*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा प्रामाणिक खेल प्रतियोगिताओं में नेशनल व स्टेट लेवल पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पंचकूला के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।

पंचकूला, 24 जनवरी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर एवं खेल प्रोत्साहन समिति, पंचकूला के चेयरमैन ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 फरवरी को खेल प्रोत्साहन समिति पंचकूला वर्ष 2018-19 में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा प्रामाणिक खेल प्रतियोगिताओं में नेशनल व स्टेट लेवल पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पंचकूला के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। श्री गुप्ता आज यहां हुडा फील्डस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह भवन विद्यालय सैक्टर 15 में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें अब तक 40 से अधिक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हंै। उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर ख्ेाली जाने वाली प्रतियोगिताओं में उपलब्धि हासिल करने वाले पंचकूला के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह होंगे। इसमे आवेदन करने वाले खिलाड़ी 31 जनवरी तक अपने डाक्यूमैंटस समिति के पास जमा करवा सकते है।


उन्होंने बताया कि इसके अंर्तगत राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली टीम को स्र्वण पदक जीतने पर 21 हजार, सिल्वर पदक जीतने वाली टीम को 15 हजार, कांस्य पदक जीतने वाली टीम को 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं एकल खिताब के अर्तंगत स्र्वण पदक के लिए 5100, सिल्वर पदक के लिए 3100 व कांस्य पदक के लिए 2100 की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार स्टेट लेवल पर विजेता स्र्वण पदक वाली टीम को 15 हजार व एकल स्र्वण खिताबी खिलाड़ी को 3100 की राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में खिलाड़ियों के लिए अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


इस संस्था के द्वारा साल में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षे़त्रों में चार से पांच सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में कब्बडी, खो खो, बालीबाल जैसे खेलों के खिलाड़ियों को सम्मनित किया जाता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशों के चंगुल से मुक्त करवाना व खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर जिम्मेदार नागरिक बनाना है । पंचकूला के सभी सरकारी स्कूलों में सांय 4 बजे से 6 बजे सांय तक खेलों के मैदान खुले रहेंगे। और साथ ही गेट पर चैंकदारों की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्को में पार्क समितियों से सहमति प्राप्त कर बैडमिन्टन व बच्चों के अभ्यास के लिए क्रिकेट के नैट भी लगाए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण स्कूली टीमों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

पंचकूला,24 जनवरी- परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की देखरेख में आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को हरियाणा के गृह एवं स्वाथ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगें एवं परेड़ की सलामी लेंगे व शुभ संदेश देंगे।


फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया और परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड़ की सलामी भी ली और गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे। कार्यक्रमों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों व स्कूल प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा-निर्देश देकर इनकी गुणवत्ता में और अधिक सुधार करवाने के निर्देश भी दिए।


फाइनल रिहर्सल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हरियाणा पुलिस की महिला एवं पुरूष बटालियन,, होमगार्ड व एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ लोकतंत्र के प्रहरियों ने शानदार परेड़ का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात स्कूली विद्यार्थियों ने फुल ड्रेस पीटी का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सूर्य नमस्कार व योग तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने वाले लगभग 2 हजार बच्चों ने भी कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल की।


इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व स्कूलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ग्रामीणों के ईज ऑफ लिविंग का स्तर जांचेगी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

सिरसा, 24 जनवरी।


                हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब ग्रामीणों के ईज ऑफ लिविंग का स्तर जांच के सर्वे का कार्य भी करेगी। इससे पूर्व मिशन अंत्योदय के तहत सर्वे का कार्य भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से करवाया जा चुका है।
               

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि गांव की गरीब महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों में जुड़कर पहले ही अपनी एक पहचान बना ही ली थी इसके बाद उन्होंने मिशन अंत्योदय सर्वे के दौरान बहुत मेहनत सर्वे को पूर्ण किया जिससे प्रदेश को दूसरा स्थान हासिल हुआ तथा सरकार को ईज ऑफ लिविंग सर्वे के लिए इन्हें दौबारा मौका दिया। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा ईज ऑफ लिविंग के तहत सामाजिक आर्थिक व जातिगत गणना-2011 के आधार पर 60 हजार 247 घरों का सर्वे किया जाना है। इस सर्वे का उद्धेश्य यह भी है कि सभी गरीबों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी हो व वो इनका लाभ उठा कर अपने जीवन को सुविधाजनक बना सकें।


                हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा अभी मिशन अंत्योदय के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सर्वे का कार्य बड़ी मेहनत व लग्न से किया गया था जिसके तहत देशभर में हरियाणा राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस लग्न और मेहनत से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी एक पहचान बनाई है जिसके करण अब सरकार द्वारा पुन: ईज ऑफ लिविंग के सर्वे का कार्य हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रदान किया है। ईज ऑफ लिविंग सर्वे के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के रहन सहन के स्तर का को जांचने के लिये किया जाना है। सभी महिलाओं को खण्ड व गांव स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC employees took pledge during National Voters’ Day

Chandigarh, January 24:-The employees of Municipal Corporation Chandigarh today took pledge during the National Voters’ Day in MCC office premises here today.

 Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh administered oath to the all the MCC employees. Sh. Tilak Raj and other senior officers were present during the oath ceremony.

All the employees pledged that  We, the citizen of India, having abiding faith in democracy, hereby pledge to uphold the democratic traditions of our country and the dignity of free, fair and peaceful elections and to vote in every election fearlessly and without being influenced by considerations of religion, race, caste, community, language or any inducement.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Village development committee meetings held

Chandigarh, January 24:- The Village Development committee meetings were held for the village Kishangarh under the chairpersonship of Smt. Kamla Sharma, councilor, village Khudda Ali Sher under the chairmanship of Sh. Charanjiv Singh and village Khudda Jassu under chairmanship of Sh. Sachin Lohatiya. All the meetings were attended by concerned members of the villages and Sh. Jagrar Singh Jagga, Deputy Mayor, MCC as special invitee.

During the meeting of village Kishangarh various issues were discussed including upgradation of infrastructure facilities i.e. sewerage, storm water, water supply, electrical and carpeting of roads and streets etc. are required to made for development of village. The issue regarding provision of regular water/electrical connection, street roads of village be carpeted, removal of malba from open points, cleaning of sewer through super suction machine etc.

In the meeting of village Khudda Ali Sher, the committee members discussed that provision of civil dispensary in the village, wastage of drinking water be tapped, overhead electrical wires be replaced, repair of street lights and repair of roads. The committee members will visit the village on 28th January.

During the meeting of village Khudda Jassu the committee members discussed that storm water line be laid in the village and repair of village Dharmshala, to stop the open defecation provision of community toilets and sewer line be changed in the village.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

भारत स्वभिमान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी के पावन जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ राज्य में योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चंडीगढ़ :

योग सोसाइटी चंडीगढ़ एवं  युवा भारत , भारत स्वभिमान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी के पावन जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ राज्य में योगासन खेल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।  चंडीगढ़ में पांच स्थानों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें 300 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने जूनियर 9-14 और सीनियर वर्ग 15-25  में भाग लिया।  इस अवसर पर हरियाणा योग परिषद  के चैयरमेन एवं मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार डा. जयदीप आर्य जी  भी उपस्थित रहे  जिन्होंने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया और योग एवं इस योगासन प्रतियोगिता से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की |  इस अवसर पर चंडीगढ़ योग सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नवीन  चंद्र जी ने छात्रों को योग  को अंतरराष्ट्रीय खेल में शामिल करने के बारे में जानकारी देते हुए योगासन प्रतियोगता के अगले चरणों के बारे में भी जानकारी दी। उपरोक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए श्री तेजपाल सिंघल, मीडिया प्रभारी एवं सह -राज्य प्रभारी, पतंजलि चंडीगढ़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का संचालन डा. रोशनलाल एवं श्री उमेश नारंग, राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने किया| इस कार्यक्रम की शोभा पतंजलि के सभी पदाधिकारियों मुख्यतः  श्री विनोद कुमार जी, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, श्री जनक मगोत्रा, राज्यप्रभारी, युवा भारत , राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री आर आर पासी जी,  श्रीमती राजेशकुमारी , श्रीमती सुधा एवं सुधीर, आर के हांडा तथा पतंजलि के सभी पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!