सिरसा। जिलाभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के बेगू रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति को 15 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। यह जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव ढाणी राम सिंह पुरा गांव भडोलावाली थाना रानियां के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शहर थाना सिरसा के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान आरोपी को काबू किया।
सिरसा, 19 जनवरी। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सराहनीय पहल करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से समस्याओं के निदान करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निपटान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी विभाग नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आपस में तालमेल स्थापित करें। नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का सरलता से व जल्द लाभ मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनके निजी व्हाट्सएप नंबर 80598-65100 पर समस्याओं के बारे में सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से आने वाली किसी भी निजी व सार्वजनिक समस्या के समाधान का संज्ञान वे स्वयं लेंगे और प्राथमिकता के आधार पर इनका निपटान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर नंबर पर किसी समस्या या शिकायत के फोटो वह वीडियो आदि भी भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर समस्याओं की सूचना देने से न केवल नागरिकों का समय बचेगा बल्कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-19 16:48:062020-01-19 16:48:09उपायुक्त व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे समस्याओं का समाधान
पंचकूला ( 19 जनवरी ) उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड , सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज होंगे । उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियां बड़े उत्साह से की जा रही है । परेड के दौरान 10 टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया जाएगा । इनमें महिला शक्ति का परिचय करवाने वाली महिला पुलिस प्लाटून, राजकीय कन्या महाविद्यालय ,सेक्टर 14 के साथ ही, पंचकूला पुलिस प्लाटून ,गृह रक्षी प्लाटून, आईटीबीपी की एक एक टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन प्लाटून ,स्कूली छात्र-छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, लोकतंत्र के प्रहरी आदि शामिल हैं | परेड की रिहर्सल 21,22 , व 23 जनवरी को तथा अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को पूर्ण वर्दी में समारोह स्थल पर की जाएगी , जिसका निरीक्षण उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त ने संयुक्त रूप से करेंगे | समारोह में 21 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा | इस दौरान विभागीय स्तर पर अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पुरस्कार विजेताओं व वीरगति प्राप्त सैनिकों की विधवाओं तथा उनके आश्रितों को व शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं व 12वीं कक्षा में बोर्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा|
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-19 16:38:102020-01-19 16:38:14उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।
सिरसा, 19 जनवरी। जिला में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ नन्ही बिटिया सौम्या ने स्थानीय नागरिक अस्पताल में बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य तथा आमजन मौजूद थे। सिविल सर्जन विरेश भूषण ने बताया कि नन्ही बेटी सौम्या से बच्चों को पल्स पोलियो की बूंदें पिलवाने का उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सभी पांच साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। सौम्या का सहयोग करते हुए सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने कहा कि हमें रूढ़िवादी परम्पराओं का त्याग करते हुए बेटियों को अच्छे से पढ़ाना चाहिए व समाज में उन्हें समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 773 बूथ बनाए गये हैं जिसमें 1,42,694 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सुचारू रूप से करने हेतू पुरे जिले में 143 सुपरवाईजर व 2912 वैक्सीनेशन बुथ मैम्बर लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को हिदायतें दी गई है कि वे अपने स्लम एरिया व हाई रिस्क एरिया (ईंट भट्ठा, घूमंतू आदि) पर अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा ना छूटे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपने 0 से पाँच साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।
इस अवसर पर उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आर.के. दहिया, उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डाॅ. बलेश कुमार, उप सिविल सर्जन (एनएचएम) डाॅ. बुध राम, उप सिविल सर्जन (स्वास्थ्य) डाॅ. राजेश चौधरी, उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डाॅ. दीप गगनेजा, नोडल आफिसर (अर्बन एरिया) डाॅ. कमल जांगिड़, योगेश खन्ना, देवेन्द्र मोंगा, दर्शना तथा अस्पताल के अन्य गणमान्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रोटरी क्लब के जिला गर्वनर आरआई राजीव गर्ग, रोटरी क्लब के प्रधान मनीष मेहता, सीनियर सहायक गर्वनर देवेन्द्र मिगलानी भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-19 16:28:502020-01-19 16:28:53नन्ही बेटी सौम्या ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
सिरसा। रविवार सुबह तड़के सुभाष चौक पर जिला पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से राहगीरी करवाई गई, जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने एंजॉय कर संडे को फन डे में तबदील किया और नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने राहगीरी मेंं आमजन के साथ शरीक होकर राहगीरी के उद्देश्य से आमजन को रू-ब-रू करवाया। उन्होंने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना है।
राहगीरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसे यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया। शहरवासियों ने आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाते हुए रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर मानसिक तनाव को खत्म कर नाच गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने उपस्थितजनों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपील की कि कोहरे व ठंड के चलते वाहन चालक विशेष सावधानी बरते, ताकि किसी भी सड़क दुर्घटना की पुर्नावृत्ति न हो पाए। भोला नागराज ने मंच का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर अनेक पुलिस कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-19 16:19:262020-01-19 17:20:13कोहरे व ठंड में संडे बना फन डे, राहगीरी पर झूमा सिरसा
स्वास्थय विभाग, पंचकुला द्वारा जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त पंचकुला, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा के साथ मिलकर अर्बन हैल्थ सेंटर, सैक्टर-16, पंचकुला में लगाए गए पोलियो बूथ बच्चों को दवा पिलाकर की । उन्होने ने बताया कि हालांकि पांच साल से भारत पोलियो से मुक्त है परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और उनसे हमारे बच्चों में संकर्मण का खतरा बना रेहता है इसलिए बच्चों को पोलियो कि दवा बार-बार पिलाना अतिआवश्यक है और अभिवावकों से अपील कि वह अपने पाँच वर्ष तक के बच्चों को यह दवा पिलाना सुनिश्चित करें, जो बच्चे दौर के पहले दिन छूट जाएंगे उन्हे घर-घर के माध्यम से कवर किया जाएगा, यह अभियान और दो दिन चलेगा । अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 72537 (Rural-42843, Urban-29694) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 513 (Rural-348, Urban-165) तय बूथ, 23 (Rural-20, Urban-3) मोबाइल टीमें और 24 (Rural-13, Urban-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है, और इसमें लगभग 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।
इस सुअवसर पर डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप सिविल सर्जन, डॉ सरोज, लिजा, डॉ नीरू, डॉ राजीव नरवाल के साथ-साथ संस्था प्रभारी डॉ दीक्षा ठाकुर भी मौजूद रही ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-19 07:38:172020-01-19 07:38:20पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त पंचकुला, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा के साथ मिलकर अर्बन हैल्थ सेंटर, सैक्टर-16, पंचकुला में लगाए गए पोलियो बूथ बच्चों को दवा पिलाकर की ।