उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। अभी तक जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 254 व्यक्ति बाहर से आए, जिनमें से 251 को ट्रेस कर लिया गया है तथा 3 ट्रेस नहीं हुए हंै। इनमें से 53 ने अपना 28 दिन का अपना निगरानी का समय पूरा कर लिया है। साथ ही 13 लोगों को सैंपल लिए गए जिसमें से 8 की रिपोर्ट नगेटिव आई है तथा 5 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि कुल 254 में से 5 व्यक्ति में लक्षण पाए गए जिनमें से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक लंबित है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 16:17:082020-03-24 16:17:11कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त
********* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन **********
21 दिनों के लिए देश पूर्ण तोर से बंद- पीएम मोदी
हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है।
चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है – पीएम मोदी
भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं।
ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है- पीएम मोदी
साथियों, ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है- पीएम मोदी
उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं- पीएम मोदी
आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं, जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे- पीएम मोदी
who की रिपोर्ट बताती है कि, इस महामारी से संक्रमित एक व्यक्ति सैंकड़ों लोगों में इसके संक्रमण को फैला सकता है।
अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है- पीएम मोदी
इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।
मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए- पीएम मोदी
मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मीयो के बारे में सोचिए और उनके लिए प्रार्थना करे, जो आपको जानकारी देने के लिए सड़कों व अस्पतालों में है,
लेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें- पीएम मोदी
मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा।
21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 16:02:452020-03-24 16:02:48BIG BREAKING आज रात 12:00 बजे से पूरे देश में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है
पंचकूला 24 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के गांव खड़ग मंगौली में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव केस मिला। उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक हिदायतें जारी कर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ पूरे गांव को सेनीटाईज करने के अलावा लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच का कार्य किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में 33 व्यक्तियों के नमूने लेकर भेंजे गए जिनमें सभी लोगोेें की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केवल 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा कि जिला के 335 लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा 4 व्यक्तियों को नाडा साहेब में कोरांटाईन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को बुढनपुर, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खडग मंगोली घरों में खाने के पैकेट केवल 5 रुपए में मुहैया करवाए जा रहे है। इसके लिए तीन से अधिक वैन खाना वितरित करने के लिए लगाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि लाॅक डाउन के तहत जिला में लोगों का सहयोग मिल रहा है। जनता की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री की दूकानों के आगे टेप, रस्से लगाकर उचित दूरी बनाए रखने के लिए बेरिकेटिंग की जा रही और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए 14 टीमें लगाई गई हैं जिनमें डयूटी मैंजिस्ट्रेट पूर्ण निगरानी रख रहे है। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए नाकों पर आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिंबद्य लगाया गया है। केवल आवश्यक सेवाओं के तहत आने वाली खाद्य सामग्री, दवाईयां आदि को ही अनुमति प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को घरों में रहने का अनुरोध करने के साथ साथ पूर्ण निगरानी में रहने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को उचित दूरी बनाए रखने और टच प्ंवाईंट को नहीं अपनाने के लिए जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों पर भी लोगों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा शहरों एंव ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 14:23:162020-03-24 14:25:06उपायुक्त ने कहा कि जिला के गांव खड़ग मंगौली में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव केस मिला।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव व इसके फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। अभी तक जिला में कोरोना वायरस को कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के स्वास्थ्य विभाग के पास भेजी गई बाहर से आने वाले लोगों की सूची के आधार पर 150 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। जिला में बाहर से आए 36 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखा गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाहर से आए 101 लोगों ने स्वयं विभाग को रिपोर्ट की, जिसके आधार पर 17 लोगों ने 28 दिन का अपना निगरानी का समय पूरा कर लिया है तथा शेष निगरानी में हैं। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित शंका के आधार पर 8 लोगों की जांच कराई गई जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिला में चार लोग ऐसे पाए गए हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इन चारों लोगों की जांच कराने पर 4 की रिपोर्ट नेगिटिव मिली है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 13:58:142020-03-24 13:58:18जिला में 150 बाहरी लोगों को किया ट्रेस, जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जनता कफ्र्यू की तरह लॉकडाउन में भी सहयोग करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नवरात्रों के दौरान लोग संयम बरतते हुए घर पर ही रहकर पूजा अनुष्ठान करें। मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न करने से बचें। अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और घर से किसी जरूरी कार्य के लिए ही आहर जाते व वापस आते समय सैनिटाइजर का प्रयोग या साबुन से हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से हम सभी को मिलकर लडऩा है, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए जिलावासी प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एडवाइजरी की दृढता से पालना करें। ऐसा करके आप स्वयं को भी और दूसरों को भी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और रोजमर्रा की वस्तुएं आदि खरीदने के लिए एक सदस्य ही बाहर आए, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ से बचा जा सके। इसी प्रकार नागरिक नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। अपने चेहरे को हाथ धोए बिना न छूएं। कपड़ों को अच्छी तरह धोने के बाद धूप में सुखाएं। कच्चे फलों-सब्जियों को खाने से पहले अच्छी तरह धो लें तथा बासी भोजन न करें। उन्होंने कहा कि जिलावासियों ने जिस प्रकार जनता कफ्र्यू में सहयोग दिया था, उसी प्रकार 31 मार्च तक के लॉकडाउन में भी अपनी भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया पर सांझा न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 9053013967 पर दे सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 10:42:172020-03-24 10:42:20नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान : उपायुक्त
कोरोना वायरस के फैलाव व संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक हित में लगाए गए लॉकडाउन का असर जिला सिरसा में रहा। जिला प्रशासन द्वारा एतियात के तौर पर विभिन्न स्थानों, चौक पर पुलिस नाके लगा कर गहनता से जांच की जा रही है। विशेषकर पुलिस द्वारा बाहर से आने वाले वाहनों की गहनता से पूछताछ व जांच की जा रही है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों में योगदान दें और स्वयं भी स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव तथा इसके फैलाव को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत विभिन्न विभागों की जिम्मेवारियां निर्धारित की गई है। इसके अलावा आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुनादी तथा वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी प्रकार गुरुद्वारों व मंदिरों में भी अनाउसमेंट करवा कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधारियों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नम्बरदार, पंच आदि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव, सावधारियां तथा स्वच्छता रखने बारे बताएं और अफवाओं पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित करें। घबराए नहीं सरकार की एडवाइजरी की करें पालना
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी तरह की गलत जानकारी, भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी नागरिक अगर गलत सूचना या अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिक हित में अफवाओं की सत्यत्ता जानने तथा कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी पाने के लिए सिरसा एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01666-247345 पर कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार या अफवाह की सत्यतता जान सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए सभी नागरिक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व निवारण हेतू किए गए प्रबंधों व तैयारियों में अपना सहयोग करें। कोरोना वायरस से आम नागरिक घबराएं नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना करें और स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतें। लॉकडाउन के दौरान ये सुविधाएं नहीं होगी बाधित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सेवाएं बाधित नहीं होंगी। इनमें एटीएम तथा बैंकों की ऑनलाइन सर्विस जारी रहेंगी। इसके लिए बैक प्रबंधक एटीएम सेनीटाइज करते हुए सुचारू रखेंगे। इसी प्रकार रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, पशुओं का चारा, स्वास्थ्य सेवाएं, दूर संचार व इंटरनेट सेवाएं, दवाई लाने व ले जाने, मीडिया कर्मियो(इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट व सोशल),पेयजल उपलब्ध करवाना, सीवरेज सेवाएं, भोजन, सब्जियां उपलब्ध करवाना, अस्पताल मेडिकल स्टोर की सुविधा, बिजली, पेट्रोल व तेल की सुविधा, रोजमर्रा की निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां आदि सुचारू रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि लोकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेता दुकानों पर सब्जी बेचने की बजाए कालोनियों में रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी बेचें, ताकि एक जगह लोग एकत्रित न हों। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी, सूचना या सहायता के लिए 01666-241155 व 94684-47897 हैल्पलाइन नम्बर रहेगा।