*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल आज करेंगे गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ

सिरसा, 5 जनवरी।


          हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे।


              यह जानकारी देते हुए खाद्य तकनीशियन लाल चंद बेनीवाल ने बताया कि किसानों द्वारा फल एवं सब्जियों के उत्पादन में अंधाधुंध प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के कारण फल एवं सब्जियों में जहर का लेवल काफी बढ़ गया है जिसके कारण मनुष्यों में कैंसर जैसी जानलेवा रोगों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला में किसान अपने फल एवं सब्जियों में रासायनिक कीटनाशकों एवं खादों के लेवल की जांच करवा सकते हैं। साथ ही किसानों को फल एवं सब्जियों उत्पादन में कीटनाशकों एवं खादों के प्रयोग बारे आवश्यक सलाह दी जाएगी ताकि वे रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें तथा मनुष्य को स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को से बचाया जा सके।


              उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे 6 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय राजकीय बाग एवं नर्सरी नजदीक पुरानी कचहरी में पहुंचकर किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करके उत्पादन बढाएं। तत्पश्चात कृषि मंत्री दोपहर 2 बजे फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में तृतीय फ्रूट एक्सपो के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

छोटे व सुक्ष्म उद्यमियों के विकास के लिए दी जाएगी हर संभव मदद : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 5 जनवरी।

उप मुख्यमंत्री ने कागदाना में किया कॉमन फैसीलिटी सैंटर का उद्घाटन


         प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि छोटे व सुक्ष्म उद्यमियों के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों का पिछड़ापन दूर करते हुए विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छोटे व सुक्ष्म उद्यमियों व युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।


          उप मुख्यमंत्री रविवार को जिला के गांव कागदाना में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा की स्टेट मिनी कलस्टर डिवेलपमेंट स्कीम के तहत ग्लोबल एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा स्थापित कॉमन फैसीलिटी सैंटर का उद्घाटन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से न केवल छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा बल्कि इससे ग्रामीण इलाकों का पिछड़ापन भी दूर होगा तथा प्रगति के पथ आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट से ग्रामीण इलाकों के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा और यह शुरुआत भर है। युवा फुड पैकेजिंग जैसे प्रोजेक्ट बना कर उद्योग विभाग में जमा करवाएं, विभाग हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों के माध्यम से कई ऐसे प्रोजेक्ट स्थापित किए जा सकते हैं। यदि इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करना चाहते हैं तो इस प्रकार के प्रोजेक्ट लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक आगे बढने की सोच नहीं होगी, तब तक क्षेत्र में पिछड़ापन दूर नहीं होगा। यदि इस प्रकार के 10 प्रोजेक्ट भी स्थापित होते हैं तो क्षेत्र का विकास आसानी से होगा। उन्होंने कहा कि कैथल में इसी योजना के तहत राईस मिलिंग कलस्टर प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है जिसमें मशीनों के माध्यम से धान के एक-एक दाने को साइज व रंग के आधार पर अलग अलग किया जा सकता है, इससे सीधे तौर पर किसानों को लाभ मिलेगा।


          उन्होंने कहा कि यह सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा अपनी प्रमुख राज्य मिनी क्लस्टर विकास योजना के तहत क्रियांवित की गई है। इस योजना के तहत राज्य भर में इस प्रकार के 25 सुविधाएं स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉमन फैसीलिटी सैंटर के माध्यम से ग्रिल, विंडो, डोर फ्रेम और कृषि उपकरण जैसे ट्रॉली, प्लव ब्लेड इत्यादि का आधुनिक के निर्माण किया जाएगा। इससे सुविधा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। इसके अलावा उत्पादन में भी वृद्धि के साथ-साथ गुणवत्ता भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा लघु उद्योग के क्षेत्र में आगे आकर स्वावलंबी बने और अपने ही गांव में इस तरह के उद्योग स्थापित करके अन्यों को भी रोजगार देने का काम करें। उन्होंने कहा कि लघु व मध्यम उद्योग अपनाने वाले युवाओं की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्वरोजगार शुरु करने वाले युवाओं को हरियाणा सरकार की तरफ से 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस सामान्य सुविधा केंद्र के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने सिरसा के युवाओं और नवोदित उद्यमियों से भी आग्रह किया कि वे आगे आएं और सिरसा में इस तरह की सुविधाओं को स्थापित करने के लिए सरकारी योजना का लाभ उठाएं।


          उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में इस योजना को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भी बड़े स्तर पर अनुदान दिया जाता है। उद्योग स्थापित करने वाले समूहों को प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ तक का अनुदान दिया जाता है और केंद्र सरकार द्वारा भी हरियाणा में 20-20 करोड़ रुपये की लागत के 8 प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, उनके विभाग के अलावा दूसरे विभागों के माध्यम से भी पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। समारोह के उपरांत उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।


  इस अवसर पर पूर्व विधायक रण सिंह बेनीवाल, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डा. विरेंद्र सिवाच, ओपी सिहाग, आरसी धारा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण कृष्ण कंबोज, हलका अध्यक्ष ऐलनाबाद नंदलाल बेनीवाल, राजेंद्र गनेरीवाला, सुरेंद्र बेनीवाल, हरि सिंह भारी, सतबीर कड़वासरा, अंजनी लड्ढा, ग्लोबल एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्य मांगेराम बेनीवाल, संजीव सिंवर, राजेंद्र गैरर, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, विनोद, दलीप सिंह नंबरदार, धर्मपाल सिंवर, अध्यक्ष गौसंघ खुबराम सुथार, हरि सिंह सरपंच, सुनील, संदीप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Indo Nepal International Open Taekwondo Championship 2019 held at Asansol, West Bengal

News 7 World:

Indo Nepal International Open Taekwondo Championship 2019 held at Asansol, West Bengal

Onyx Taekwondo Academy players created history by winning medals (12 Gold, 6 Silver, 1 Bronze) in the Indo Nepal International Open Taekwondo Championship 2019 held at Asansol, West Bengal from 29th to 31st December, 2019.

It was an International Event in which players from India and Nepal participated to showcase their talent.

Around 500 taekwondo players participated.

Gold Medals
Bhavik Jindal, Jigisha Sharma, Laksh Rawal, Puneet, Joya Khan. Rashmi Bhandari, Rohit Bhandari, Samrat Saini, Suhani, OhmShree, Milan, Vicky

Silver Medals
Sagar, Ravi Sharma, Bhuvnesh, Atharv, Rishav. Hargun

Bronze Medal
Deepak

Onyx Taekwondo Team won Best Team Trophy in the tournament and Joya Khan received the Best Player (Female) award.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!