*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी घर से करें कार्य : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 21 मार्च।


             राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए अपने सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व आमजन के हित में विशेष कदम उठाए गए हैं।

घर से काम कर रहे कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें : उपायुक्त            

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विभाग के प्रमुख और कार्यालयों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि 50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों (चिकित्सा शर्तों पर काम कर रहे, गर्भवती महिलाओं, आउटसोर्सिंग नीति के तहत कार्य कर रहे) को घर से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक स्थितियों में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा किसी भी समय ऐसे कर्मचारियों की सेवा की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए, ऐसे सभी कर्मचारी जो घर पर काम कर रहे हैं, वे मुख्यालय पर बने रखेंगे ताकि शॉर्ट नोटिस पर उन्हें बुलाया जा सके। इसके अलावा सभी अधिकारी कर्मचारी अपने लैंडलाइन / मोबाइल टेलीफोन पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी की बिना पूर्व अनुमति के स्टेशन छोड़ कर नहीं जाएगा।

              नागरिकों की समस्याओं का समाधान फोन व ई-मेल पर करें विभाग : डीसी बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना वायरस के बचाव संबंधी प्रबंधों व सावधारियों के चलते जहां तक संभव हो सभी विभाग आमजन की फोन व ई-मेल पर आने वाली समस्याओं का समाधान तत्परता से करें ताकि सरकारी दफतरों में आमजन की आवाजाही कम से कम हो।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

31 मार्च तक बंद रहेंगे जिला के सभी निजी प्ले स्कूल

सिरसा, 21 मार्च।


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस रोग के जोखिम की आशंका के मद्देनजर जिला के सभी निजी प्ले स्कूल संचालकों को 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के फलस्वरुप जिला में ये आदेश जारी किए गए हैं। इन स्कूलों का शिक्षण स्टॉफ व अन्य कर्मचारी भी अपने घरों को कार्य करेंगे। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इन आदेशों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश जारी किए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू, हिदायतें जारी

सिरसा, 21 मार्च।

कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू, हिदायतें जारी


                      जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस के फैलाव की आशंका के मद्देनजर आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में धारा 144 लागू की है। आदेशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर बीस या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इसके अलावा भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जारी हिदायतों के अनुसार कहीं भी बीस से कम लोग एक साथ इक_े होते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति के बीच में कम से कम एक हाथ की लंबाई से अधिक दूरी होना आवश्यक है। साथ ही अभिवादन करते समय हाथ मिलाते, गले लगने से बचने को भी कहा गया हैं।

आदेशों के अनुसार असाधारण परिस्थितियों में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों की सभा को भी सार्वजनिक हित में रोका जा सकता है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर वॉर रुम स्थापित

सिरसा, 21 मार्च।

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर वॉर रुम स्थापित

जिला अधिकारियों की प्लानिंग टीम व एक्सेक्युशन टीमें गठित


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव प्रबंधों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नम्बर 63 में वॉर रुम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दो टीमें गठित की गई है जिनमें प्लानिंग टीम व एक्सेक्युशन टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्लानिंग टीम में डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम सिरसा, सिविल सर्जन, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी, पीओ आईसीडीएस, जिला सूचना अधिकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि एक्सेक्युशन टीम में अधीक्षण अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, जीएम रोडवेज, जिला खाद्य एवं आपूति नियंत्रक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी शामिल है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी को वॉर रुम का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों, विनियमों, निर्देशों और सलाहों के अनुसार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।


                      उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और इसके संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, खाद्य और नागरिक आपूर्ति आदि विभागों में समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संक्रमण को रोकने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, आपात की स्थिति में प्रभावी कदम उठाने के लिए किसी भी जिला अधिकारी को शोर्ट नोटिस पर बुलाया जा सकता है, सभी जिला अधिकारी अपनी जिम्मवारियों को निर्वहन करने के लिए तैयार रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!