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं।  


                      उपायुक्त ने बताया कि रबी फसल के कटाई सीजन में जिला के साथ लगते राज्य से कटाई के लिए कंबाइन-हार्वेस्टर मशीन आएंगी। इन राज्यों से जिला के कंबाइन ऑपरेटर व हैल्पर भी आएंगे। कंबाइन ऑपरेटर को प्रवेश में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ऑनलाइन पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए कंबाइन मालिक वैबसाइट सरलहरियाणाडॉजीओवीडाटइन पर निधार्रित फार्म में भर कर व साईन करके ऑनलाईन अपलाई करें। आवेदन फार्म सिरसा जिले की बेवसाईट सिरसाडॉटजीओवीडॉटइन पर व सम्बन्धित वाट्स ग्रुप में भी डाल दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


                          उन्होंने बताया कि साइट पर अपलोडिंग के बाद यह पास सम्बन्धित आवेदक को उसके मोबाईल पर प्राप्त होगा। यह पास कंबाइन मशीन ऑपरेटर व हैल्पर के आवगमन के लिए वैध होगा। उन्होंने बताया कि  फसल कटाई के लिए आने वाली मशीनों के मालिको का एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें मशीनों  को हर रोज सेनिटाइजेषन करते हुए फोटो भेजनी होगी। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाली मशीन का जिला के नाको पर उपस्थित अधिकारी द्वारा पूर्ण विवरण दर्ज किया जाएगा तथा मशीन के साथ आने वाले ऑप्रेटर व अन्य लोगो का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद ही जिला मे आने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मशीन मालिक अपने स्तर पर मशीन को सैनिटाईज करेंगे व एक रजिस्टर मैंटेन करेंगे जिसमें प्रत्येक खेत की फसल कटाई का रिकार्ड रखना होगा ताकि आवश्यकता पडऩे पर जांच पडताल की जा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप शुरु की

सिरसा, 12 अप्रैल।


                  डाक विभाग हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग ने लोगों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप शुरु की है। इस मोबाइल एप के माध्यम से ग्राहकों के बहुत सारे कार्य आनलाइन ही सम्भव हो जाएंगे और लोगों को डाकघर तक आने की जरुरत नहीं होगी। इन तमाम वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस मोबाइल एप को शुरु किया गया है।


                  पोस्ट मास्टर सिरसा नवीन शर्मा ने बताया कि डाक विभाग हरियाणा परिमंडल द्वारा जनता को उनके द्वार पर सुविधा पहुंचाने के लिए हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप का शुभांरभ किया गया है। इसके माध्यम से ग्राहकों को बहुत सारे कार्यो के लिए घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं रहेगी और कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से आधार लिंक किसी भी बैंक खातें से 10 हजार रुपए तक की निकासी डाकघर के माध्यम से कोई भी हरियाणावासी अपने दरवाजे पर आधार एनब्लेड पेमेंट सेवा के माध्यम से बिना शुल्क प्राप्त कर सकते है। एक दिन में केवल एक ही अनुरोध स्वीकार्य होंगे। दोपहर 2 बजे तक प्राप्त अनुरोध का निपटान उसी कार्य दिवस और इसके बाद प्राप्त अनुरोध का निपटान अगले कार्य दिवस कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने बताया कि ग्राहक आवश्यक वस्तुओं का डिजिटल माध्यम से उनका मूल्य भुगतान करने के बाद अपने द्वार पर प्राप्त कर सकता है। उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं को जल्द पहुंचाने के लिए स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा।  व्यवसायिक प्रतिष्ठïानों से अनुबंध के साथ जल्द ही बहुत सारी अन्य आवश्यक वस्तु भी सस्ती मूल्यों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठïान बीडीडॉटएटदीरेटइंडियापोस्टडॉटजीओवीडॉटइन पर अनुबंध के लिए सम्पर्क कर सकता है। इसके साथ-साथ डाक जीवन बीमा निगम एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा निगम के सभी ग्राहक घर बैठे अपनी ई-मेल, मोबाइल नम्बर एवं अपनी पॉलिसी बांड की फोटो उपलब्ध करवाकर अपनी डिजीटल आईडी एक्टिवेट कर सकते है, जिससे माध्यम से घर बैठे ग्राहक किसी भी डिजीटल पेमेंट माध्यम से अपनी बीमा किस्त को जमा कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

खाद्य व जरूरी घरेलू सामान की कोई कमी नहीं : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 12 अप्रैल।

खाद्य व अन्य सामान संबंधी परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में करें सूचित


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नागरिक हित में किए गए प्रबंधों सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना व आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं। जरूरतमंदों व गरीब भूखा न रहे और अन्य नागरिकों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है।


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का चुनौतीपूर्ण ढंग से सामना करते हुए जिलावासी घरों में ही रह कर लॉकडाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा जहां रेहड़ी चालकों के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर ही सब्जियां व फल पहुंचाए जा रहे है वहीं जरूरी खाद्य सामग्री, गैस, किरयाणा संबंधी थोक विके्रताओं को भी सामान आसानी से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी सामान की उपलब्धता के संबंध में अगर कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विके्रताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विके्रताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा बेवजह वाहनों व पैदल घरों से बाहर न निकलें और प्रदेश सरकार की एडवाइजरी व हिदायतों की पालना में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की इस लड़ाई में हम सबको सामूहिक रुप से प्रयास करना होगा तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!