सिरसा। जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा कल 2 फरवरी सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए। इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भागदौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी।
Chandigarh,February 1:- The village development committee for Mauli Jagrn today visits under the chairpersonship of Smt. Jyotsna Wig and other members of the committee Sh. K.S. Thakur (Ex Sarpanch), Sh. Ashwani, Sh. Sohan Singh, Sh. Ramesh Sharma, Sh. Sukhdev Kumar, Smt. Anita, Smt. Renu Sharma & Sh. Ashok Kumar (Ex. Panch), the concerned officer.
During the visit committee discussed various issues of village regarding change the old Sewer and Water line which were laid about 25 to 30 years ago, construct the community centre outer side of the village and dispensary at the place of old Panchyat Ghar. The open Nala passing inside the village should be repaired and its proper cleaning be done. Repair the street lights points, Phirni road and broken paver blocks in the street. The maintenance of the park should be handed over to the village committee/ Resident Welfare Association and dismantling the old public toilets as per the demand of the villagers, a park should be developing there.
पंचकूला1 फरवरी- पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला जिले के अंतर्गत आने वाले सभी गांव मे 1 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक संबंधित ग्राम वासियों की टीम द्वारा अपने-अपने गांवों में रात्रि के समय ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं । इन आदेशों के अनुसार गांव में वयस्क सदस्यों की टीम रात्रि के समय अपने अपने गांव में ठीकरी पहरा लगाएगी । इसका उद्देश्य गांव में अवैध माइनिंग, प्रतिबंधित ड्रग्स के नशे की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं को रोकना तथा जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है । इन आदेशों के अनुसार इस टीम के सदस्यों की नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी । जिले में नियुक्त सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित थाना इंचार्ज इन आदेशों की पालना का कार्य करवाएंगे और सभी संबंधित पंचायत विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी पंचायतों के साथ तालमेल कर इन आदेशों को लागू करवाने में संबंधित अधिकारियों का सहयोग करेंगे। पंचकूला के पुलिस उपायुक्त पंचकूला वह कालका के एसडीएम के सहयोग से इस प्रक्रिया की निगरानी रखेंगे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-01 17:46:322020-02-01 17:46:34उपायुक्त – पंचकूला जिले के अंतर्गत आने वाले सभी गांव मे 1 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक संबंधित ग्राम वासियों की टीम द्वारा अपने-अपने गांवों में रात्रि के समय ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं ।
पंचकूला, 1 फरवरी भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी भवन पंचकूला में 1 फरवरी से 5 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है l इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना है l इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के 11 जिलों से 19 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इस शिविर का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना हैl शिविर के निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रशिक्षित होकर अपने-अपने जिले में जाकर विद्यालयों के यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगे ताकि कोई भी आपदा आने पर यह युवा अपनी स्वैच्छिक सेवाएं देने के लिए तैयार रहें l इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को न केवल व्यवहारिक अपितु वीडियोस के माध्यम से भी भूकंप आने आग लगने या किसी अन्य आपदा के समय लोगों को क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए इस बारे में जागरूक किया जाएगा l प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संजीव धीमान शिविर निदेशक,श्री दर्शन भाटिया एवं श्रीमती मीनू कौशल सर्व मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही हैl मंच का संचालन श्री टेकचंद यादव रिसोर्स पर्सन द्वारा किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-01 17:37:142020-02-01 17:37:18भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी भवन पंचकूला में 1 फरवरी से 5 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है l
सिरसा, 1 फरवरी। जिला सूचना एव जनसंपर्क कार्यालय की प्रचार मंडली गांव भारुखेड़ा, सुकेराखेड़ा, गोरीवाला, गिदड़खेड़ा में पहुंची। प्रचार मंडली ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक किया और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। प्रचार मंडली ने समाज में फैली बुराईयों को मिटाने व विकासपरक गीतों की प्रस्तुति भी दी। ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पीसी मीणा के निर्देशानुसार विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गांवों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में सिरसा कार्यालय से भजन पार्टी लीडर जुगती राम की प्रचार मंडली गांव भारुखेड़ा, सुकेराखेड़ा, गोरीवाला, गिदड़खेड़ा में पहुंची। प्रचार मंडली ने गांव में जहां एक तरफ प्रेरक भजनों की प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक किया। प्रचार मंडली ने ग्रामीणों को शिक्षकों के ऑनलाइन तबादला नीति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ऑनलाइन सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को केरोसीन मुक्त बनाकर विशेषकर महिलाओं को धुंए से निजात दिलाने काम किया है। भजन मंडली ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, जिसमें गरीब घरों के बच्चे हरियाणा की सबसे बड़ी नौकरियों मे आ रहे हैं। नौकरियों की भर्ती में में भाई-भतीजावाद को समाप्त किया है। टेल के अंतिम छोर तक नहरी पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान खुशहाल हुआ है।ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने की अपील
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अब उनको अपने कार्य के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार की ऑन लाईन सेवाओं के माध्यम से वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, अंत्योदय भवन और सरल केंद्र में सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पढ़े-लिखे बच्चे घर बैठे भी सरकार की वेबसाइट से सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रचार मंडली ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकारी कार्य के लिए किसी भी प्रकार से किसी बिचौलियों के बहकावे में न आएं। सरकार पारदर्शी ढंग से कार्य कर रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-01 17:28:422020-02-01 17:28:45ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी