पंचकूला 8 अप्रैल – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 238 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच हेतू भेजे गए जिनमें से 50 व्यक्तियों के नमूने आज भेजे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि भेजे गए नमूनों मंे से 77 के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 163 लोगों ने 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है तथा अब तक 843 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 278 व्यक्तियों ने होम क्वारंटीन किया गया है तथा 400 व्यक्तियों को जिला में बनाए शैल्टर होम में रखा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में 71 व्यक्तियों तथा कमाण्ड अस्पताल में 4 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है। इसके अलावा नाडा साहेब गुरूद्वारे में 55, गुज्जर भवन में 27, सूद भवन में 4, जवाहर नवोदय विद्यालय मोली में 2 तथा गुरूग्राम एवं दिल्ली में एक एक व्यक्ति को क्वारंटीन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 15:18:362020-04-08 15:18:39उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 238 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच हेतू भेजे गए जिनमें से 50 व्यक्तियों के नमूने आज भेजे गए है।
पंचकूला 8 अप्रैल- प्लानिंग, कोर्डिनेशन, मोनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हेतु नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यापक स्तर पर आवश्यक प्रबंध किए गए है। इसमें धर्म गुरूओं को भी पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि इस बीमारी से लोगों को निजात दिलाई जा सके।
प्रधान सचिव जिला सचिवालय के सभागार में जिला के धार्मिक गुरूओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारियां की गई हैं जिनमें टैस्टिंग, मास्क आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दूध आदि उपलब्ध करवाये जाने में स्वंयसेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने भरपूर सहयोग दिया है। इसके लिए जिला की सभी संस्थाएं एवं सगंठन बधाई के पात्र है और जिला के लोगों ने भाईचारे की मिसाल कायम की है। विशेषकर झुग्गी झोपड़ियों एवं दैनिक कार्यो में लगे मजदूरों व माईग्रेंट लेबर के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की दिक्कतें आ रही थी जिन्हें पूरा कर लिया गया है। प्रशासन का प्रयास है कि जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों को सामजिक दूरी बनाए रखना के लिए जागरूक एवं सचेत करना ही सबसे बड़ा उपाय है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जगह जगह नाके लगाए गए हैं ताकि कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं तथा लोगों को क्वारंटीन करने के लिए अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए है। प्रधान सचिव ने कहा कि इस सहयोग में धार्मिक समुदाय के लोगों को भी आगे आना चाहिए और उनके सम्पर्क में रहने वाले लोगों कोे जागरूक एवं सचेत करना चाहिए। उन्होने कहा कि क्वारंटीन किए गए लोगों के मेडिकल टैस्ट करने के अलावा पुलिस आयुक्त, जिला उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त एवं उन्होंने स्वयं भी जाकर व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं बारे जानकारी ली है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे विचार एवं अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने कहा कि विशेषकर त्योहारों को अपने घरों मंे ही मनाना चाहिए और जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। नागरिकों के साथ साथ गौशालाओं में भी चारे की कमी न रहे। इसके लिए भी इंतजाम किए गए है।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, सिविल सर्जन डा.जसजीत कौर, विश्व मानव रूहानी केन्द्र नवांनगर से पवन कुमार, टिब्बी मदरसा से कलाम अहमद, ब्रहम़ऋषि आश्रम विराट नगर पिंजौर स्वामी डा. अमृता, आर्य समाज सैक्टर 9 पंचकूला से आचार्य जयवीर वैदिक, शिव शक्ति मंदिर से श्याम सुन्दर, राधा स्वामी सत्संग से राकेश सिंगला, सुन्दर बसंल, संत निरंकारी से के एस भुल्लर सहित कई धार्मिक संस्थाओं एवं सगंठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 15:00:132020-04-08 15:00:16प्लानिंग, कोर्डिनेशन, मोनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हेतु नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण पंचकूला में धर्मगुरूओं के साथ बैठक लेते हुए।
पंचकूला 8 अप्रैल- कोविड 19 के चलते लोकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ीदार परिवारों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बूथ लेवल की तर्ज पर युनिट लेवल की जिला में 410 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां प्रत्येक व्यक्ति तक पहंुचकर विस्तार से जानकारी एकत्र करने का कार्य करेंगी।
यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिववालय के सभागार में आयोजित धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि युनिट लेवल कमेटी में संबधित गांव का शिक्षक, आंगनवाडी वर्कर के अलावा किसी एक सरपंच, पंच, नम्बरदार व सामाजिक व्यक्ति को शामिल किया गया है। इस कमेटी के सदस्य घर घर जाएगें और ऐसे जरूरतमंद लोगों की पहचान करने का कार्य करेंगें कि उन लोगों को किस प्रकार की सुविधाएं चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि यह कमेटी लगभग 150 से 200 घरों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस प्रकार जिला के प्रत्येक व्यक्ति की मैपिंग का कार्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कमेटी ऐसे लोगों की पहचान करेगी जिनमें कोई सीनियर सिटीजन, विधवा, अपंग या अकेले रहने व्यक्ति को किस तरह की सेवाओं की आवश्यकता है। इसके अलावा घरों में रहने वाले सांस, खांसी, जुकाम आदि से पीड़ित व्यक्ति जो अस्पताल नहीं पहुंच सकते है उनके स्वास्थ्य की जांच करवाना भी कमेटी सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि युनिट लेवल की कमेटी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बनाई गई है। इन कमेटियों का सहयोग करने के लिए सैक्टर लेवल एवं जोनल लेवल की कमेटियों का भी गठन किया गया है। जोनल लेवल की कमेटी पंचकूला शहर, सब डिविजन एवं सब डिविजन कालका में अलग अलग बनाई गई है। पंचकूला शहर की कमेटी का चेयरपर्सन नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सत्यम गर्ग, पंचकूला सब डिविजन की कमेटी चेयरपर्सन एसडीएम धीरज चहल, सब डिविजन कालका के चेयरपर्सन एसडीएम राकेश संधु को बनाया गया है। इसके अलावा इनके साथ तीन तीन उच्च अधिकारियों को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष वे स्वयं होगें। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, मार्केटिंग बोर्ड के सीईओ महेन्द्र सिंह यादव तथा रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 14:41:052020-04-08 14:41:08कोविड 19 के चलते लोकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ीदार परिवारों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बूथ लेवल की तर्ज पर युनिट लेवल की जिला में 410 कमेटियों का गठन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 12:18:092020-05-03 18:01:50हनुमान जी के सभी भक्तों को हनुमान जयंती के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएँ।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जूम एप पर अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेस, कोरोना वायरस को लेकर किए प्रबंधों व तैयारियों की समीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 11 व्यक्तियों की भेजी गई रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इनमें 8 तबलीगी जमाती शामिल हैं। जिला में बाहर से आए 544 लोगों में से 350 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बफर जोन घोषित गांव चाहरवाला व रूपाणा बिश्नोईयां के 1466 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
यह जानकारी सीएमओ सुरेंन्द्र नैन ने बुधवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान की अध्यक्षता में जूम एप पर वीडियो कॉफे्रंस के दौरान दी। उपायुक्त ने अधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किए प्रबंधों व तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जूम एप वीडियो कॉफ्रेंस में क्राइसिस कोर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
वीडियो कॉफ्रेंस में सीएमओ सुरेंद्र नैन ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की लंबित रही 11 लोगों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इनमें 8 तबलीगी लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए 544 लोगों में से 350 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इसी प्रकार बफर जोन घोषित गांवों के 1466 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। जांच में सभी स्वस्थ पाए गए हैं, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(एएमआई) की ओर से सामान्य मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी की जा रही है। उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी निजी एम्बूलेंस का गलत प्रयोग न हो। इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए और उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे लॉकडाउन में यह सुनिश्चित करें कि आमजन को पशुचारा की उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो। यह सुनिश्ति किया जाए पशुओं का चारे की कमी न आए। इसी प्रकार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को गेंहूं की फसल के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण किसान की ही फसल को मंडियों में खरीदा जाएगा। इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण हो, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी गेहूं की फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गेहूं खरीद के लिए उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए। उपायुक्त कमेटी के सभी सदस्यों से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने तथा लॉकडाउन में किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 12:02:052020-04-08 12:03:01तबलीगी जमात के 8 लोगों की रिपोर्ट नेगिटीव, बफर जोन के 1466 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन
सरसों की 15 व गेहूं की फसल की 20 अप्रैल से होगी खरीद
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में 15 अप्रैल से सरसों व 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु की जाएगी। किसान अपनी गेंहूं की फसल का पंजीकरण ऑनलाइन अवश्य करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने मेें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। फसल लेकर मंडी में आने वाले वाहन चालक व किसान प्रशासन की गाइडलाइन की अनुपालन करें तथा मुंह को मास्क या कपड़े से ढक कर रखें। किसान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गेंहूं की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार परेशानी न हो। उन्हेंने सरसों खरीद के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की पंजीकृत किसानों के मोबाइल नम्बर पर सरसों खरीद से संबंधित मैसेज भेजा जाएगा जिसमें सरसों बेचने हेतू संबंधित मंडी में दिन व समय दिया जाएगा तथा किसान निर्धारित दिन व समय पर मंडी में अपनी सरसों की फसल ला सकेगा।
उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद केवल पंजीकृत किसानों से की जाएगी, इसलिए किसान 19 अप्रैल तक अपना पंजीकरण फसलएचआरवाईडॉटइन (द्घड्डह्यड्डद्यद्धह्म्4.द्बठ्ठ) पोर्टल पर स्वयं या संबंधित सीएससी सैंटर से अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि पहले से बनाए गए खरीद केंद्रों के अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य जगह भी चिह्निïत की जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर गेहूं खरीद का मैसेज भेजा जाएगा जिसमें गेहूं बेचने हेतू संबंधित मंडी, दिनांक व समय का ब्यौरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान उसी निर्धारित दिन व समय पर निर्धारित मंडी में अपने फसल लेकर जा सकता है।
प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर त्यौहारों के आयोजन पर लगाया प्रतिबंद
कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने नागरिकों द्वारा त्यौहारों को सोशल दूरी बनाए रखते हुए अपने-अपने घर पर मनाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान त्यौहारों पर सार्वजनिक तौर पर किसी प्रकार से जलसा, जुलूस व धार्मिक आयोजन नहीं होगा।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। ऐसे में नागरिकों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक तौर पर धार्मिक या अन्य पर्व का आयोजन नहीं किया जा सकता ताकि भीड़ एकत्रित न हो। ऐसे में सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि के दौरान अपने-अपने घर पर त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि दस अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जयंती, 13 अप्रैल को बैशाखी का पर्व और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंति है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन त्यौहारों को अपनी आस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थान की बजाय अपने घर पर मनाएं, लेकिन इस दौरान भी सोशल दूरी बनाएं रखें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इस अवधि के दौरान किसी प्रकार का जलसा, जुलूस, प्रदर्शन या धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता। उपायुक्त ने नागरिकों से त्यौहारों को अपने घर पर भी बड़े ही सावधानी पूर्वक मनाने का अनुरोध किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 11:46:242020-04-08 11:46:27सोशल डिस्टेंस के साथ घर पर ही मनाएं त्यौहार : डीसी
कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने व इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन मे विद्यार्थियों को घर बैठे विषयों की जानकारी देने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभी अनुदेशकों ई लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। इसके लिए ने अनुदेशकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का वॉट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है।
प्रिंसिपल लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि सिरसा आईटीआई के सभी अनुदेशकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के वॉट्सएप ग्रुप बनाए हैं और इन्हीं ग्रुप के माध्यम से सभी बच्चों तक स्टडी मैटेरियल भेजा जा रहा है। महत्वपूर्ण लिंक जो उनके सिलेबस के हिसाब से मैच करते हैं वह उनके वॉट्सएप ग्रुप पर अपलोड किए जा रहे हैं ताकि छात्र, छत्राएं अपने घर बैठे-बैठे इन लिंक को ओपन करके ई-लर्निंग के माध्यम से अपने ट्रेड से संबंधित सभी जानकारियां हासिल कर सकें।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते आजकल संस्थान के प्रांगण में कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। इस कारण से हमारे विभाग ने ई-लर्निंग क्लासेस बच्चों के लिए शुरू की हुई हैं। इन्हीं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अनुदेशक मोहिंद्र, राकेश कुमार, सुखविंद्र, अनुप, जितेंद्र, रमन ने बताया कि संस्थान के अनुदेशक छात्र/छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं भी ले रहे हैं। सिरसा आईटीआई में ड्राइंग व मैथ अनुदेशक ग्रुप में अपना अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेड अनुदेशकों के माध्यम से और संबंधित वॉट्सएप ग्रुप पर अपने मैथ, ड्राइंग और ईएस से संबंधित सिलेबस समय अनुसार प्रति दिन के हिसाब से उपलब्ध करवा रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन का 1 से 10 प्रतिशत अंश कोरोना रिलीफ फंड हरियाणा में दान किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 11:36:562020-04-08 11:37:46लॉकडाउन : विद्यार्थी घर बैठे ई-लर्निंग से ले रहें अपने विषयों की जानकारी
जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उपमंडलवार निगरानी के लिए विभिन्न विभागों की टीमों का गठन किया गया है, ये टीमें संयुक्त रुप से संबंधित क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखेगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण सामग्री जैसे मास्क, फ्लोर क्लीनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्ताने अन्य स्वच्छता उत्पाद, खाद्य पदार्थ, ड्रग्स इत्यादि जैसे आवश्यक वस्तुओं की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में चिकित्सा अधिकारी, ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी, एएफएसओ या इंस्पेक्टर (खाद्य एवं आपूर्ति विभाग), कानूनी मेट्रोलॉजी इंस्पेक्टर (वजन या माप) या उनके प्रतिनिधि, खाद्य सुरक्षा अधिकारी या उसका प्रतिनिधि तथा संबंधित एस.एच.ओ. शामिल है। उन्होंने बताया कि ये टीमें जिला के उपमंडल सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली में संयुक्त रुप से नजर रखेगी और कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस बारे सख्त कार्रवाई करे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 11:29:222020-04-08 11:29:25लॉकडाउन : आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने बारे टीमों का गठन