*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शहरी व ग्रामीण ईलाकों में नियमित तौर पर हो सफाई व्यवस्था : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 31 मार्च।

शहरी व ग्रामीण ईलाकों में नियमित तौर पर हो सफाई व्यवस्था : उपायुक्त बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के फैलने को रोकने के लिए स्थिति से निपटने के लिए जिला के ग्रामीण व शहरी इलाकों में आवश्यक प्रबंधों का किया जाना अति आवश्यक है।


              उन्होंने संबंधित उपमंडलाधीशों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बने सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे सभा स्थल, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, सरकारी भवन / प्रतिष्ठानों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, सार्वजनिक पार्कों, उद्यानों, पूजा स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित आधार पर सफाई व्यवस्था करवाने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समुचित लगातार सफाई व्यवस्था व कूड़ा कर्कट के उचित निपटान के लिए संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधि जैसे सरपंच, नगर पार्षद की जिम्मेवारी रहेगी। वे सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अपने अधीन क्षेत्रों की सफाई करवाएंगे तथा सिविल सर्जन या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों (अस्पतालों / सीएचसी / पीएचसी) के परामर्श से हाइपोकिरिट के घोल का नियमित छिड़काव करवाना सुनिश्चित करेंगे।


             उन्होंने बताया कि सभी कार्यशील कर्मचारी जैसे अधिकारी/कर्मचारी/स्वच्छता दस्ता/सफाई कर्मचारी आदि को व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपरकण जैसे फेसमास्क, दस्ताने, बॉडी सूट और सैनिटाइजर प्रदान किए जाए। इसके अलावा कोई सैनिटरी कर्मचारी (अनुबंधित कर्मचारी सहित) लॉकडाउन के चलते किसी कारण से ड्यूटी करने में असमर्थ हैं तो भी उसे नियमित मजदूरी का भुगतान किया जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की उसकी अनुपस्थिति के कारण उनका रोजगार / आजीविका प्रभावित न हो।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

विदेश से लोटने पर नागरिक करवाएं स्वास्थ्य जांच, सूचना न देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

सिरसा, 31 मार्च।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रशासन के यह संज्ञान में आया है कि काफी संख्या में लोग विदेश से लोटने परतो प्रशासन को सूचना दे रहे हैं और न ही स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वयं की चिकित्सीय जांच करवा रहे हैैं। यह न केवल उनके स्वयं के लिए जानलेवा साबित होगा बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की सामुदायिक सम्मेलनों के माध्यम से बढऩे की संभावना अधिक रहती है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कोविड-19 को महामारी घोषित कर चुका है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 2 के तहत लॉकडाउन घोषित किया गया है। उन्होंने जिलवासियों से आह्वïान किया है कि जो भी व्यक्ति विदेश से लौटा है और प्रशासन को सूचना नहीं दी है तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से अपनी चिकित्सीय जांच नहीं करवाई है। ऐसे लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान / क्लिनिक, टोल फ्री नम्बर 108, हैल्प लाईन नम्बर 01666-241155, 90530-13967 पर भी सूचित करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बंसल कालोनी कंटनमेंट जोन, तो कोर्ट कालोनी को किया बफर जोन घोषित

सिरसा 31 मार्च।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को दिए कालोनी के हर घर को सैनिटाइज करने के निर्देश


              शहर की बंसल कालोनी में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव इसकी रोकथाम के दृष्टिगत बंसल कालोनी क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं कालोनी के साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया गया है। कालोनी के पूरे क्षेत्र के साथ-साथ प्रत्येक मकान को सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सायं पीजीआई रोहतक की लैबोरेट्री से शहर की बंसल कालोनी निवासी की कोरोना वायरस की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। मामला सामने आते ही प्रशासन ने तत्परता के साथ कालोनी व इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया और पूरी कालोनी को सैनेटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कालोनी के साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

कालोनी व इसके अंतर्गत आने वाले एरिया में आवगमन पर रहेगा प्रतिबंध, घर द्वार पर ही पहुंचेंगे आवश्यक खाद्य पदार्थ


              उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की 25 टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कन्टेनमेंट ज़ोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रत्येक टीम को 50 घरों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस कार्य की निगरानी के लिए पांच आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और दो महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक और हर घर के गेट्स / दरवाजे को अच्छी तरह से साफ किया जाए।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


              उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कन्टेनमेंट ज़ोन और बफऱ ज़ोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजऱ, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।


              उपायुक्त ने बताया कि कंटेन ज़ोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम हैफेड संदीप पुनिया व डीईटीसी आलोक पास्सी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अधीक्षण् अभियंता सिंचाई विभाग होंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि कंटनमेंट व बफर जोन क्षेत्र में आने वाले संजीवनी अस्पताल को कंटनमेंट अस्पताल घोषित किया गया है। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसी प्रकार परिवार विभाग की जिम्मेवारी रहेगी कि वो बसों के माध्यम से आशा वर्कर व एएनएम को अस्पताल से क्षेत्र में लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था करेगा।


              उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी। सब्जियों, राशन / किराने की वस्तुओं, दूध आदि को बंद पैकेट में घर द्वार तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश कि डिलवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही  किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। कंटनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

2020 सत्र के विधार्थियों हेतु ऑनलाइन परिचय बैठक का आयोजन फेसबुक पेज माध्यम से किया |

चंडीगढ़:

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थिति में इग्नू, क्षेत्रीय चंडीगढ़ ने यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन माध्यमों से परिचय बैठके आयोजित की जाये |इग्नू में जनवरी 2020 के विधार्थियों की परिचय बैठक का आयोजन होना था | लेकिन लॉक डाउन के कारण इसमें देरी हो रही थी अत: इग्नू, अध्ययन केंद्र (0601) यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग के जनवरी -2020 सत्र के विधार्थियों की परिचय बैठक फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई| जिसमे लगभग 118 विधार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया|  डॉ अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, चंडीगढ़ ने  अध्ययन केंद्र (0601) के विधार्थियों को  संबोधित किया और इग्नू एवं अध्ययन केन्द्रो की कार्यप्रणाली से विधार्थियों को अवगत करवा और विधार्थियों को इस कठिन दौर में समय का सद-उपयोग करते हुए अपनी असाइनमेंट हैंड रिटेन तैयार करें और इन असाइनमेंट्स की PDF फाइल तैयार कर [email protected] आई डी पर विधार्थी विवरण के साथ भेजें | सामान्य स्थिति में, इग्नू अपने विधार्थियों को अध्ययन सामग्री डाक के माध्यम से भेजता है परन्तु  कोरोना लॉक डाउन को मध्यनजर ये संभव नहीं हो पा रहा है अत: इस विपरीत स्थिति में उन्होंने अनेकों डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान की जैसे:  इग्नू की अध्ययन सामग्री http://egyankosh.ac.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है या विधार्थी इग्नू की अप्प भी डाउनलोड कर अध्ययन सामग्री का प्रयोग अध्ययन हेतु कर सकते  है | 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

इसके इलावा इग्नू यह भी प्रयास कर रहा है कि विधार्थियों के कुछ विषयों की काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यमो से की जाये | इस विषय पर अध्ययन केन्द्रो के समन्वयको से सम्पर्क बनाकर और अधिक सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है | अंत में डॉ डिमरी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इग्नू ने असाइनमेंट्स और परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है और उन्होंने विधार्थियों के प्रशनों के उतर प्रदान किये | विधार्थियों को नये शैक्षणिक सत्र को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कोरोना से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध भी किया |  घर पर रहे |  सुरक्षित रहे ||  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

4 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

सिरसा, 31 मार्च ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त चैकिंग के दौरान परमार्थ कालोनी सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 4 ग्राम 85 मिलीग्राम  हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जगतपाल उर्फ कालू पुत्र ओंकार वासी ढाणी मेहूवाला हाल परमार्थ कालोनी सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल सिरसा  पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान परमार्थ  कालोनी सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही की जाएगी

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!